आलू व्यापारी की झूठी लूट की साजिश का खुलासा: प्रेम संबंधों में दिए 35 हजार रुपए को बताया लूट, पुलिस ने की कार्रवाई – Mainpuri News h3>
मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र में एक आलू व्यापारी द्वारा रची गई झूठी लूट की साजिश का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। सीतापुर के कस्बा तंबूर मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी शहाबुद्दीन ने दावा किया था कि दो लोगों ने उसे बंधक बनाकर 15 हजार रुपए लूटे और फिरौती क
.
पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि शहाबुद्दीन ने एक महिला से प्रेम संबंधों के चलते यह पैसा दिया था। दरअसल, मंडी में कर्जदारों से बचने के लिए उसने यह साजिश रची थी। जब थाने में सभी पक्षों को आमने-सामने बिठाया गया, तो व्यापारी का झूठ सामने आ गया।
बेवर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह की जांच में सामने आया कि जिस महिला के खाते में रुपए डाले गए, उससे व्यापारी के पारिवारिक संबंध थे और वह अक्सर उसके यहां आया-जाया करता था। व्यापारी रिंकू ने खुलासा किया कि शहाबुद्दीन पर पहले से ही 60 हजार रुपए बकाया थे। जब रिंकू ने नए भेजे गए 20 हजार रुपयों का तगादा किया, तो शहाबुद्दीन ने लूट की झूठी कहानी गढ़ दी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आलू व्यापारी शहाबुद्दीन का शांति भंग में चालान कर दिया है। इस घटना ने क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बन गई है। स्थानीय लोगों में इस झूठी लूट की साजिश को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं।
थाना प्रभारी ने झूठी लूट की घटना की खोली सच्चाई
थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना को लेकर बेवर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह एक्टिव मोड़ में आ गए जिन्होंने लूट की घटना का जल्द खुलासा करने का दावा कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल में पुलिस द्वारा बताया गया कि व्यापारी ने लूट की झूठी सूचना दी थी व्यापारी ने जिस महिला के कहने पर रुपए खाते में डलवाए थे। उस महिला को भी जांच में सहयोग करने के लिए थाने लाया गया जानकारी पर पता चला कि व्यापारी के उसके परिवार से संबंध है व्यापारी उसके यहां अक्सर आया जाया करता था।
इधर फोन पर करने वाले व्यापारी रिंकू ने रुपए को लेकर शहाबुद्दीन से तगादा कर दिया। व्यापारी रिंकू के अनुसार शहाबुद्दीन पर पिछले 60 हजार बकाया है। साबुद्दीन ने दोबारा फिर से 20 हजार फोन पे से डलवा लिए जिसका उसने तगादा कर दिया तो व्यापारी शहाबुद्दीन ने लूटी झूठ की घटना की साजिश रच डाली।
हालांकि व्यापारी के साथ थाने आए व्यापारी भी उसकी करतूत की जानकारी पाकर एक-एक करते हुए थाने से खिसक गए। पुलिस में आलू व्यापारी शहाबुद्दीन का शांति भंग में चालान कर दिया है। खबर लिखे जाने तक व्यापारी को लेकर क्षेत्र में चर्चाएं होती रही।