इंटिमेट सीन, लिप-लॉक, इन 12 TV स्टार्स ने डायरेक्‍टर से कहा- No Means No, मचा था खूब बवाल!

392
इंटिमेट सीन, लिप-लॉक, इन 12 TV स्टार्स ने डायरेक्‍टर से कहा- No Means No, मचा था खूब बवाल!


इंटिमेट सीन, लिप-लॉक, इन 12 TV स्टार्स ने डायरेक्‍टर से कहा- No Means No, मचा था खूब बवाल!

टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने ऑनस्क्रीन बोल्ड और इंटिमेट सीन करने से इनकार कर दिया। कई ऐक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो स्क्रीन पर रिवीलिंग कपड़े पहनने से भी परहेज करती हैं। इन्हीं में से एक ऐक्ट्रेस हैं हिबा नवाब (Hiba Nawab)। हाल ही उन्होंने बयान दिया कि वह रिवीलिंग कपड़े इसलिए नहीं पहनतीं क्योंकि वह मुस्लिम परिवार से हैं और उनके वहां का कल्चर एकदम अलग है।

हिबा नवाब- No बिकिनी No क्लीवेज शो

शुरुआत ‘जीजाजी छत पर हैं’ की ऐक्ट्रेस हिबा नवाब से करते हैं। अभी तक ऑनस्क्रीन ट्रडिशनल किरदारों और लिबास में दिखीं हीबा नवाब ने हाल ही हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके यहां का कल्चर एकदम अलग है और इसलिए वह कभी भी न तो बिकिनी पहनेंगी और न ही क्लीवेज शो करेंगी। उन्होंने कहा, ‘मैं मुस्लिम परिवार से हूं और हमारा कल्चर एकदम अलग है। मैं अपने कल्चर का विरोध करती रही हूं पर और नहीं करना चाहती। यह मेरे साथ-साथ मेरे परिवार का भी फैसला है। अभी भी वो लोग कभी-कभी मेरे खास तरह के पहनावे पर एतराज जताते हैं पर मैं भी थोड़ा अड़ जाती हूं, लेकिन अब मैं उनकी भावनाओं को और ठेस नहीं पहुंचाना चाहती। मेरे फैमिली वाले बहुत सपॉर्टिव और समझदार हैं, पर मैं बिकिनी नहीं पहनना चाहती है और क्लीवेज शो तो बिल्कुल नहीं। यह मेरा फैसला है।’

जन्नत जुबैर- No इंटिमेट सीन

-no-

पॉप्युलर टीवी स्टार और टिकटॉकर रहीं जन्नत जुबैर भी ऑनस्क्रीन बोल्ड और इंटिमेट सीन करने से परहेज करत हैं। टीवी शो ‘फुलवा’ और ‘तू आशिकी’ का हिस्सा रहीं जन्नत जुबैर ने को-स्टार रित्विक अरोड़ा के साथ एक इंटिमेट किसिंग सीन करने से इनकार कर दिया था। यह शो ‘तू आशिकी’ की बात है। जन्नत के इनकार किए जाने के बाद खूब विवाद हुआ था। ऐक्ट्रेस के शो से रिप्लेस किए जाने की खबरें आने लगीं। बताया जाता है कि जब जन्नत जुबैर के पैरंट्स को पता चला कि उनकी बेटी पर ऑनस्क्रीन किस के लिए मेकर्स ने दबाव डाला है तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताई और शो मेकर्स को खूब फटकार भी लगाई थी।

कृतिका सेंगर- इंटिमेट सीन से इनकार

कृतिका सेंगर भी टीवी इंडस्ट्री की उन ऐक्ट्रेसेस में शामिल हैं जिन्होंने परदे पर किस या इंटिमेट सीन करने से इनकार कर चुकी हैं। कृतिका सेंगर ने पॉप्युलर टीवी शो ‘कसम तेरे प्यार की’ में को-स्टार शरद मल्होत्रा के साथ एक इंटिमेट सीन करने से इनकार कर दिया था। यह एक सुहागरात का सीन था। कृतिका ने साफ कह दिया था कि वह स्क्रिप्ट की डिमांड के बावजूद वह सीन नहीं करेंगी। एकता कपूर ने भी कृतिका की मांग को समझा और फिर उस शॉट के लिए मेकर्स ने कृतिका सेंगर की बॉडी डबल को यूज किया। मेकर्स ने तब कृतिका सेंगर के क्लोज-अप शॉट्स लिए और बैक शॉट्स के लिए कृतिका की बॉडी डबल का इस्तेमाल किया।

