आधी रात को सतीश कौशिक को क्या हुआ जब ड्राइवर से कहा- मुझे हॉस्पिटल ले चलो, अनुपम खेर ने सुनाई पूरी कहानी
गुरुवार सुबह-सुबह अपने ट्वीट में अनुपम खेर ने बताया कि उनके दोस्त सतीश कौशिक इस दुनिया में अब नहीं रहे। इस खबर को शेयर करते हुए उन्होंने सतीश कौशिक के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की थी। अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के निधन को लेकर पीटीआई से बातचीत की है और बताया है कि वो आखिरी वक्त कैसे उनके दोस्त पर हावी होता चला गया।
ड्राइवर से हॉस्पिटल ले जाने को कहा था सतीश कौशिक ने
Satish Kaushik complained of uneasiness: उन्होंने बताया कि सतीश उस वक्त दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे, जब उन्होंने बेचैनी की शिकायत की। अनुपम ने बताया, ‘वो बेचैनी महसूस करने लगे थे और ड्राइवर से हॉस्पिटल ले जाने को कहा। रास्ते में ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया। उस वक्त रात करीब 1 बज रहा था।’
सतीश कौशिक का पोस्टमॉर्टम दिल्ली के दीन दयाल हॉस्पिटल में
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, Satish Kaushik का पोस्टमॉर्टम (Satish Kaushik postmortem) दिल्ली के दीन दयाल हॉस्पिटल में गुरुवार को होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी बॉडी को सुबर करीब 5:30 बजे हॉस्पिटल लाया गया और मॉर्चरी में रखा गया है। उनका पोस्टमॉर्टम करीब सुबह 11 बजे होना है। इसके बाद उनकी बॉडी को उनके घर मुंबई लाया जाएगा।
‘मिस्टर इंडिया’ मूवी के ‘कैलेंडर’ सतीश कौशिक का निधन, 66 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन
कंगना ने सतीश कौशिक के जाने पर कहा- मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर
सतीश कौशिक के जाने के बाद से पूरी इंडस्ट्री में जैसे तूफान सा मचा है। सभी हैरान हैं और उनके जाने पर सोशल मीडिया पर अपना दुख जता रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कंगना रनौत के साथ उनकी अपकमिंग इमरजेंसी में काम कर चुके हैं सतीश कौशिक। कंगना ने एक्टर के जाने पर कहा, ‘इस भयानक खबर से नींद खुली, वो मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बेहद सफल एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक जी व्यक्तिगत रूप से भी बहुत दयालु और सच्चे इंसान थे, मुझे उन्हें इमरजेंसी में निर्देशित करना बहुत पसंद था। उनकी कमी हमेशा खलेगी, ओम शांति।’
45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !
अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा, ‘जानता हूं कि मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है! पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! सतीश आपके बिना जिंदगी अब कभी भी पहले जैसी नहीं रहेगी! ओम् शांति!’