आप सरकार के 7 साल, सीएम ने बताया- क्यों रहे ये बेमिसाल

110
आप सरकार के 7 साल, सीएम ने बताया- क्यों रहे ये बेमिसाल

आप सरकार के 7 साल, सीएम ने बताया- क्यों रहे ये बेमिसाल

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के सात साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले सात साल में दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में हुए काम की देश-दुनिया में चर्चा हो रही है। दिल्ली को दुनिया की सबसे बेहतरीन राजधानी बनाने के मिशन पर काम किया जा रहा है। सबसे ज्यादा सीसीटीवी दिल्ली में लगाए गए हैं।

सीएम ने कहा, पूरे देश में सबसे ज्यादा न्यूनतम मजदूरी भी दिल्ली में ही है। दिल्ली को 24 घंटे पानी, 2025 तक यमुना में डुबकी लगाने, दिल्ली को इलेक्ट्रिक गाड़ियों की राजधानी बनाने से लेकर कई बड़ी योजनाओं पर काम किया जा रहा है। यहां बसों में महिलाएं मुफ्त सफर करती हैं। 2047 तक दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर के बराबर होगी। सीएम का कहना है कि पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी शानदार प्रदर्शन करेगी। पंजाब में आप सरकार बनना तय है।

जल बोर्ड में ठेके वाले 700 स्टाफ को पक्का किया गया, विपक्ष ने इसे बताया केजरीवाल का ‘कोरा झूठ’
बाबा साहब और शहीद भगत सिंह के बताए रास्ते पर चल रहे
सीएम केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर और शहीद भगत सिंह के बताए रास्ते पर चलकर दिल्ली में विकास की गति को बढ़ाया जा रहा है। देश के हर एक बच्चे को समान व अच्छी से अच्छी शिक्षा देने का बाबा साहब का सपना दिल्ली में पूरा हो रहा है। आम जनता की राय लेकर सरकार की नीतियां तय की जाती हैं और यही वजह है कि दिल्ली की जनता को इतनी सहूलियतें देने के बावजूद दिल्ली का बजट मुनाफे में है। कोई टैक्स नहीं बढ़ाया गया है।

दिल्ली सरकार का सबसे ज्यादा बजट शिक्षा पर
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली अपने कुल बजट का 26 फीसदी पैसा शिक्षा पर खर्च करने वाला देश का अकेला राज्य है। सरकारी स्कूलों में हुए बदलावों का ही असर है कि इस बार करीब 2.5 लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवाकर सरकारी स्कूलों में एडमिशन लिया है। सरकारी स्कूलों में हैपीनेस और माइंडफुलनेस क्लास के जरिए बच्चों के तनाव को दूर किया जाता है। स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के साथ बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम शुरू किया गया। दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड का गठन कर इंटरनैशनल शिक्षा बोर्ड से समझौता किया है। देशभक्ति की पढ़ाई भी शुरू की गई है। इस बार 12वीं का नतीजा 99.7 फीसदी रहा है। सरकारी स्कूलों के बच्चे आईआईटी, मेडिकल समेत तमाम बड़े एग्जाम क्लियर कर रहे हैं।

सात साल में दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, इंफ्रास्ट्रक्चर में हुए काम की देश-दुनिया में चर्चा हो रही है। दिल्ली को 24 घंटे पानी, 2025 तक यमुना में डुबकी लगाने, दिल्ली को इलेक्ट्रिक गाड़ियों की राजधानी बनाने से लेकर कई बड़ी योजनाओं पर काम जारी है। 2047 तक हम दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर के बराबर करेंगे।

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

सभी को मुफ्त इलाज के साथ नए अस्पताल बन रहे
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार शिक्षा के अलावा स्वास्थ्य पर 16 फीसदी बजट खर्च कर रही है, जो बाकी राज्यों से तीन गुना ज्यादा है। सभी को मुफ्त इलाज देने के साथ दिल्ली में नए अस्पताल भी बनाए जा रहे हैं। मोहल्ला क्लीनिक, पॉलीक्लीनिक और सरकारी अस्पतालों का तीन स्तरीय सुरक्षा चक्र दिया गया है। मोहल्ला क्लीनिक में 125 तरह की मुफ्त दवाइयां और 212 लैब में मुफ्त टेस्ट उपलब्ध हैं। अगर सरकारी अस्पतालों में 30 दिन के भीतर जांच नहीं होती है, तो पैनल में शामिल 23 निजी डायग्नोस्टिक केंद्रों में जांच करा सकते हैं। कुल 1155 सर्जरी के लिए 56 निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिलती है। ‘फरिश्ते दिल्ली के’ योजना के तहत सड़क दुर्घटना के पीड़ितों के इलाज का सारा खर्च सरकार उठाती है।

अब टोंटी से हर दिल्लीवाले के घर साफ पानी

केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार ‘हर घर में नल से पानी’ पहुंचाने के मिशन पर तेजी से काम कर रही है। पिछले सात सालों में 89 फीसदी अनधिकृत कॉलोनियों को पाइपलाइन से जोड़ दिया गया है और बाकी में काम चल रहा है। 2002 से 2014 तक की सरकारों ने 227 अनधिकृत कॉलोनियों में पानी की पाइपलाइन और 290 में सीवर लाइन बिछाई थी, जबकि 2015 के बाद आप सरकार ने 706 अनधिकृत कॉलोनियों में सीवर लाइन और 1600 कॉलोनियों में पानी की पाइपलाइन का जाल बिछाया है। हर महीने 20 किलोलीटर मुफ्त पानी मिल रहा है। आज दिल्ली के 14.5 लाख लोगों को पानी का बिल जीरो आता है।

Delhi: मुफ्त बस यात्रा योजना पर केजरीवाल सरकार ने खर्च किए 484 करोड़ रुपये, कहा-48 करोड़ महिलाओं ने मुफ्त यात्रा की
2025 तक यमुना में लगा पाएंगे डुबकी
सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार ने साल-2025 तक यमुना को साफ करने का लक्ष्य रखा है और हम यह लक्ष्य हासिल कर लेंगे। यमुना को साफ करने के लिए 6 स्टेप एक्शन प्लान तैयार है। पिछले 6 सालों से बिजली की दरों में बढ़ोतरी किए बिना फ्री और 24 घंटे बिजली दे रहे हैं। दिल्ली वालों को प्रतिमाह 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाती है। 2021 में दिल्ली के 30.8 लाख उपभोक्ताओं का हर महीने बिजली का बिल जीरो आया है। डोर स्टेप डिलिवरी योजना में लोगों को घर बैठे सरकारी सेवाओं का फायदा मिल रहा है। मुफ्त वाई-फाई की सुविधा भी मिल रही है। पूरे देश में सबसे अधिक न्यूनतम मजदूरी दिल्ली में मिल रही है।

शहीदों के परिवार के लिए सम्मान राशि
उन्होंने बताया कि देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों के परिवार को दिल्ली सरकार एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देती है। अब तक 31 शहीदों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी गई है। कोविड मरीजों की सेवा करते हुए शहीद होने वाले कोरोना योद्धाओं को भी सरकार ने एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी है। कोविड से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों की भी मदद की जा रही है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News