आपके रचे ड्रामे ने ही आपका तमाशा बना दिया है राखी सावंत, कहीं मजाक बनकर ही न रह जाओ!

117
आपके रचे ड्रामे ने ही आपका तमाशा बना दिया है राखी सावंत, कहीं मजाक बनकर ही न रह जाओ!

आपके रचे ड्रामे ने ही आपका तमाशा बना दिया है राखी सावंत, कहीं मजाक बनकर ही न रह जाओ!

राखी सावंत, कहीं आपके रचे अपने ही ड्रामे ने ही तो आपका तमाशा नहीं बना दिया! एक बार फिर आप अपनी शादी को लेकर खबरों में हैं और इस बार लोगों से यह सब आसानी से हजम नहीं हो रहा। वजह आप खुद हैं। हर बार अपनी शादी को लेकर इतना मजाक बनाया है कि अब लोगों को भरोसा आपने खो दिया। आपके साथ भी शायद भी वही हुआ है जो उस लकड़हारे और शेर की कहानी में हुआ था। लकड़हारा चीख-चीखकर गांव वालों को रोज बेवकूफ बनाया करता कि शेर आया और गांव वाले रोज उसे बचाने दौड़ते। एक दिन सचमुच शेर आया लेकिन इस बार गांव वाले मजाक समझकर नहीं आए। तो राखी के साथ भी कहीं ऐसा ही तो नहीं हो गया है! सुर्खियों में रहने के चक्कर में राखी ने अपना ही मजाक बना लिया है।

लोग राखी की शादी पर यकीन करने के मूड में नहीं

लोगों को अपने अतरंगी अंदाज से एंटरटेन करने वाली Rakhi Sawant ने पहले भी अपनी शादी की खबरों से लोगों को खूब इरीटेट किया है। माना कि लोगों ने ड्रामा क्वीन नाम दे रखा हो आपको लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं कि अपनी पर्सनल लाइफ में भी इसे वजूद दिया जाए। आलम ये है कि जिस आदिल दुर्रानी के साथ तुमने निकाह की तस्वीरें और वीडियोज़ भी भरकर पोस्ट किए हैं अब लोगों को उनपर भी यकीन करने में डर लग रहा है। लोगों को लग रहा कहीं इस बार भी दाल में कुछ काला तो नहीं जैसे रितेश सिंह (कथित तौर पर) के साथ शादी के समय था। दरअसल उस कथित शादी का अंत भी वैसा ही हुआ जैसा लोग साचते थे और इसलिए भी वे अब आपकी शादी की सबूतों पर भी यकीन करने के मूड में नहीं।

उन शादी की तस्वीरों से गायब थे दूल्हे राजा

राखी, आपकी शादी की खबरें इतनी बार आईं कि अब लोगों की नाक में दम हो गया है। रितेश के प्यार में भी कभी आप इसी तरह पागल थीं जैसे आज आदिल के लिए दिखती हो। पहले तो भर-भरकर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट कर डाली थीं जिसमें से दूल्हा ही गायब था।

कभी इलेश तो कभी दीपक कलाल, ये कैसा ड्रामा

दरअसल ये शादी वाला खेल खेलने में मजा आपको शायद तब से आने लगा जब टीवी पर राखी का स्वयंवर रखा गया। शो में भी खूब जमकर ड्रामा मचा और फिर शो के विनर इलेश पारुजनवाला के साथ 2010 में सगाई भी तो हुई। और फिर क्या हुआ, जब शादी की बात आई तो दोनों ने अपना-अपना रास्ता नाप लिया। इसके बाद ऐसा क्या हुआ कि दीपक कलाल के साथ शादी के कार्ड तक छपवा लिए! बात यहीं खत्म नहीं हुई। आपको तो जैसे चस्का लग गया था। शायद आपको लगा कि यह शादी एक ऐसा ड्रामा है जिसकी वजह से सुर्खियों में आसानी से रहा जा सकता है। ये सारा ड्रामा खत्म होते ही सोशल मीडिया पर राखी ने अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट कर डालीं, जिसमें वो दुल्हन बनीं दिख रही थीं। सामने फेरे लेने के लिए हवनकुंड दिखा था और वो सबकुछ दिखा जो एक शादी के समय किसी तस्वीर में दिखता है। बस कमी थी तो एक ही और वह ये थी कि सारी तस्वीरों से दूल्हे राजा नदारत थे। अब लोग भी सोचने लगे कि लड़का कौन है और यही तो वह चाहती थीं।

