आमने-सामने : गिरिराज के बयान पर बिलियावी का पलटवार, कहा बयान बहादुरों से नहीं चलता देश, बिहार में होती इनकी अच्छी दवा h3>
भाजपा के फायर बांड नेता गिरिराज सिंह के हिंदुओं की आस्था और जुलूसों पर लगातार हो रहे हमले पर दिए गए बयान के बाद बीजेपी जेडीयू आमने सामने आती नजर आ रही है। जेडीयू एलएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने तीखी प्रतिक्रिया ही है। उन्होंने कहा गिरिराज सिंह को बयान बहादुर बताने की कोशिश की, वहीं ये भी कहा कि वो दुनिया की नजर में भारत को शर्मिंदा कर रहे हैं।
जेडीयू एमएलसी, गुलाम रसूल बलियावी
पटना : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के हिंदुत्व (Hindutwa) को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है। गिरिराज सिंह ने कहा था कि देश में हिंदुओं की धार्मिक मान्यताओं पर खतरा मंडरा रहा है। इसका जवाब देते हुए जेडीयू एमएलसी (JDU MLC) गुलाम रसूल बिलयावी (Gulam rasool Baliyavi) ने कहा कि उनकी बातों से लगता है कि वह दुनिया में सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। वह सरकार में मंत्री है, फायर ब्रांड नेता है लेकिन किसी जुलूस में नजर नहीं आ रहे हैं ना उनके परिवार का व्यक्ति नजर आ रहा है और वह कहते हैं कि हिंदू खतरे में है। बयान बहादुरों से नहीं चलता बिहार बलियाबी ने कहा कि कोई देश में किसी धर्म पर देश में खतरा नहीं है। कुछ व्यक्तियों की कुर्सी और सत्ता खतरे में जरूर है। जिनकी सत्ता खतरे में होती है उन्हीं का धर्म खतरे में होता है। बताते चलें कि बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने दिया था बयान की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हट जाना चाहिए। इसको लेकर भी गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि ‘बयान बहादुरों’ से बिहार नहीं चलता है। जिस तरीके से पिछले कुछ दिनों से देश में सांप्रदायिक माहौल खराब हुआ है दिल्ली से लेकर बिहार तक इस तरह की खबरें आ रही है। बिहार में उन्माद फैलाने वालों की होती अच्छी दवा जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने कहा है कि कोई भी धर्म उन्माद फैलाने की अनुमति नहीं देता है। धर्म के नाम पर कुछ लोग उन्माद फैलाते हैं। इन दोनों लोगों को समाज बहुत अच्छे से पहचानता है। देश और बिहार की अगर बात करें तो बिहार में इस तरह के उन्माद फैलाने वाले लोगों का दवा पानी बहुत अच्छे से हो जाता है। धार्मिक जुलूस में जिस तरीके से जो लोग धार्मिक के झंडे लेकर धर्म को लज्जित कर रहे थे। दुनिया में भारत को शर्मिंदा कर रहे ऐसे लोग बलियावी ने कहा, इसमें देखना चाहिए कि क्या उनमें राजनेताओं के पुत्र या उन बड़े नेताओं के वंशज हैं या नहीं। पूरी दुनिया में ऐसे लोग भारत को शर्मिंदा करते हैं एक धर्म को लेकर भारत को शर्मिंदा करने वाले ठेकेदार कौन हैं? इन ठेकेदारों को पहचानना बहुत जरूरी है और भारत में कौन सा धर्म खतरे में है यह बताएं क्या इन नेताओं के बाल बच्चे इस जुलूस में नजर आए हैं या नहीं आए हैं इसकी भी जांच होनी चाहिए। बलियावी ने कहा कि मीडिया को ऐसे लोगों की फुटेज निकाल कर दिखाना चाहिए कि जिसका बाप कह रहा हो कि फलना धर्म खतरे में है उसका बेटा उस जुलूस में है कि नहीं। अजान, हनुमान, राम लाउडस्पीकर पर हो रही राजनीति पिछले कुछ दिनों में धार्मिक उन्माद फैले हैं अजान हनुमान राम लाउडस्पीकर इन सभी चीजों पर देश में सियासत हो रही है क्या देश में असली मुद्दों से इन्हें जनता को भटका या जा रहा है। इस पर गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि देश सब कुछ समझता है। देश समझदार है, वह कुछ और समझाने की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। अब देखिए वह लोग कितना कामयाब होते हैं देश बड़ा है देश की जनता सब कुछ समझ चुकी है भड़काने वाले को भी रास्ते पर ला देगी और जो भटक रहे हैं उनको भी रास्ते पर ला देगी।
अगला लेखBhojpur : आरा Railway से STF की टीम ने BSF के दो फर्जी सिपाहियों को हथियार और सैकड़ों गोलियों के साथ दबोचा
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : face-to-face: bilyavi retaliates on the statement which threatens faith of hindus, said country does not run with brave, it has good medicine in bihar Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews