आयुष्मान योजना: प्रदेश में बाहरी लोगों का फ्री इलाज शुरू, उदयपुर में पहले दिन 3 आ भी गए, हमें सुविधा मिलने में 4 माह तक लगेंगे – Udaipur News h3>
उदयपुर सहित पूरे प्रदेश में देशभर के आयुष्मान कार्ड धारकों को मुफ्त इलाज दिए जाने की सुविधा शुरू हो गई है। अब बाहरी राज्यों के लोग भी इस योजना के तहत सभी सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख तक
.
हालांकि अभी राजस्थान के मरीजों को इस योजना के तहत दूसरे राज्यों में इलाज के लिए दो से चार माह का इंतजार करना होगा। इसके लिए चरणबद्ध तरीके से सॉफ्टवेयर में परिवर्तन किए जा रहे हैं। यह प्रकिया पूरी होते ही राजस्थान के लोग भी देशभर में मुफ्त इलाज करा सकेंगे। शुक्रवार से उदयपुर में योजना की शुरुआत हुई और पहला मरीज पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, उमरड़ा में भर्ती हुआ। यह मरीज मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले का रहने वाला है। उसके पेट और आंत में सूजन का इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा दो अन्य मरीज पेसिफिक हास्पिटल बेदला में भर्ती हुए। इनको अलग-अलग बीमारियां हैं।
हजारों रोगी आते हैं उदयपुर में, मप्र से सर्वाधिक
राजस्थान में हर साल अन्य प्रदेशों के लाखों मरीज इलाज के लिए आते हैं। उदयपुर संभाग के सबसे बड़े एमबी अस्पताल में ही सालभर में 10-15 फीसदी ओपीडी अन्य राज्यों के मरीजों की रहती है। यहां सबसे अधिक मध्यप्रदेश के मरीज आते हैं। उदयपुर में इस योजना के तहत 21 निजी व सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज मिलेगा।
बता दें कि अभी तक एक राज्य के मरीज अपने ही राज्य में इलाज ले पा रहे थे। केंद्र सरकार की योजना होने के बावजूद अन्य राज्यों में मुफ्त इलाज नहीं ले पा रहे थे। प्रदेश स्तर पर राजस्थान स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी ने इस योजना की जिम्मेदार शीर्ष निकाय राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ मिलकर सूचीबद्ध चिकित्सालयों को इसकी ट्रेनिंग दी है।
हमारे यहां प्रक्रिया जारी डॉ. शकंरलाल बामनिया ने बताया कि राज्य में योजना के तहत कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है। ये पूरी होने के बाद राजस्थान के लोग भी गुजरात व अन्य राज्यों में निशुल्क इलाज करवा सकेंगे।
2018 में शुरू हुई थी योजना
- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 2018 में लॉन्च की गई थी। इसके तहत वर्ष 2011 की जनगणना में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों को लाभ मिलता है।
- 70 वर्ष से अधिक आयु वाले, संबल कार्ड धारी, खाद्यान्न पर्ची धारी भी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र हैं। अन्य राज्यों से आने वाले मरीजों को प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड दिखाना होगा।
- कार्डधारक इस कार्ड से 5 लाख तक का इलाज ले सकता है। अस्पताल में भर्ती होने के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता। अस्पताल में दाखिल होने से लेकर इलाज तक का सारा खर्च इस योजना में कवर होता है।