इंजेक्शन, करंट फिर पिटाई… 12 साल की बच्ची को दी गई रोंगटे खड़े कर देने वाली यातनाएं, कर्ज चुकाने के लिए किया था अपहरण

126
इंजेक्शन, करंट फिर पिटाई… 12 साल की बच्ची को दी गई रोंगटे खड़े कर देने वाली यातनाएं, कर्ज चुकाने के लिए किया था अपहरण

इंजेक्शन, करंट फिर पिटाई… 12 साल की बच्ची को दी गई रोंगटे खड़े कर देने वाली यातनाएं, कर्ज चुकाने के लिए किया था अपहरण

भोपाल : राजधानी भोपाल के बैरसिया इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 12 वर्षीय नाबालिग को उसके पड़ोस में रहने वाले बदमाश (bhopal police found kidnapped girl) ने अपहरण कर बेचने की कोशिश की है। साथ ही नाबालिग के साथ बेरहमी से मारपीट की और उसे इलेक्ट्रिक शॉक दिया है। आरोपियों ने ये सब कर्ज चुकाने के लिए किया है। वहीं, नाबालिग के साथ मुख्य आरोपी नर्मदा प्रसाद जाटव (21)और ममेरे भाई राजकुमार जाटव (19) ने मारपीट की है।


पीड़ित बच्चा के अनुसार उसके करंट लगाया गया है। साथ ही उसके शरीर में कई जगह पर फ्रैक्चर हैं। पुलिस की मुस्तैदी की वजह से जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया है। भोपाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बुधवार की शाम करीब 6 बजे का है, जब नाबालिग के पिता थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। साथ ही नाबालिग की तलाश की जाने लगी।

Morena Viral Video : मुरैना में दबंगों की दबंगई, नाबालिग के गर्दन पर पैर रखकर लाठी-डंडों से पीटा
सीसीटीवी वीडियो को देखा गया। साथ ही परिजनों से स्कूल आने-जाने की टाइमिंग और रूटीन के बारे में पूछताछ की गई है। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि नाबालिग स्कूल से दोपहर में घर आई थी और उसकी मां उस दौरान टेलर के घर गई हुई थी। नाबालिग को जब यह पता चला कि उसकी मां टेलर के घर गई तो वह भी टेलर के घर जाने के लिए निकली। जैसे ही नाबालिग आरोपी नर्मदा प्रसाद जाटव के घर के सामने से गुजर रही थी। उसी दौरान आरोपी ने नाबालिग का हाथ खींचकर घर में ले गया।

इंदौर में पिता ने अपनी नाबालिग बेटी से किया रेप, गल्फ कंट्री में करता है काम
बेहोशकर बोरे में बांध दिया
इसके बाद आरोपी ने नाबालिग को बोरे में बंद कर बांध दिया। अपने मामा के भाई राजकुमार जाटव को बुला लिया। दोनों बोरे में बांधकर बेहोशी हालत में दूसरे आरोपी को घर ले गए। इसके बाद मारपीट की और नाबालिग को करंट लगाया। इसके निशान नाबालिग के शरीर पर हैं और कई जगह पर नाबालिग को फ्रैक्चर हुआ है।

Indore News : फिर ममता शर्मसार, रेप पीड़‍िता नाबालिग ने अपने दो माह के बच्‍चे को उतारा मौत के घाट
नाबालिग के पिता घर लौटे तो उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की है। सब जगह पूछा लेकिन नाबालिग नहीं मिली। उसके बाद करीब शाम 6 बजे थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत टीम गठित की और जांच शुरू कर दी। बैरसिया क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले और रात में कड़ी मशक्कत के बाद मुख्य आरोपी नर्मदा प्रसाद को गिरफ्तार किया।

Bhopal Crime News : बेटी पर कर रहा था गलत कमेंट, माता-पिता ने नाबालिग के साथ मिलकर पड़ोसी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
उसने पूछताछ में उसके ममेरे भाई के बारे में बताया। करीब गुरुवार की सुबह 5 बजे नाबालिग को दस्तयाब किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने गिरफ्तार होने के बाद बताया कि उनके ऊपर कर्जा था। वह नाबालिग को बेचकर अपना कर्जा पूरा करना चाहते थे। वहीं, आरोपी और फरियादी पक्ष में किसी भी तरह का आपसी विवाद नहीं है।

Sagar News: दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग आदिवासी युवती का बीजेपी नेत्री के क्लीनिक में हुआ अबॉर्शन, मौत के बाद हुआ खुलासा
थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग की स्थिति देख उनके रौंगटे खड़े हो गए। जीवन में इस तरह का उन्होंने कोई भी केस नहीं देखा। उन्होंने बताया कि पुलिस की मुस्तैदी न होती तो यह नाबालिग को जान से मार भी सकते थे। फिलहाल नाबालिग का अस्पताल में इलाज जारी है और फास्टट्रैक कोर्ट में जल्द से जल्द अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी। नाबालिग की माता गृहणी है और पिता मजदूरी का काम करते हैं। वहीं, आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और घटना का जायजा ले रहे हैं।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News