इंडियन आइडल विनर पवनदीप राजन का एक्सीडेंट: अमरोहा में तेज रफ्तार कार कैंटर से टकराई, सिंगर ICU में भर्ती – Amroha News

31
इंडियन आइडल विनर पवनदीप राजन का एक्सीडेंट:  अमरोहा में तेज रफ्तार कार कैंटर से टकराई, सिंगर ICU में भर्ती – Amroha News

इंडियन आइडल विनर पवनदीप राजन का एक्सीडेंट: अमरोहा में तेज रफ्तार कार कैंटर से टकराई, सिंगर ICU में भर्ती – Amroha News

अमरोहा19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन की कार का अमरोहा में एक्सीडेंट हो गया। वह उत्तराखंड से दिल्ली जा रहे थे। घटना गजरौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर सीओ ऑफिस के सामने रात करीब ढाई बजे हुई।

हादसे में पवनदीप राजन के साथ उनका ड्राइवर राहुल सिंह बौहर और एक अन्य व्यक्ति अजय मेहरा घायल हुए हैं। तीनों उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, हादसा ड्राइवर को झपकी आने से हुआ। इसके चलते तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े कैंटर से जा टकराई।

पवनदीप को उनके परिजन नोएडा के एक निजी अस्पताल ले गए हैं। वह इस समय आईसीयू में भर्ती हैं। पवनदीप के बाएं पैर और दाहिने हाथ में चोटें आई हैं। ड्राइवर की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है।

3 तस्वीरें देखिए…

इसी MG- HECTOR कार से पवनदीप राजन उत्तराखंड से दिल्ली जा रहे थे।

कार सड़क किनारे खड़े कैंटर से जा टकराई, जिससे उसका अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया।

सिंगर पवनदीप राजन इस समय नोएडा के एक अस्पताल में ICU में भर्ती हैं।

पढ़िए, कैसे हुआ हादसा

पवनदीप राजन की MG-HECTOR कार को ड्राइवर राहुल सिंह चला रहा था। रात करीब ढाई बजे जैसे ही उनकी कार गजरौला थानाक्षेत्र में चौपला चौराहा ओवरब्रिज से नीचे उतरी, तभी हाईवे किनारे खड़े कैंटर में पीछे से जा घुसी। हादसा राहुल को झपकी आने के कारण हुआ। हादसे में सिंगर पवनदीप उनके साथी अजय मेहरा और गाड़ी चला रहा राहुल गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

गजरौला के इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से निकालकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने तीनों को मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए डिडौली में हाईवे स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया था। फिलहाल नोएडा के निजी अस्पताल में तीनों का इलाज चल रहा है।

सिंगर के लिए फिक्रमंद हुए फैंस

इंडियन आइडल विनर पवनदीप राजन के एक्सीडेंट के बाद फैंस भी उनके लिए दुआ कर रहे हैं। अस्पताल से सिंगर के वीडियोज सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं। उनके एक्सीडेंट और हॉस्पिटल में एडमिट होने की पोस्ट पर लोग उनसे जुड़ी यादें साझा कर रहे हैं।

यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इंडियन आइडल विनर पवनदीप राजन के फैंस का रिएक्शन है।

जानिए कौन हैं पवनदीप सिंगर पवनदीप सिंह 28 साल के हैं। उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के 12वें सीजन से अपने करियर की शुरुआत की थी। वो शो के विजेता रहे थे। शो में उनकी परफॉर्मेंस काफी पसंद की गई थीं। पवनदीप कई म्यूजिक वीडियोज को आवाज दे चुके हैं। उन्होंने तेरे बगैर और मंजूर दिल जैसे सिंगल्स को भी आवाज दी है।

2021 में जीता था इंडियन आइडल का खिताब

पवनदीप राजन ने पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ की ट्रॉफी साल 2021 में जीती थी। पवनदीप को ट्रॉफी के अलावा इनाम में एक लग्जरी कार और 25 लाख रुपए भी मिले थे। शो के ग्रैंड फिनाले में पवनदीप राजन की कड़ी टक्कर अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, शनमुख प्रिया, निहाल तारो और सायली कांबले से हुई थी। इस ग्रैंड फिनाले का आयोजन स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के खास मौके पर किया गया था।

अरुणिता कांजीलाल रही थीं फर्स्ट रनरअप इंडियन आइडल 12′ का ग्रैंड फिनाले 12 घंटे तक चला था। इस बार फिनाले की रेस में कंटेस्टेंट्स को अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। इंडियन आइडल के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि टॉप-5 की जगह टॉप-6 कंटेस्टेंट्स फिनाले की रेस में थे।

शो के फिनाले में अरुणिता जीत से सिर्फ एक कदम दूर फर्स्ट रनरअप रहीं। सायली कांबले सेकंड रनरअप बनीं और मोहम्मद दानिश चौथे नंबर पर रहे। पांचवें पर निहाल टोरो और शनमुख प्रिया छठे नंबर पर रहीं। ‘इंडियन आइडल’ के 12वें सीजन की शुरुआत नवंबर 2020 में हुई थी।

———————

यह खबर भी पढ़ें…

कानपुर में पति-पत्नी, 3 बेटियां जिंदा जलीं, बेटी का शव मां से चिपका मिला, 4 मंजिला बिल्डिंग में लगी थी आग

कानपुर में रविवार रात 8 बजे एक 4 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। हादसे में एक परिवार के 5 लोग जिंदा जल गए। मरने वालों में पति-पत्नी और उनकी 3 बेटियां हैं। बिल्डिंग के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर जूता-चप्पल बनाने का कारखाना था। ऊपर के 4 फ्लोर में दो भाइयों का परिवार रहता था। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News