आधे घंटे का सफर 10 मिनट में होगा पूरा, दिल्ली-आगरा नेशनल हाइवे से जुड़कर बनेगा मोहना चौक फ्लाईओवर, जानें फायदे

9
आधे घंटे का सफर 10 मिनट में होगा पूरा, दिल्ली-आगरा नेशनल हाइवे से जुड़कर बनेगा मोहना चौक फ्लाईओवर, जानें फायदे

आधे घंटे का सफर 10 मिनट में होगा पूरा, दिल्ली-आगरा नेशनल हाइवे से जुड़कर बनेगा मोहना चौक फ्लाईओवर, जानें फायदे


मोहन नगर चौक पर ऑटो चालकों के बेतरतीब तरीके से ऑटो खड़े करने के कारण पीक आवर्स में जाम लग जाता है। इस चौराहे पर हमेशा ही ट्रैफिक चलता रहता है। गाजियाबाद की ओर से जो वाहन मोहन नगर चौराहे पर पहुंचकर आनंद विहार की ओर मुड़ते हैं उन्हें भी यहां ऑटो वालों की लाइनें परेशान करती हैं।

 

मोहना में रहता है जाम

हाइलाइट्स

  • सेक्टर-62 से बल्लभगढ़ की तरफ बनेगा फ्लाइओवर
  • दिल्ली-आगरा नैशनल हाइवे को जोड़ेगा पुल
  • KGP-KMP जाने वालों को मिलेगी बड़ी राहत
  • जाने में अभी लग जाते हैं 30 मिनट से ज्यादा
  • फरीदाबाद, गुड़गांव सहित दिल्ली NCR को फायदा
फरीदाबाद: बल्लभगढ़ से चंदावली गांव होते हुए KGP-KMP जाने वाले वाहन चालकों के लिए राहतभरी खबर है। लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए करीब तीन किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर मंज़ूर हो गया है। सरकार ने फ्लाईओवर की ड्राइंग को मंज़ूरी दे दी है। काम पर करीब 265 करोड़ रुपये की लागत आएगी। मार्च में मुख्यमंत्री इसकी आधारशिला रख सकते हैं।

फ्लाईओवर सेक्टर-62 से बल्लभगढ़ शहर से होते हुए कल्पना चावला पार्क के पास दिल्ली-आगरा नैशनल हाइवे तक बनाया जाएगा। फिलहाल नैशनल हाइवे से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के बीच की दूरी तय करने के लिए वाहनों को बल्लभगढ़ की घनी आबादी के बीच से गुजरना पड़ता है। फ्लाईओवर बनने से वाहन जाम में नहीं फंसेंगे और कुछ ही देर में यह दूरी तय कर सकेंगे।

हर समय रहता है चौक पर जाम

बल्लभगढ़ स्थित आंबेडकर चौक से मोहना गांव की ओर जाने वाली सड़क पर चंदावली गांव तक दोनों ओर हजारों दुकानें और मकान हैं। इसके साथ ही मुख्य बाजार है। यहां रोजाना हजारों लोग आते-जाते हैं। इस कारण चौक पर हर समय जाम लगा रहता है। वहीं इस सड़क से करीब 50 से अधिक गांवों के लोगों की आवाजाही होती है।

फरीदाबाद-गुड़गांव जाने वालों का बोझ

कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (KGP) एक्सप्रेसवे पर आने-जाने वाले हज़ारों भारी वाहन भी इसी सड़क से गुज़र रहे हैं। इस वजह से यहां जाम लगा रहता है। दुकानों के आगे सामान रखा होने और ग्राहकों के वाहन भी जाम को बढ़ावा देते हैं। इसी सड़क पर चंदावली, मच्छगर, दयालपुर, मोहना, छांयसा, अटाली सहित करीब दो दर्जन गांव बसे हैं। फरीदाबाद, गुड़गांव सहित अन्य इलाकों में हज़ारों उद्योग हैं। इन उद्योगों का सामान लाने और ले जाने वाले भारी वाहन इसी सड़क से होकर KGP तक आते-जाते हैं।

फ्लाईओवर की ड्राइंग और बजट को मंजूरी मिल चुकी है। सरकार ने प्रदेशभर में चार फ्लाईओवर मंज़ूर किए हैं, जिनमें बल्लभगढ़-मोहना रोड फ्लाईओवर भी शामिल है। इस फ्लाईओवर का काम जल्द शुरू होगा। इसके लिए किसी जमीन का अधिग्रहण नहीं करना है। फ्लाईओवर को पिल्लरों पर बनाया जाना है। विभाग ने इसके निर्माण से जुड़ी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

मूलचंद शर्मा, कैबिनेट मंत्री

बाईपास रोड से सुधरेगी कनेक्टिविटी

रोज़ लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस सड़क पर फ्लाईओवर प्रस्तावित किया था। ग्रामीण एरिया, सेक्टर और KGP-KMP सहित बाईपास पर जाने वाले वाहन फ्लाईओवर से गुज़र सकेंगे। IMT के लिए भी इस रास्ते से जाना आसान हो जाएगा। अभी तक बाईपास रोड या KGP जाने में 30 मिनट से एक घंटा या उससे ज्यादा भी लग जाता है।

इन इलाकों को मिलेगा फायदा

फ्लाईओवर बनने के बाद यह सफर 10 मिनट का रह जाएगा। फ्लाईओवर बनने से चंदावली, सोतई, मच्छगर, बुखारपुर, दयालपुर, पन्हैड़ा, पन्हैड़ा खुर्द, जुन्हैड़ा, अटाली, गढखेड़ा, मौजपुर, छायंसा, मोहना, मोठूका, हीरापुर, नरियाला, नरहावली आदि गांवों की बाईपास रोड से कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। शहर के उद्यमियों को भी इससे लाभ होगा। सेक्टर-62, 64 65, 66, 67, 68, 69, 70 में रहने वालों को भी जाम से छुटकारा मिल जाएगा।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News