आमस तीन की संदेहास्पद मौत, परिजनों का आरोप- जहरीली शराब से गई जान

75
आमस तीन की संदेहास्पद मौत, परिजनों का आरोप- जहरीली शराब से गई जान

आमस तीन की संदेहास्पद मौत, परिजनों का आरोप- जहरीली शराब से गई जान

गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के पथरा गांव के तीन लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। जबकि करीब दर्जन भर लोग गंभीर रूप से पीड़ित हैं। आशंका जतायी जा रही है कि जहरीली शराब पीने से ही इनकी मौत हुई है। हालांकि इसकी पुष्टि किसी अधिकारी ने अब तक नहीं की है। वहीं, परिजनों का आरोप है कि तीनों की मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई है। उन्होंने शराब धंधेबाज के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग प्रशासन से की है।

इलाज के दौरान तीसरे व्यक्ति की मेडिकल में हुई मौत

मरने वालों की पहचान अमर पासवान (36), अर्जुन पासवान (42) व वसंत यादव (34) के रूप में की गई है। इनमें अमर पासवान व अर्जुन पासवान की मौत सोमवार की देर रात ही हो गई थी। जबकि वसंत यादव की मौत मंगलवार की दोपहर में इलाज के क्रम में मगध मेडिकल गया में हो गई। वहीं, गांव के शिवनंदन पासवान के पुत्र अजय पासवान की स्थिति काफी गंभीर बतायी जाती है। मगध मेडिकल में इलाजरत हैं। आंख की रौशनी में समस्या आ रही है।

जहरीली शराब पीने की है चर्चा

चर्चा है कि सोमवार की रात सभी ने गांव में ही स्पिरिट (देसी शराब) पी थी। इसके कुछ घंटे बाद इनकी तबियत बिगड़ने लगी। जिसके बाद परिजनों ने अमर पासवान व अर्जुन पासवान को आमस सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार ने बताया कि दोनों की आंख की रौशनी पहले ही चली गई थी। सांस लेने में भी तकलीफ थी। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों मगध मेडिकल गया रेफर कर दिये गये। गया ले जाने के क्रम में रास्ते में ही इनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

संबंधित खबरें

मृतकों का नाम-

1. अमर पासवान (36) पिता-रघुवीर पासवान, पथरा, आमस

2. अर्जुन पासवान (42) पिता-स्व. रामरूप पासवान, पथरा, आमस

3. वसंत यादव (34) पिता-बदरी यादव, पथरा, आमस

पीड़ितों का नाम

सुरेश पासवान के पुत्र सुमन पासवान (32), वालेश्वर यादव के पुत्र लालदेव यादव (45), वासुदेव यादव के पुत्र संजय यादव (46), भोला पासवान के पुत्र सुनील पासवान (36), इंद्रदेव पासवान के पुत्र हरेन्द्र पासवान (26), वासुदेव यादव के पुत्र संजय यादव (44), स्व. चंद्रदेव यादव के पुत्र कैलाश यादव (55), बैजनाथ यादव के पुत्र दिनेश कुमार (28), कृष्णा पासवान के पुत्र कपिल पासवान (29) व अशोक यादव (23) शामिल हैं। इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया है। इनमें कैलाश यादव की स्थिति गंभीर बतायी जाती है। इनकी आंख की रौशनी तेजी से घटती जा रही है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News