श्वेता भट्टाचार्य- सुहागरात के सीन को ना

टीवो शो ‘जय कन्हैया लाल की’ में नजर आईं ऐक्ट्रेस श्वेता भट्टाचार्य ने भी शो में इंटिमेट सीन करने से मना कर दिया था। मेकर्स श्वेता और लीड ऐक्टर विशाल वशिष्ठ के बीच सुहागरात का सीन प्लान कर रहे थे, पर श्वेता ने साफ शब्दों में मना कर दिया। बाद में मेकर्स को सीन में बदलाव करना पड़ा। बताया जाता है कि श्वेता भट्टाचार्य के कॉन्ट्रैक्ट में साफ लिखा था कि वह शो में न तो छोटे कपड़े पहनेंगी और न ही किसी तरह का कोई इंटिमेट सीन ही करेंगी।

मिताली नाग- बिकिनी और इंटिमेट सीन को ना

‘अफसर बिटिया’ फेम मिताली नाग को भी ऑनस्क्रीन इंटिमेट सीन करने और बिकिनी पहनने से परहेज है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह ऑनस्क्रीन कभी भी बिकिनी नहीं पहनेंगी क्योंकि सेंशुअलिटी और सेक्शुअलिटी आपके द्वारा पहने गए कपड़ों से नहीं बल्कि पर्सनैलिटी से झलकती है।

इकबाल खान

कई पॉप्युलर टीवी शोज का हिस्सा रहे ऐक्टर इकबाल खान ने एकाध शोज में इंटिमेट सीन किए थे, लेकिन आज वह उन्हें लेकर खुद ही शर्मसार महसूस करते हैं। हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में इकबाल खान ने कहा था, ‘मैंने पहले कई बोल्ड रोल्स किए हैं, लेकिन जब एक इंटिमेट सीन कुछ सेकंड से आगे बढ़ जाता है तो बहुत घटिया दिखता है। मैंने जो प्रॉजेक्ट किया वह मेरी गलती थी और अब मैं उसका नाम भी नहीं लेना चाहता। कुछ सीन्स तो ठीक हैं पर मैं ऐसा कोई प्रॉजेक्ट नहीं करूंगा जो पूरी तरह से इंटिमेट सीन्स पर आधारित हो।’

माही विज- खफा होकर हटवाया था रोमांटिक सीन

पॉप्युलर ऐक्ट्रेस माही विज भी ऑनस्क्रीन इंटिमेसी से दूर रहती हैं। हिट सीरियल ‘बालिका वधू’ में उनके और रुसलान मुमताल के किरदार के बीच एक रोमांटिक सीन फिल्माया जाना था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, माही विज उस सीन को लेकर खफा हो गई थीं और उन्होंने उसे हटवा दिया था।

रजनीश दुग्गल- ​ना किस ना कोई लवमेकिंग सीन

ऐक्टर रजनीश दुग्गल ने भी ऑनस्क्रीन किसी तरह का किस, बोल्ड या इंटिमेट सीन करने से मना कर दिया था। टीवी शो ‘आरंभ’ के दौरान उन्होंने एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, जिसके मुताबिक वह स्क्रीन पर न तो किसिंग सीन करेंगे और न ही लवमेकिंग सीन।

पंखुड़ी अवस्थी

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का हिस्सा रहीं ऐक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने सिर्फ इस कारण एक वेब सीरीज का ऑफर ठुकरा दिया था क्योंकि उसमें ढेर सारे बोल्ड और इंटिमेट सीन थे।

प्राची देसाई- ठुकरा दिया था लिप-लॉक सीन

टीवी शो ‘कसम से’ में नजर आईं ऐक्ट्रेस प्राची देसाई को शो में को-स्टार राम कपूर के साथ लिप-लॉक सीन करना था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इसका खुलासा एकता ने 2019 में अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में किया था। तब एकता कपूर ने शैडो और लाइट्स की मदद से वह लिप-लॉक सीन शूट किया जो बहुत चर्चित रहा था।

सोनारिका भदौरिया- लिप-लॉक से इनकार

टीवी शो ‘पृथ्वी वल्लभ’ में ऐक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया और आशीष शर्मा के बीच एक लिप-लॉक सीन रखा गया, पर सोनारिका ने किस करने से इनकार कर दिया।

विवियन डीसेना

‘प्यार की ये एक कहानी’, ‘मधुबाला-एक इश्क एक जुनून’ और ‘शक्ति-अस्तित्व के अहसास की’ जैसे टीवी शोज का हिस्सा रहे ऐक्टर विवियन डीसेना भी ऑनस्क्रीन इंटिमेट या किसिंग सीन्स के बिल्कुल खिलाफ हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह स्क्रीन पर अपने को-स्टार्स को किस करने में बिल्कुल भी सहज महसूस नहीं करते।



Source link