आरा से महाकुंभ के लिए 55 बस रवाना: निशुल्क सेवा में 3500 श्रद्धालु शामिल, BJP नेता समेत अन्य लोगों ने अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित – Bhojpur News

0
आरा से महाकुंभ के लिए 55 बस रवाना:  निशुल्क सेवा में 3500 श्रद्धालु शामिल, BJP नेता समेत अन्य लोगों ने अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित – Bhojpur News

आरा से महाकुंभ के लिए 55 बस रवाना: निशुल्क सेवा में 3500 श्रद्धालु शामिल, BJP नेता समेत अन्य लोगों ने अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित – Bhojpur News

महावीरी झंडा दिखाकर बसों को MLC जीवन कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू सिंह बबुआन ने किया रवाना।

विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम प्रयागराज महाकुंभ में भाग लेने स्थानीय हनुमान मंदिर परिसर आरा से 2500 धर्मावलंबियों का जत्था भाजपा नेता गुड्डू सिंह बबुआन के नेतृत्व में 55 बसों से रवाना हुआ। इस मौके पर सभी धर्मावलंबियों ने हनुमान मंदिर में जाकर भग

.

जिसके बाद सभी तीर्थयात्रियों ने देवी देवताओं और जय श्रीराम का जयघोष भी किया। वहीं, लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी का जयकारा भी किया। सभी अतिथियों को भाजपा नेता गुड्डू सिंह बबुआन ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सभी यात्रियो के लिए नाश्ता, पानी का भी प्रबंध किया गया है। वहां जीयर स्वामी जी महाराज के आश्रम में रहने और भोजन का प्रबंध किया गया है।

इस मौके पर एमएलसी जीवन कुमार, डॉ पी सिंह, डॉ आंनद भूषण, पुष्पा कुशवाहा, मालती देवी, सन्तोष पांडेय, जितेंद्र शुक्ला, शम्भू चैरसिया,उमेश सिंह ,रीना सिंह,शशि कुशवाहा,आरएसएस के यशवन्त नारायण, मंदिर के पुजारी सुमन बाबा, अभय विश्वास भट्ट, संजय राय, बबलू सिंह ग्रैंड, नवीन प्रकाश ने बस को झंडी दिखाकर रवाना किया।

आरा विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों से रवाना हुए श्रद्धालु।

3500 से अधिक लोग आरा से महाकुंभ गए

एमएलसी जीवन कुमार ने सभी धर्मावलंबियों को महाकुंभ में जाने के लिए सुखद यात्रा की कामना करते हुए आरावासियों के मंगलमय जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि यह साहसी और धार्मिक कार्य जो यहां हो रहा इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।

विश्व के 80 हिंदू देश के अलावा अन्य 150 देश यह लोग प्रयागराज पहुंच कर महास्नान कर रहे हैं। 144 साल के बाद महाकुंभ का संयोग बना है, उसमें आरा के करीब 3500 से ज्यादा लोग जा रहे है। इससे बड़ी खुशी की बात कुछ नहीं हो सकती है। गुड्डू सिंह बबुआन के नेतृत्व में कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया जा रहा है।

55 बसों को रमना मैदान से किया गया रवाना।

महाकुंभ के लिए 55 बसों को रवाना किया

सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू सिंह बबुआन ने बताया कि आरा विधानसभा के महुली,मझौआ,चौमुखा,तेतरिया, पिरौटा, समेत दर्जनों गांवों के श्रद्धालुओं को उनके गांव से बस से आरा रमना महावीर मंदिर लाया गया जहां से हनुमान जी का दर्शन कराने के बाद करीब 55 बसों को रवाना किया गया है।

सभी बसों में रात्रि भोजन,पानी के साथ श्रद्धालुओं की देखरेख के लिए एक सेवक भी साथ में दिए गए है ताकि सभी लोगों का अच्छे से ख्याल रख सके। सर्जन डॉ पी सिंह एवं डॉ आनन्द भूषण ने कहा कि महाकुंभ में संगम स्नान का अलग ही महत्व है। देश विदेश से लोग महाकुंभ में भाग लेने प्रयागराज जाते है। हमलोगों का सौभाग्य है कि आरा से भी इसमें सबकी सहभागिता है।

धार्मिक और सामाजिक कार्यों में हमेशा रहते हैं आगे

वहीं, पूर्व डिप्टी मेयर द्वय पुष्पा कुशवाहा और मालती देवी, पूर्व पार्षद शशि कुशवाहा और जितेंद्र शुक्ला, पार्षद प्रतिनिधि सन्तोष पांडेय , शम्भू चैरसिया , वार्ड पार्षद मंटू सिंह ने कहा कि ये लोग हमेशा से धार्मिक और सामाजिक कार्यों में रहते है। उसी के मद्देनजर इस प्रकार के कार्यक्रम किये जा रहे है।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ में भेजने का जो कार्य हो रहा ऐसा पुनीत कार्य करने वालों को पुण्य मिलता है । इस मौके पर हनुमान मंदिर के महंत सुमन बाबा, अजित सिंह, के के बाबा, राजू सिपाही, साहिल, समर, सम्मी जी सहित कई सामाजिक एवं धार्मिक लोग उपस्थित थे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News