आप भी करते हैं क्रेडिट कार्ड से पेमेंट? तो यहां जानिए एक दिन की देरी भी कितनी पड़ेगी महंगी h3>
क्रेडिट कार्ड (Credit card) से तो आप भलीभांति वाकिफ होंगे। आजकल हर किसी के पास काम से काम एक क्रेडिट कार्ड तो जरूर होता होगा। ये कार्ड वो चीज है जिसके दम पर आप खुल कर खरीदारी कर लेते हैं, लेकिन ये वो लत भी है जिसमें आप बुरी तरह फंस सकते हैं। दरअसल, क्रेडिट कार्ड पर लेट पेमेंट चार्ज (credit card late payment charge) लगता है, अगर आप कोई भुगतान चूक जाते हैं, तो आपसे जुर्माना के साथ-साथ आपके द्वारा दी गई राशि पर ब्याज भी लिया जाएगा। इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ेगा। यानी क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान समय रहते न करने पर आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं।
आपको बता दें कि समय पर भुगतान न करने पर आपको क्रेडिट कार्ड के बिल पर एक अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होता है, जिसे लेट पेमेंट चार्ज (Late Payment Charges) कहा जाता है। हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने विभिन्न क्रेडिट कार्ड सेवाओं जैसे लेट पेमेंट फीस में वृद्धि की घोषणा की है। अब कुल बकाया राशि 100 रुपये से कम पर बैंक कोई शुल्क नहीं लेगा। बकाया राशि जितनी अधिक होगी, शुल्क भी उतना ही अधिक होगा। 50,000 रुपये या उससे अधिक की बकाया राशि के लिए बैंक अधिकतम 1200 रुपये चार्ज करेगा। नई दरें 10 फरवरी 2022 से लागू होंगी।
यह भी पढ़ें- 1 रुपये 93 पैसा का यह स्टॉक पहुंचा ₹782 रुपये पर, निवेशकों के 1 लाख को बना दिया ₹4 करोड़, आपके पास है?
आइए जानते हैं आईसीआईसीआई बैंक (ICICI bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC), एसबीआई कार्ड (SBI), एक्सिस बैंक (Axis), सिटी बैंक (Citibank) जैसे प्रमुख बैंक क्रेडिट कार्ड पर कितनी लेट पेमेंट फीस वसूलते हैं?-
SBI Credit Card लेट पेमेंट फीस
SBI कार्ड की वेबसाइट के अनुसार, लेट पेमेंट फीस 400 रुपये से लेकर 1,300 रुपये तक है। एसबीआई 500 रुपये से कम की बकाया राशि के लिए कोई शुल्क नहीं लेता है।
>> एसबीआई 500 से लेकर 1000 रुपये पर 400 रुपये लेट पेमेंट चार्ज लेता है।
>> 1000 से 10,000 तक की राशि पर लेट पेमेंट चार्ज 750 रुपये ;लगता है।
>> 10,000 से 25,000 रुपये तक के लिए 950 रुपये लेट पेमेंट चार्ज लेता है।
>> 25,000-50,000 तक की राशि पर एसबीआई 1100 रुपये लेट पेमेंट चार्ज वसूलता है।
>> 50,000 से अधिक की राशि पर लेट पेमेंट चार्ज 1300 रुपये है।
>> ऑटो डेबिट या चेक रिटर्न शुल्क के रूप में न्यूनतम 2 फीसदी या 500 रुपये का शुल्क लगता है।
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड लेट पेमेंट फीस (HDFC bank credit card late payment charge)
एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, लेट पेमेंट चार्ज ड्यू पे के आधार पर 100 रुपये से लेकर 1,300 रुपये तक हो सकता है। एचडीएफसी 100 रुपये से कम के बिल पर कोई चार्ज नहीं लेता है।
>> 100 से 500 रुपये के बिल पर लेट पेमेंट चार्ज 100 रुपये है।
>> 501-5,000 रुपये तक के बिलों पर 500 रुपये लेट पैमेंट चार्ज लगता है।
>> एचडीएफसी बैंक 5001-10000 रुपये के लिए लेट शुल्क 600 रुपये लेता है।
>> एचडीएफसी बैंक 10001-25000 के बिलों पर 800 रुपये लेट फीस ले रहा है।
>> 25,001-50,000 रुपये के बिलों पर बैंक 1100 रुपये लेट शुल्क लेता है।
