आरपी सिंह बोले- श्रेयस शानदार कप्तान: गलतियां बहुत कम करते हैं; मुंबई के पास सीजन की बेस्ट बॉलिंग यूनिट

5
आरपी सिंह बोले- श्रेयस शानदार कप्तान:  गलतियां बहुत कम करते हैं; मुंबई के पास सीजन की बेस्ट बॉलिंग यूनिट

आरपी सिंह बोले- श्रेयस शानदार कप्तान: गलतियां बहुत कम करते हैं; मुंबई के पास सीजन की बेस्ट बॉलिंग यूनिट

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिहं ने कहा कि श्रेयस अय्यर शानदार कप्तान हैं। वे बेसिक गलतियां बहुत कम करते हैं। IPL-2025 में बेस्ट बॉलिंग यूनिट पर बोले- मुंबई के पास सीजन में बेस्ट बॉलिंग अटैक है। जियोस्टार एक्सपर्ट आरपी सिहं ने शनिवार को ‘रिवेंज वीक’ के दौरान मीडिया से बातचीत में वेंकटेश अय्यर के परफॉर्मेंस पर भी बात की।

पैनिक नहीं करते हैं दैनिक NEWS4SOCIALके सवाल पर आरपी ने कहा, श्रेयस अय्यर शानदार कप्तान हैं। उन्होंने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स को चैपिंयन बनाकर इसे साबित भी किया हैं। श्रेयस के पास खुद का दिमाग है, जिसे वे काफी अच्छे से इस्तेमाल करते हैं। पैनिक नहीं करते हैं, बेसिक गलतियां बहुत कम करते हैं।

श्रेयस की कप्तानी में इस सीजन पंजाब 8 में से 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है।

मुंबई और पंजाब की बॉलिंग यूनिट शानदार मुझे लगता है मुंबई इंडियंस के पास इस सीजन बेस्ट बॉलिंग यूनिट है। टीम के पास ट्रेंड बॉलिंग है। ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर के पास अच्छा IPL अनुभव है। जसप्रीत बुमराह की वापसी हो चुकी है, पूरी तरह तो नहीं लेकिन 85% फिट हैं। हार्दिक जो इस साल भी बहुत अच्छा खेल रहे हैं और फिर मिचेल सैंटनर हैं। तो, इस लिहाज से मुंबई इंडियंस की बॉलिंग बहुत अच्छी है। दूसरे नंबर पर पंजाब है, जिसके पास पेस और स्पिन बॉलिंग का अच्छा मिश्रण है।

वेंकटेश के दिमाग में प्राइस टैग चल रहा है कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर IPL 2025 में लगातार फेल हो रहे हैं। आरपी सिंह ने कहा, हो सकता है कि जिस रकम में उन्हें खरीदा गया है, वह उनके दिमाग में चल रही हो। शायद वह सोच रहा हो कि मुझे इतनी बड़ी रकम में खरीदा गया है, मुझे अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए और अपनी टीम को खिताब तक ले जाना चाहिए। यह अति-अपेक्षा शायद दबाव पैदा कर रही हो।

KKR ने वेंकटेश को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। वे टीम के उपकप्तान हैं, लेकिन 8 मैचों में सिर्फ 135 रन बना सके हैं। उनका औसत 22.5 का है और स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा का है।

———————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL मैच प्री-व्यू, आज कोलकाता vs पंजाब:इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें, हेड टु हेड में कोलकाता आगे

IPL-2025 के 44वें मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। KKR और PBKS का इस सीजन दूसरी बार सामना होगा। पिछले मैच में पंजाब ने कोलकाता को 16 रन से हराया था। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…