आधी रात ऑटो से मस्ती करने निकले 4 दोस्त, हादसे में जख्मी हुआ दोस्त तो मरता छोड़ भाग गए 3 साथी

14
आधी रात ऑटो से मस्ती करने निकले 4 दोस्त, हादसे में जख्मी हुआ दोस्त तो मरता छोड़ भाग गए 3 साथी

आधी रात ऑटो से मस्ती करने निकले 4 दोस्त, हादसे में जख्मी हुआ दोस्त तो मरता छोड़ भाग गए 3 साथी

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली: नंद नगरी इलाके में होली दहन के बाद चार दोस्त ऑटो लेकर निकले, जो रास्ते में पलट गया। नीतेश (17) जख्मी हो गया। तीनों जीटीबी अस्पताल ले जाने लगे। रास्ते में हालत बिगड़ी तो झिलमिल अंडरपास में फेंक कर फरार हो गए। पुलिस अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत करार दिया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। ऑटो का नंबर आ गया। विवेक विहार पुलिस ने 11 मार्च को नंद नगरी पुलिस को सूचना दी, जहां गुमशुदगी दर्ज थी। एक नाबालिग समेत मृतक के दो बालिग दोस्तों पवन (22) और बृज मोहन (22) को सौंप दिया। नंद नगरी पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और सबूत नष्ट करने के तहत केस दर्ज कर लिया।

नीतेश (17) परिवार समेत नंद नगरी के सुंदर नगरी इलाके में रहते थे। वो 7 मार्च की रात को घर नहीं पहुंचे तो 8 मार्च को पिता राजेंद्र गुप्ता ने नंद नगरी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दी। पुलिस ने 9 मार्च को गुमशुदगी दर्ज कर ली। लेकिन नीतेश का कुछ अता-पता नहीं चला। विवेक विहार थाना पुलिस ने 10 मार्च को ऑटो के नंबर के जरिए नीतेश के दोस्तों को पकड़ लिया। इनसे पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया। इसके बाद परिजनों को मौत की सूचना दी गई।

20 का देवर 38 की भाभी, जमाने के सामने खुला प्यार तो दर्दनाक अंत पर खत्म हुई कहानी

पुलिस पूछताछ में मृतक नीतेश दोस्तों ने बताया कि होलिका दहन के बाद चारों सुंदर नगरी से गगन सिनेमा की तरफ जा रहे थे। ऑटो चला रहे पवन के बगल में दाईं तरफ नीतेश बैठा था। पीछे बृज मोहन और दूसरा नाबालिग थे। तेज रफ्तार में मोड़ते वक्त ऑटो दाईं तरफ पलट गया। नीतेश नीचे दब गया। तीनों ने ऑटो उठा कर उसे बाहर निकाला। जीटीबी अस्पताल के लिए निकल पड़े। रास्ते में नीतेश की हालत बिगड़ने लगी तो फेंक कर भाग गए। नीतेश के परिजनों को भी सूचना नहीं दी।
होलिका दहन के दौरान गई जान, भोजपुर में विवाद में चचेरे भाई समेत तीन को मारी गोली, एक की मौत

छह बहनों का था इकलौता भाई


परिजनों ने बताया कि नीतेश छह बहनों का इकलौता भाई था। एक बहन बड़ी है, जबकि बाकी की पांच बहनें छोटी हैं। बड़ी बहन की शादी अप्रैल में तय थी, जिसकी तैयारी में परिवार जुटा था। अब भाई की मौत से सारी खुशियां मातम में बदल गईं। पिता राजेंद्र गुप्ता लोनी गोल चक्कर पर फलों की रेहड़ी लगाते हैं, जिस काम में नीतेश उनकी मदद करता था। परिजन इसे हत्या करार दे रहे हैं, लेकिन पुलिस अफसरों का कहना है कि शुरुआत में मामला हत्या का ही लग रहा था, लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद डॉक्टरों की राय ली गई तो सड़क हादसे की बात सामने आई है।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News