>> 50000 रुपये से ज्यादा के बिल के लिए यह 1300 रुपये का लेट फीस है।
यह भी पढ़ें- बड़े काम की Paytm की पोस्टपेड सर्विस, बिल पेमेंट से रेंट चुकाने तक में मिलेगी मदद
एक्सिस बैंक लेट पेमेंट फीस (Axis bank late payment charge)
एक्सिस बैंक की अपनी वेबसाइट के अनुसार, बैंक क्रेडिट कार्ड के प्रकार और ड्यू राशि के आधार पर 100 रुपये से 1,300 रुपये के बीच शुल्क लेता है। उदाहरण के लिए चुनिंदा कार्डों पर शुल्क इस प्रकार हैं।
>> 300 रुपये से कम के बिल पर कोई चार्ज नहीं लगता है।
>> 300 से 500 रुपये के बिल पर 100 रुपये लेट पेमेंट चार्ज लगता है।
>> 501-1000 रुपये तक के बिलों के लिए लेट पेमेंट चार्ज 500 रुपये है।
>> 1001-10,000 रुपये के लिए लेट पेमेंट चार्ज 500 रुपये है।
>> 10,001-25,000 रुपये के लिए लेट पेमेंट चार्ज 750 रुपये है।
>> 25,001-5,0000 रुपये के लिए लेट पेमेंट चार्ज 1,000 रुपये है।
>> 5,0000 रुपये से अधिक की राशि पर लेट पेमेंट चार्ज 1,000 रुपये है।
सिटी बैंक लेट पेमेंट चार्ज (Citi bank late payment charge)
सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों से लेट पेमेंट फीस के रूप में 100 रुपये से 1,300 रुपये के बीच शुल्क लिया जाएगा। सिटी रिवार्ड्स क्रेडिट कार्ड के लिए देर से भुगतान शुल्क इस प्रकार से है-
>> 2000 रुपये से काम कम के बिल पर कोई चार्ज नहीं लगता है।
>> 2000 रुपये से 7500 रुपये तक के बिल पर 600 रुपये चार्ज लगता है।
>> 7500 से 15000 रुपये पर लेट पेमेंट चार्ज 950 रुपये है।
>> 15000 रुपये से अधिक की राशि पर लेट पेमेंट चार्ज 1300 रुपये है।
सिटी प्रेस्टीज कार्ड के लिए देर से भुगतान शुल्क इस प्रकार से है-
>> 2000 रुपये से काम कम के बिल पर कोई चार्ज नहीं लगता है।
>> 2000 रुपये से अधिक की राशि पर लेट पेमेंट चार्ज 100 रुपये है।
क्रेडिट कार्ड (Credit card) से तो आप भलीभांति वाकिफ होंगे। आजकल हर किसी के पास काम से काम एक क्रेडिट कार्ड तो जरूर होता होगा। ये कार्ड वो चीज है जिसके दम पर आप खुल कर खरीदारी कर लेते हैं, लेकिन ये वो लत भी है जिसमें आप बुरी तरह फंस सकते हैं। दरअसल, क्रेडिट कार्ड पर लेट पेमेंट चार्ज (credit card late payment charge) लगता है, अगर आप कोई भुगतान चूक जाते हैं, तो आपसे जुर्माना के साथ-साथ आपके द्वारा दी गई राशि पर ब्याज भी लिया जाएगा। इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ेगा। यानी क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान समय रहते न करने पर आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं।
आपको बता दें कि समय पर भुगतान न करने पर आपको क्रेडिट कार्ड के बिल पर एक अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होता है, जिसे लेट पेमेंट चार्ज (Late Payment Charges) कहा जाता है। हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने विभिन्न क्रेडिट कार्ड सेवाओं जैसे लेट पेमेंट फीस में वृद्धि की घोषणा की है। अब कुल बकाया राशि 100 रुपये से कम पर बैंक कोई शुल्क नहीं लेगा। बकाया राशि जितनी अधिक होगी, शुल्क भी उतना ही अधिक होगा। 50,000 रुपये या उससे अधिक की बकाया राशि के लिए बैंक अधिकतम 1200 रुपये चार्ज करेगा। नई दरें 10 फरवरी 2022 से लागू होंगी।
यह भी पढ़ें- 1 रुपये 93 पैसा का यह स्टॉक पहुंचा ₹782 रुपये पर, निवेशकों के 1 लाख को बना दिया ₹4 करोड़, आपके पास है?
