आरोपी घर आकर धमका रहे, पुलिस थाने से भगा देती है, गैंगरेप के बाद डर से स्कूल जाना छोड़ चुकी 12वीं की छात्रा का दर्द

174
आरोपी घर आकर धमका रहे, पुलिस थाने से भगा देती है, गैंगरेप के बाद डर से स्कूल जाना छोड़ चुकी 12वीं की छात्रा का दर्द

आरोपी घर आकर धमका रहे, पुलिस थाने से भगा देती है, गैंगरेप के बाद डर से स्कूल जाना छोड़ चुकी 12वीं की छात्रा का दर्द

एनबीटी न्यूज, पलवल : 12वीं की दलित छात्रा के अपहरण और गैंगरेप के मामले में केस वापस लेने पर आरोपी अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। वारदात को सप्ताहभर होने को है, लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पीड़िता का दर्द है कि दरिंदगी के बाद उसका स्कूल जाना छूट गया है। वह घर में कैद होकर रह गई है, लेकिन आरोपी खुले में घूम रहे हैं। आरोपी घर आकर धमका रहे हैं। पुलिस उन्हें फरार बता रही है, जबकि पीड़ित परिवार ने कहा है कि आरोपियों के घर दबिश ही नहीं दी गई है। आरोप है कि न्याय की मांग करने थाने गए तो पुलिस ने धमकाकर भगा दिया।

बाइक सवार तीन युवकों ने छात्रा का किया था अपहरण
गदपुरी थाना एरिया में 12 मई की सुबह घर से स्कूल जाते समय बाइक सवार तीन युवकों ने छात्रा का अपहरण कर लिया था। शोर मचाने से रोकने के लिए छात्रा के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और खेतों की तरफ सुनसान जगह पर ले गए। तीनों युवकों ने छात्रा के साथ रेप किया और विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। रेप के बाद छात्रा को रास्ते में छोड़कर फरार हो गए। मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि होने पर पुलिस ने अपहरण और गैंगरेप का केस दर्ज किया।

12वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप, फरीदाबाद से आई मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर
दिव्यांग पिता बोले, हमें न्याय मिले
छात्रा के पिता दिव्यांग और आर्थिक तौर पर कमजोर हैं। उन्होंने सोचा था कि बेटी को खूब पढ़ाएंगे-लिखाएंगे, लेकिन वारदात के बाद से वह भी सहमे हुए हैं। वह कहते हैं कि हमें न्याय मिलना चाहिए। परिजनों ने कहा कि आरोपियों के परिजन रोजाना फैसला करने के लिए घर आकर धमकी देते हैं। डीएसपी सतेंद्र कुमार ने कहा है कि धमकी देने और फैसला का दबाव बनाने के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पीड़ित परिवार पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को महिला पुलिस थाना गए थे। पुलिस ने केस को झूठा बताते हुए थाने से धमकाकर भगा दिया। आरोपी अजय और मनीष गांव में खुले घूम रहे हैं।
Faridabad Crime: कलयुगी बेटे की करतूत, मां-बाप को बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंसा, फिर कैंची से वार कर ले ली जान
कोई परेशान करे तो यहां करें शिकायत
छात्राओं को स्कूल-कॉलेज जाने के दौरान या किसी अन्य जगह पर कोई युवक परेशान करे तो शिकायत की जा सकती है। यौन शोषण या अन्य महिला विरुद्ध अपराध की शिकायत स्पेशल विमन हेल्पलाइन नंबर 1091 पर की जा सकती है। इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 100 व 112 पर भी कॉल कर शिकायत कर सकते हैं।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News