आरबीआई की नई सुविधा, क्रेडिट कार्ड-डेबिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव, देरी पर उपभोक्ता को मिलेंगे 500 रुपए | RBI New Facility Credit Cards Debit Cards Related Rules Changes Fine | Patrika News

118
आरबीआई की नई सुविधा, क्रेडिट कार्ड-डेबिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव, देरी पर उपभोक्ता को मिलेंगे 500 रुपए | RBI New Facility Credit Cards Debit Cards Related Rules Changes Fine | Patrika News

आरबीआई की नई सुविधा, क्रेडिट कार्ड-डेबिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव, देरी पर उपभोक्ता को मिलेंगे 500 रुपए | RBI New Facility Credit Cards Debit Cards Related Rules Changes Fine | Patrika News

Credit – Debit Cards RBI New Facility क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के नियमों में एक बड़ा बदलाव किया गया है। यूपी बैंक उपभोक्ता हो जाएं अलर्ट। आरबीआई ने यूपी सहित पूरे देश में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड जारी करने वाली संस्थाओं के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। क्रेडिट कार्ड के लिए बनाई गई नई गाइडलाइन 1 जुलाई से लागू होंगे। यह नई गाइडलाइन ग्राहकों के लिए बेहद राहत भरे हैं। जानें की नए नियम क्या है।

लखनऊ

Updated: April 25, 2022 12:52:25 pm

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के नियमों में एक बड़ा बदलाव किया गया है। यूपी बैंक उपभोक्ता और क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड प्रयोग करने वाले बैंक ग्राहक अलर्ट हो जाएं। आरबीआई ने नए निर्देश में कहा है कि, अगर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड जारी करने वाली संस्था कार्ड बंद करने के ग्राहके के अनुरोध को स्वीकार करने में देरी करता है तो इस देरी के लिए संस्था को जुर्माना देना होगा। वो भी 500 रुपए रोजाना। अगर कम्पनी जितना देरी करेगी उसे हर दिन के हिसाब से 500 रुपए जुर्माना अदा करना होगा। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के लिए बनाए गए आरबीआई के नए नियम एक जुलाई से लागू होंगे।

RBI new facility : आरबीआई की नई सुविधा, क्रेडिट कार्ड—डेबिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव, देरी पर देना होगा 500 रुपए जुर्माना

बैंक ग्राहक संग बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानी भारतीय रिजर्व बैंक ने क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जारी करने और इनको ऑपरेट करने के नियमों में कुछ बदलाव किया है। इन नए नियमों को पेमेंट बैंक, राज्यों के सहकारी बैंक और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों को छोड़कर देश में चल रहे सभी बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्‍तीय संस्‍थानों को मानना अनिवार्य होगा। आरबीआई के नए नियमों के तहत अब क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड इश्‍यू करने वाले बैंक ग्राहकों के साथ मनमानी नहीं कर सकेंगे। इन नियमों में ग्राहकों को थोड़ी राहत मिलने वाली है।

यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में एक बड़ा बैंक बंद, जमाकर्ता परेशान कैसे मिलेगा जमा धन

500 रुपए रोजाना देना होगा जुर्माना आरबीआई के नए नियमों के तहत अगर ग्राहक, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जारी करने वाली संस्था से अगर यह अनुरोध करे कि, कार्ड बंद कर दिया जाए तो इसमें देरी करने पर संस्था को जुर्माना भरना पड़ेगा। अगर कार्डधारक सभी बकायों का पेमेंट कर कार्ड को बंद करने के लिए कहता है तो उस संस्था को 7 दिन के अंदर कार्ड बंद करना होगा। ऐसा नहीं करने पर जुर्माना देना होगा। अकाउंट क्लोज करने के दिन तक 500 रुपए रोजाना जुर्माना देना होगा।

यह भी पढ़ें

रिजर्व बैंक की नई सुविधा, बिना कार्ड एटीएम से निकलें पैसा, जानें तरीका और फायदे

ईमेल या एसएमएस दें जानकारी कार्ड बंद करने की जानकारी डाक या कूरियर से नहीं तुरंत ईमेल या एसएमएस के जरिये देनी होगी। क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली संस्था को अपनी वेबसाइट पर हेल्पलाइन नंबर, ई-मेल आईडी, आईवीआर, वेबसाइट पर ठीक से लिखना होगा।

यह भी पढ़ें

Bank Timing Change : बैंकों के खुलने का समय आज से बदला, नई टाइमिंग जानें

एक साल यूज न होने पर बंद होगा क्रेडिट कार्ड आरबीआई के अनुसार, अगर क्रेडिट कार्ड जारी होने की तारीख से करीब एक साल से ज्यादा समय तक प्रयोग नहीं किया जाता है तो बैंक या संस्था कार्डहोल्डर को सूचना देकर इसे बंद कर सकती है। अगर इसके बाद भी 30 दिन तक कार्डहोल्डर कोई जवाब नहीं देता तो बैंक उस कार्ड को बंद कर सकेगा। अगर क्रेडिट कार्ड बंद होने के बाद भी क्रेडिट कार्ड होल्डर के कार्ड में कोई बैलेंस है तो उसे बैंक अकाउंट को ट्रांसफर करना होगा।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News