आरा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन: फ्री में जांच और इलाज के अलावा दवा वितरण, 250 लोगों ने उठाया लाभ – Bhojpur News

4
आरा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन:  फ्री में जांच और इलाज के अलावा दवा वितरण, 250 लोगों ने उठाया लाभ – Bhojpur News

आरा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन: फ्री में जांच और इलाज के अलावा दवा वितरण, 250 लोगों ने उठाया लाभ – Bhojpur News

जीरोमाइल स्थित शिवकृति हॉस्पिटल के तरफ से किया आयोजन।

आरा शहर के जीरोमाइल के समीप गुरुवार को शिवकृति हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अलग-अलग गांव से लोगों का स्वास्थ्य जांच हुआ। वही बीपी,शुगर फीवर के साथ महिलाओं से संबंधित रोगों का जांच हुआ।

.

इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में स्पेशलिस्ट न्यूरोफिजिशियन,शिशु रोग,महिला रोग,जेनरल फिजिशियन,दंत रोग चिकित्सक समेत जांच स्पेशलिस्ट उपस्थित थे । वही निशुल्क जांच शिविर में गांव के कई बुजुर्ग और महिलाओं ने अपना जांच करवाया। इस शिविर में करीब 250 लोगों का जांच और इलाज किया गया।

250 से ज्यादा लोगों का किया गया निशुल्क जांच।

फ्री में जांच और इलाज के अलावा दवा वितरण

इस जांच से गांव के लोगों ने सराहनीय कार्य बताया। ग्रामीणों ने कहा कि बी.पी, शुगर समेत अन्य बीमारियों की जांच एवं इलाज के लिए मनमानी पैसे वसूले जाते है। यहां निशुल्क जांच से काफी राहत मिली है। उनका कहना है कि अगर गांव में टाइम तू टाइम स्वास्थ्य जांच सिविल लगता रहे तो गरीबों को काफी मदद मिलेगी।

शिवकृति हॉस्पिटल के संस्थापक मनोज कुमार झमन ने बताया कि आज इस स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ो लोगों का मुफ्त में जांच और इलाज किया गया। इस शिविर में मरीज के जरूरत के अनुसार उनका चेकअप के साथ फ्री में इलाज करने के बाद दवा वितरण किया गया।

गांव के ग्रामीणों ने निशुल्क शिविर का लिया लाभ।

पैसे की कमी रहने वालों के इलाज की पहली प्राथमिकता

हर साल के मुताबिक इस साल भी खासकर गरीब परिवारों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। पूरे साल हर शुक्रवार को हमारे हॉस्पिटल में ओपीडी की सुविधा फ्री में दी जाती है। हमारे हॉस्पिटल का मुख्य मकसद हर परिवारों के लिए खड़ा होना है।

हमारी पहली प्राथमिकता होती है कि इस अस्पताल में कोई भी मरीज आए उनका इलाज पहले हो और अगर पैसे की कमी होती है तो उन्हें मुफ्त में दवा भी दी जाती है। वहीं महिला रोग चिकित्सक डॉ वंदना शहर ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल के चौथी वर्षगांठ पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इस सिविल में अलग-अलग विभाग के सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद थे।

जितने भी मरीज इस शिविर में आए हैं उनका निशुल्क जांच एवं इलाज किया गया है। इस शिविर में महिलाओं के लिए अलग से स्पेशल सुविधा दीगई थी। इस गर्मी में ज्यादातर ब्लड प्रेशर, हार्ट से संबंधित, दम फूलना जैसे गंभीर बीमारियों के मरीज हमारे पास आए हैं।

शिविर में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मरीज के आवश्यकता के अनुसार रेफर किया गया। खासकर इस गर्मी में गर्भवती महिलाओं को अधिक पानी पीने की जरूरत है, प्रॉपर बैलेंस डाइट लेने की आवश्यकता है। शरीर को कॉटन के कपड़े से ढक कर धूप में निकलना है।

इस शिविर में न्यूरोफिजिशियन डॉ सतेंद्र कुमार,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार,महिला रोग चिकित्सक डॉ वंदना शेखर, जनरल फिजिशियन डॉक्टर शशी कुमार एवं डॉ विवेक कुमार सिंह और दंत रोग चिकित्सक डॉ स्नेह प्रिया शामिल थी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News