आयुष शर्मा ने सलमान खान की ‘कभी ईद कभी दिवाली’ क्यों छोड़ी? असल वजह अब पता चल गई

143
आयुष शर्मा ने सलमान खान की ‘कभी ईद कभी दिवाली’ क्यों छोड़ी? असल वजह अब पता चल गई


आयुष शर्मा ने सलमान खान की ‘कभी ईद कभी दिवाली’ क्यों छोड़ी? असल वजह अब पता चल गई

बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ (Kabhi EID Kabhi Diwali) का जब से ऐलान हुआ है, वह खूब सुर्खियां बंटोर रही है। पहले इसमें शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और राघव जुयाल (Raghav Juyal) के शामिल होने की खबर आई थी। फिर सलमान खान का फर्स्ट लुक (Salman Khan First Look) और शूटिंग शुरू होने की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसे देख फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए थे। लेकिन बाद में जब आयुष शर्मा (Ayush Sharma) के बाहर होने की खबर मालूम हुई तो चारों तरफ हलचल मच गई थी। बताया गया था कि क्रिएटिव से मतभेद की वजह से वह अब इस मूवी का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन लोगों को ये बात जानने की लालसा थी कि आखिर ऐसा क्या मतभेद हुआ कि सलमान खान के जीजा को फिल्म ही छोड़नी पड़ गई। हालांकि अब सब साफ हो चुका है। उनके इस फिल्म को छोड़ने के पीछे की असल वजह मालूम हो गई है।

दरअसल, जनवरी, 2022 में भी एक बार ये अफवाह उड़ी थी कि आयुष सलमान की इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि इस फिल्म में उनका रोल बहुत खास नहीं था और ‘अंतिम’ (Antim) से मिली तारीफों के बाद वह साइड रोल्स भी नहीं करना चाहते थे। लेकिन बाद में सब नॉर्मल हो गया था। इसके बाद ये भी सुनाई दिया था कि सलमान खान के साथ कृति सेनन रोमांस करती नजर आएंगी। लेकिन जब साजिद नाडियाडवाला ने इस प्रोजेक्ट से दूरी बना ली, तो यह संभव न हो सका। सलमान खान ने प्रॉडक्शन की बागडोर संभालते हुए पूजा हेगड़े को अप्रोच किया।

Kabhi Eid Kabhi Diwali: सलमान खान की ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से अलग नहीं हुए हैं फरहाद सामजी? बोले- वक्त आने पर देंगे जवाब


इस वजह से आयुष ने छोड़ी सलमान की फिल्म
इसके बाद आयुष शर्मा का भी फिल्म से यूं चला जाना हर किसी को खटकने लगा। ETimes ने जब इस पूरे मामले को खंगाला तो मालूम हुआ कि आयुष फिल्म में स्क्रीन पर दिखने से ज्यादा ढेर सारे डायलॉग्स चाहते थे। उनका ऐसा मानना था कि उन्होंने ‘अंतिल’ में अपने ग्रे शेड कैरेक्टर के जरिए दर्शकों पर एक मजबूत प्रभाव छोड़ा था और ‘कभी ईद कभी दीवाली’ में उनका जो रोल है वह उस इमेज को जस्टिफाई नहीं कर पाएगी, जो ग्रोथ उन्होंने हासिल की है।

Kabhi Eid Kabhi Diwali: वेंकटेश के बाद अब साउथ स्टार जगपति बाबू की एंट्री, ये है सलमान का पूरा प्‍लान


‘कभी ईद कभी दीवाली’ में ये था आयुष शर्मा का रोल
इतना ही नहीं आयुष फिल्म में सलमान खान के भाई का रोल करने वाले थे। दरअसल, ‘कभी ईद कभी दीवाली’ में सलमान का किरदार दो भाइयों वाला होगा। जिसमें से दूसरे भाई का किरदार जहीर इकबाल निभाने वाले थे। लेकिन आयुष के साथ-साथ उन्होंने भी फिल्म से खुद को बाहर कर दिया। हालांकि ऐसा क्यों हुआ, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Aishwarya Rai ने करण जौहर की पार्टी में Abhishek Bachchan संग मारी एंट्री, इस अंदाज में दिखे Salman Khan


आयुष शर्मा ने की थी सलमान और फरहाद से बात
रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष ने सलमान और फरहाद से बात की थी। लेकिन डायरेक्टेड ने ये कहा था कि ‘कभी ईद कभी दीवाली’ साउथ की फिल्म ‘वीरम’ की रीमेक नहीं तो उससे प्रेरित है। इसलिए उन्हें मॉडिफिकेशन से ज्यादा ओरिजनल पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। अब आप सोच रहे होंगे कि फिल्म को ठुकराने के बाद क्या जीजा और सलमान में बात बंद हो गई है, तो बता दें कि ऐसा बिलकुल नहीं है। दोनों के बीच कोई दुश्मनी नहीं है। उन्हें करण जौहर की 50वीं बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया था।





Source link