आरा से बक्सर तक सड़क पर मौत का तांडव, 2 लोगों की दर्दनाक मौत और 6 से ज्यादा जख्मी h3>
Bihar News : बिहार के बक्सर और आरा जिले में बुधवार को सड़क पर मौत ने तांडव किया। एक बड़े हादसों में दो सरकारी टीचरों की मौत हो गई तो वहीं दूसरे हादसे में आधे दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। इनमें से तीन की हालत नाजुक है।
आरा/बक्सर: आरा-अरवल-मुख्य मार्ग पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव के समीप बुधवार की सुबह बेलगाम ट्रैक्टर ने ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार दो शिक्षकों को रौंद दिया। हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना की सूचना मिलते ही उदवंतनगर थाना इंचार्ज शशि भूषण प्रसाद, एएसआई वाहिद अली दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल ले आये। दोनों शिक्षकों की मौत की खबर फैलते ही शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। देखते ही देखते सैकड़ों संख्या में लोग आरा सदर अस्पताल में इकट्ठे हो गए।
हादसे के बाद टीचरों के घर में कोहराम सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन भी आरा सदर अस्पताल पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतकों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव निवासी कामेश्वर प्रसाद के 37 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार है। जबकि दूसरे मृतक मूल रूप से संदेश थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी स्व.राम मोहन सिंह के 45 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार उर्फ दिवाकर हैं। वह वर्तमान में करीब 20 वर्षो से नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मोहल्ले में अपना मकान बनाकर रहते थे। दोनों मृतक सरकारी शिक्षक होने साथ दोस्त भी थे और बुधवार को वो अगिआवं प्रखंड के पवना हाई स्कूल में पढ़ाने जा रहे थे। इसी दरमियान दक्षिण एकौना गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया।
Madhubani News : बिहार में युवक को डसने के बाद ओझा ने नाग को बुलाया… फिर क्या हुआ देख लीजिए
विधायक भी पहुंचे अस्पताल घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ ज्योति नाथ सहदेव, अगिआवं प्रखंड के विधायक मनोज मंजिल, माले नेता गोपाल प्रसाद सहित कई लोग आरा सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मृतक शिक्षक राकेश दिवाकर जिले के चर्चित चित्रकार भी थे और रंगमंच से जुड़े हुए थे। वो जिले की हर सांस्कृतिक गतिविधि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। पटना में मुखिया पति से रंगदारी की मांग, घर पर चढ़कर की फायरिंग, 5 लाख दो नहीं तो… बक्सर में ट्रक और ऑटो की भयानक टक्कर वहीं दूसरा हादसा बक्सर जिले में हुआ जहां नेशनल हाईवे 84 पर ट्रक और ऑटो रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसमें तीन की हालत काफी नाजुक है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेजा गया। हादसा तब हुआ जब नया भोजपुर ओपी प्रताप सागर के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने सीधे ऑटो में टक्कर मार दी जिसमें गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : two accidents claimed two teachers lives in ara and buxar more than six injured Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews