आया और छाया Surroor 2021 का टाइटल ट्रैक, फैन्‍स बोले- टोपी में लौटा रॉकस्‍टार हिमेश रेशमिया

292
आया और छाया Surroor 2021 का टाइटल ट्रैक, फैन्‍स बोले- टोपी में लौटा रॉकस्‍टार हिमेश रेशमिया


आया और छाया Surroor 2021 का टाइटल ट्रैक, फैन्‍स बोले- टोपी में लौटा रॉकस्‍टार हिमेश रेशमिया

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने साल 2006 में अपने एल्‍बम ‘आप का सुरूर’ (Aap Ka Suroor) से खूब सुर्ख‍ियां बटोरी थीं। उन्‍होंने उस मिथक को भी तोड़ा था, जो कहते हैं कि नाक से गाने वाले बेसुरे होते थे। हिमेश रेशमिया के गाने इस हद तक पॉप्‍युलर हुए कि उनके दीवानों की लंबी फौज खड़ी हो गई। अब करीब 15 साल इंतजार के बाद हिमेश एक बार फिर ‘सुरूर 2021’ (Suroor 2021 Title Track) लेकर आए हैं। इस नए एल्‍बम का टाइटल ट्रैक शुक्रवार को रिलीज हो गया है। हिमेश एक बार फिर अपनी ‘टोपी’ के साथ नजर आ रहे हैं। जबकि सोशल मीडिया पर फैन्‍स के बीच यह गाना आने के साथ ही धमाल मचा रहा है। #HimeshReshammiya ट्रेंड हो रहा है। फैन्‍स यहां तक कह रहे हैं कि कोरोना के ख‍िलाफ सरकार जिस फ्री वैक्‍सीन की बात कर रही थी, वो यही है।

म्‍यूजिक वीडियो में दिखा हिमेश का अलग-अलग अंदाज
Suroor 2021 Title Track में हिमेश रेशमिया के दो अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहे हैं। म्‍यूजिक वीडियो में एक तरफ वह एक रॉकस्‍टार की भूमिका में है, जो अपनी आइकॉनिक टोपी के साथ दिख रहा है, जबकि दूसरे में वह सूट-बूट वाले बिजनसमैन के तौर पर दिख रहे हैं। अपने रॉकस्‍टार वाले इमेज के साथ हिमेश रेशमिया महिलाओं की भीड़ के इर्द-गिर्द गाते और नाचते दिख रहे हैं। वह खचाखच भरे स्‍टेडियम में भी भीड़ का उत्‍साह बढ़ाते नजर आ रहे हैं।

कहानी अभी बाकी है मेरे दोस्‍त…
दूसरी ओर, म्‍यूजिक वीडियो में जो बिजनसमैन हिमेश हैं वो उदिति सिंह के साथ रोमांटिक ट्रैक का आनंद ले रहे हैं। रेगिस्‍तान से लेकर हॉट एयर बलून तक वह रोमांस का तड़का लगा रहे हैं। वीडियो के अंत में एक लड़की हिमेश के कंधे पर आकर अपना सिर रखती है। बताया जाता है कि वह रॉकस्‍टार की पत्‍नी है। ऊपर आसमान में आतिशबाजी हो रही है और नीचे स्‍क्रीन पर लिखा जाता है- टू बी कंटीन्‍यूड… यानी कहानी अभी बाकी है मेरे दोस्‍त।

ट्विटर पर फैन्‍स बोले- टोपी वाला इज बैक
हिमेश के इस गाने को लेकर फैन्‍स काफी एक्‍साइटेड नजर आ रहे हैं। कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर लिखा है कि हिमेश के रॉकस्‍टार अंदाज को देखकर उन्‍हें गूजबम्‍प्‍स आ गए। जबकि एक अन्‍य ने लिखा है, ‘सभी तभी तक शांत और शालीन दिखते हैं, जब तक कि टोपी वाला हिमेश पर्दे पर नहीं आता। जबरदस्‍त म्‍यूजिक।’ एक अन्‍य ने तारीफ करते हुए लिखा है, ‘क्‍या गाना है… क्‍या लोकेशन है… सब कुछ जबरदस्‍त।’

‘कोरोना के लिए यही है फ्री वैक्‍सीन’

हिमेश रेशमिया इन दिनों ‘इंडियन आइडल 12’ को जज भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘सरकार कोरोना के ख‍िलाफ लोगों के लिए जिस फ्री वैक्‍सीन की बात कर रही थी, वो यही गाना है।’ इसमें कोई दोराय नहीं है कि फैन्‍स के बीच हिमेश रेशमिया का जलवा आज भी कायम है। बाकी आप भी गाना देख‍िए और बताइए कि आपको ये कैसा लगा।



Source link