आधी रात को रेलवे स्टेशन पर यात्री के बैग में मिले 8 लाख रुपए, कहां पहुंचाई जा रही थी ये रकम ? | 8 lakh rupees found in a passenger’s bag at the railway station at midnight | Patrika News h3>
सतनाPublished: Nov 23, 2023 08:05:59 am
-जीआरपी को यात्री के पास मिले 8.20 लाख रुपए
-रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कार्रवाई
-इनकम टैक्स जबलपुर को भेजा मामला
8 lakh rupees
सतना। रेलवे स्टेशन से मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात आगरा निवासी एक यात्री के पास से राजकीय रेल पुलिस ने रुपए से भरा बैग पकड़ा है। बैग से 8 लाख 20 हजार रुपए नकद मिले। रकम कहां से आई और कहां पहुंचाई जानी थी, इसके बारे में यात्री ने चुप्पी साध ली है। कैश का हिसाब और इस संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं करने पर जीआरपी ने रकम जब्त कर ली है। हवाला के जरिए ब्लैक मनी को ठिकाने लगाने की आशंका पर जीआरपी ने आयकर विभाग जबलपुर को मामला सौंपा है।
सतनाPublished: Nov 23, 2023 08:05:59 am
-जीआरपी को यात्री के पास मिले 8.20 लाख रुपए
-रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कार्रवाई
-इनकम टैक्स जबलपुर को भेजा मामला
8 lakh rupees
सतना। रेलवे स्टेशन से मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात आगरा निवासी एक यात्री के पास से राजकीय रेल पुलिस ने रुपए से भरा बैग पकड़ा है। बैग से 8 लाख 20 हजार रुपए नकद मिले। रकम कहां से आई और कहां पहुंचाई जानी थी, इसके बारे में यात्री ने चुप्पी साध ली है। कैश का हिसाब और इस संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं करने पर जीआरपी ने रकम जब्त कर ली है। हवाला के जरिए ब्लैक मनी को ठिकाने लगाने की आशंका पर जीआरपी ने आयकर विभाग जबलपुर को मामला सौंपा है।