Rakhi-Sawant

‘बिग बॉस’ बने राखी का सहारा, दिखाया पति का नजारा

मजेदार ये है कि जिस शादी को सच बताने के लिए राखी लगातार पोस्ट करती रहीं, कभी मंगलसूत्र दिखाया तो कभी पति के लिए व्रत रखा। राखी ने यहां तक कहा था कि वह रितेश के साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहती हैं और उनके बच्चे की मां बनना चाहती हैं , लेकिन उसे लोग पूरी तरह एक मजाक समझ चुके थे। खैर राखी का सहारा ‘बिग बॉस’ हैं न, उनकी शादी को सच दिखाने की कवायद शुरू हुई शो में। अब राखी की शादी को सच साबित करने की जिम्मेदारी ‘बिग बॉस’ ने अपने कंधे पर उठा ली और जिस रितेश का चेहरा राखी कभी लोगों के सामने न ला पाईं वो बिग बॉस ने कर दिखाया। राखी ने कहा था कि उनके पति यानी रितेश को मीडिया और कैमरे बिल्कुल पसंद नहीं इसलिए वो सामने नहीं आना चाहते। और फिर अचानक रितेश ने बिग बॉस में आने का फैसला ले लिया जहां घर के हर कोने में बस कैमरे ही कैमरे मौजूद हैं। राखी की इस नौटंकी को बिग बॉस ने भी खूब भुनाया और बेवकूफ बनी ऑडियंस। रितेश की पहली पत्नी भी सामने आ गईं। इसी के साथ ये सच भी सामने आया कि रितेश ने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया है, तो सवाल उठता है कि फिर उन्होंने राखी से शादी कैसे रचाई। खैर, राखी तो राखी हैं और रितेश के लिए जीने-मरने की कसमें खाने वाली राखी ने बड़ी आसानी से अपनी लाइफ से रितेश वाला चैप्टर बंद कर दिया।

लोगों को आपकी इन सबूतों पर भी नहीं हो रहा भरोसा

अब लोगों ने राहत की सांसें ली ही थीं कि नया बकरा आदिल दुर्रानी सामने आ गया। अब एक रिश्ते से टूटकर राखी के आंसू सूखे भी नहीं कि आदिल इनकी लाइफ में आए। एक बार फिर दोनों को देखकर लोग चकराए। हालांकि, कइयों को यह जोड़ी काफी पसंद आई। दोनों अक्सर पपाराजियों के सामने साथ दिखने लगे। हाल ही में राखी एक तरफ मां को ब्रेन ट्यूमर होने की वजह से काफी रोती दिखी थीं वहीं दूसरी तरफ आदिल के साथ निकाहनामे की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ गए। लाइफ का सबसे बड़ा दुख और सबसे बड़ी खुशी की खबरें एक साथ देखकर एक बार फिर लोग चकरा गए हैं। जहां राखी ने शादी के कागजात शेयर कर सबूत दे दिए हैं वहीं इनके दू्ल्हे मियां ने कहा है कि शादी को लेकर बात करने के लिए पूरे 10 दिन चाहिए। हालांकि, राखी ने ये भी कहा कि शायद आदित अपने पैरंट्स की वजह से इसे अभी खुलकर स्वीकार नहीं कर पा रहे, लेकिन सच तो ये है लोगों के गले में भी ये बात हड्डी की तरह अटक गई है। राखी, आपने शादी को लेकर पहले ही इतना तांडव कर दिया है कि अब आप खुद ही मजाक बनकर रह गई हैं।

(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में लिखी गई बातें लेखिका के अपने विचार हैं)