आज CSK Vs PBKS: चेपॉक में पंजाब ने अपने पिछले तीनों मैच जीते; हेड टु हेड में चेन्नई एक जीत से आगे

3
आज CSK Vs PBKS:  चेपॉक में पंजाब ने अपने पिछले तीनों मैच जीते; हेड टु हेड में चेन्नई एक जीत से आगे

आज CSK Vs PBKS: चेपॉक में पंजाब ने अपने पिछले तीनों मैच जीते; हेड टु हेड में चेन्नई एक जीत से आगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Punjab Won Both Their Previous Matches At Chepauk; CSK Lead By One Win In Head To Head NEWS 4 SOCIALLive Pbks Vs Csk

चेन्नई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। मैच चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी।

चेपॉक स्टेडियम में पंजाब ने अपने पिछले तीनों मैच जीते हैं। टीम ने 2023 में CSK को 4 विकेट और 2024 में 7 विकेट से मात दी थी। इससे पहले 2021 में PBKS ने मुंबई को 9 विकेट से हराया था। इस स्टेडियम में चेन्नई और पंजाब ने आपस में कुल 8 मैच खेले हैं। इसमें चेन्नई ने 4 और पंजाब ने 3 मुकाबले जीते हैं। जबकि एक मैच टाई रहा है।

मौजूदा सीजन की बात करे तो चेन्नई का प्लेऑफ में जाना मुश्किल है। टीम को 9 मैच में सिर्फ 2 जीत मिली है और CSK पॉइंट्स टेबल के आखिरी पायदान पर है। वहीं PBKS ने अपने 9 में से 5 मैच जीते हैं जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम 5वें स्थान पर है।

मैच डिटेल्स, 49वां मैच CSK vs PBKS तारीख- 30 अप्रैल स्टेडियम- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक, चेन्नई टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट – 7:30 PM

हेड टु हेड में CSK एक जीत से आगे

IPL में चेन्नई और पंजाब के बीच 31 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से 16 मैच CSK ने जीते और 15 मैच PBKS ने अपने नाम किए। 2024 के सीजन में दोनों टीमें 2 मुकाबलों में आपस में भिड़ी थी, जिसमें दोनों ने 1-1 मैच अपने नाम किए थे। इस सीजन की पहली भिड़ंत में PBKS ने 18 रन से जीत दर्ज की थी।​

दुबे चेन्नई के टॉप बैटर

चेन्नई के बैटर्स का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है। टीम से शिवम दुबे को छोड़कर किसी ने भी मौजूदा सीजन के 9 मैचों में 200 रन नहीं बनाए हैं। दुबे 133.70 की स्ट्राइक रेट से 242 रन बना चुके है। वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 9 मैच में 140 रन बनाए हैं। हालांकि पिछले कुछ मैच में यंग ओपनर आयुष म्हात्रे और शेख रशीद ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है।

बॉलिंग डिपार्टमेंट में नूर अहमद CSK के टॉप गेंदबाज है। उन्होंने 9 मैच में 14 विकेट झटके है। उनके अलावा खलील अहमद ने 12 और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट मथीश पथिराना ने 7 विकेट लिए है।

प्रियांश-प्रभसिमरन शानदार फॉर्म में

पंजाब के ओपनर्स प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह शानदार फॉर्म में है। प्रियांश टीम के टॉप बैटर है, उन्होंने 9 मैच में 323 रन बनाए है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 105 और स्ट्राइक रेट 200 से भी ज्यादा है। वहीं प्रभसिमरन ने 292 रन बनाए है। उनका बेस्ट स्कोर पिछले मैच कोलकाता के खिलाफ बनाया गया 83 रन है।

लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह पंजाब के टॉप बॉलर है। उन्होंने 9 मैच में 11 विकेट लिए है। उनके अलावा स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 9 विकेट झटके है।

पिच रिपोर्ट

चेन्नई की पिच लाल मिट्‌टी से बनी है जो आमतौर पर स्पिनरों को मदद करती है। हालांकि, शुरुआती कुछ ओवरों में तेज गेंदबाजों को भी फायदा मिलता है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है। चेपॉक स्टेडियम IPL के 90 मैचों की मेजबानी कर चुका है। इनमें से 51 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 39 मैच जीते हैं।

यहां का हाईएस्ट स्कोर चेन्नई ने 2010 में राजस्थान के खिलाफ 5 विकेट 246 रन बनाया था। वहीं यहां का न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नाम है। टीम चेन्नई के खिलाफ 70 रन पर आउट हो गई थी।

वेदर कंडीशन

एक्यूवेदर के मुताबिक 30 अप्रैल को चेन्नई में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रहने की उम्मीद है। मैच रात 7:30 बजे शुरू होगा। ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी से कम परेशानी होगी। मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर) शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, सैम करन, जेमी ओवर्टन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीश पथिराना और आर अश्विन।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)- पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा और राहुल चाहर।

खबरें और भी हैं…