आइए जानते हैं आईसीआईसीआई बैंक (ICICI bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC), एसबीआई कार्ड (SBI), एक्सिस बैंक (Axis), सिटी बैंक (Citibank) जैसे प्रमुख बैंक क्रेडिट कार्ड पर कितनी लेट पेमेंट फीस वसूलते हैं?-
SBI Credit Card लेट पेमेंट फीस
SBI कार्ड की वेबसाइट के अनुसार, लेट पेमेंट फीस 400 रुपये से लेकर 1,300 रुपये तक है। एसबीआई 500 रुपये से कम की बकाया राशि के लिए कोई शुल्क नहीं लेता है।
>> एसबीआई 500 से लेकर 1000 रुपये पर 400 रुपये लेट पेमेंट चार्ज लेता है।
>> 1000 से 10,000 तक की राशि पर लेट पेमेंट चार्ज 750 रुपये ;लगता है।
>> 10,000 से 25,000 रुपये तक के लिए 950 रुपये लेट पेमेंट चार्ज लेता है।
>> 25,000-50,000 तक की राशि पर एसबीआई 1100 रुपये लेट पेमेंट चार्ज वसूलता है।
>> 50,000 से अधिक की राशि पर लेट पेमेंट चार्ज 1300 रुपये है।
>> ऑटो डेबिट या चेक रिटर्न शुल्क के रूप में न्यूनतम 2 फीसदी या 500 रुपये का शुल्क लगता है।
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड लेट पेमेंट फीस (HDFC bank credit card late payment charge)
एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, लेट पेमेंट चार्ज ड्यू पे के आधार पर 100 रुपये से लेकर 1,300 रुपये तक हो सकता है। एचडीएफसी 100 रुपये से कम के बिल पर कोई चार्ज नहीं लेता है।
>> 100 से 500 रुपये के बिल पर लेट पेमेंट चार्ज 100 रुपये है।
>> 501-5,000 रुपये तक के बिलों पर 500 रुपये लेट पैमेंट चार्ज लगता है।
>> एचडीएफसी बैंक 5001-10000 रुपये के लिए लेट शुल्क 600 रुपये लेता है।
>> एचडीएफसी बैंक 10001-25000 के बिलों पर 800 रुपये लेट फीस ले रहा है।
>> 25,001-50,000 रुपये के बिलों पर बैंक 1100 रुपये लेट शुल्क लेता है।
>> 50000 रुपये से ज्यादा के बिल के लिए यह 1300 रुपये का लेट फीस है।
यह भी पढ़ें- बड़े काम की Paytm की पोस्टपेड सर्विस, बिल पेमेंट से रेंट चुकाने तक में मिलेगी मदद
एक्सिस बैंक लेट पेमेंट फीस (Axis bank late payment charge)
एक्सिस बैंक की अपनी वेबसाइट के अनुसार, बैंक क्रेडिट कार्ड के प्रकार और ड्यू राशि के आधार पर 100 रुपये से 1,300 रुपये के बीच शुल्क लेता है। उदाहरण के लिए चुनिंदा कार्डों पर शुल्क इस प्रकार हैं।
>> 300 रुपये से कम के बिल पर कोई चार्ज नहीं लगता है।
>> 300 से 500 रुपये के बिल पर 100 रुपये लेट पेमेंट चार्ज लगता है।
>> 501-1000 रुपये तक के बिलों के लिए लेट पेमेंट चार्ज 500 रुपये है।
>> 1001-10,000 रुपये के लिए लेट पेमेंट चार्ज 500 रुपये है।
>> 10,001-25,000 रुपये के लिए लेट पेमेंट चार्ज 750 रुपये है।
>> 25,001-5,0000 रुपये के लिए लेट पेमेंट चार्ज 1,000 रुपये है।
>> 5,0000 रुपये से अधिक की राशि पर लेट पेमेंट चार्ज 1,000 रुपये है।
सिटी बैंक लेट पेमेंट चार्ज (Citi bank late payment charge)
सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों से लेट पेमेंट फीस के रूप में 100 रुपये से 1,300 रुपये के बीच शुल्क लिया जाएगा। सिटी रिवार्ड्स क्रेडिट कार्ड के लिए देर से भुगतान शुल्क इस प्रकार से है-
>> 2000 रुपये से काम कम के बिल पर कोई चार्ज नहीं लगता है।
>> 2000 रुपये से 7500 रुपये तक के बिल पर 600 रुपये चार्ज लगता है।
>> 7500 से 15000 रुपये पर लेट पेमेंट चार्ज 950 रुपये है।
>> 15000 रुपये से अधिक की राशि पर लेट पेमेंट चार्ज 1300 रुपये है।
सिटी प्रेस्टीज कार्ड के लिए देर से भुगतान शुल्क इस प्रकार से है-
>> 2000 रुपये से काम कम के बिल पर कोई चार्ज नहीं लगता है।
>> 2000 रुपये से अधिक की राशि पर लेट पेमेंट चार्ज 100 रुपये है।