आज से महंगी हो गईं 1000 से ज्यादा दवाइयां, कहीं आपकी दवा भी तो लिस्ट में नहीं है – News4Social

25
आज से महंगी हो गईं 1000 से ज्यादा दवाइयां, कहीं आपकी दवा भी तो लिस्ट में नहीं है – News4Social

आज से महंगी हो गईं 1000 से ज्यादा दवाइयां, कहीं आपकी दवा भी तो लिस्ट में नहीं है – News4Social

Photo:FREEPIK मलेरिया, एंटीवायरल, एंटीबायोटिक दवाओं की कीमत में होगी बढ़ोतरी

Medicine Price Hike: देश के करोड़ों आम लोगों के लिए एक बुरी खबर आ रही है। आज यानी 1 अप्रैल से 900 से ज्यादा आवश्यक दवाइयों की कीमत 1.74 प्रतिशत बढ़ जाएंगी। इसके साथ ही, आम लोगों के दवाइयों का खर्च बढ़ जाएगा और बचत कम हो जाएगी। आज से महंगी होने वाली दवाओं में इंफेक्शन, डायबिटीज और हार्ट की दवाइयां भी शामिल हैं। बताते चलें कि भारत में आवश्यक दवाइयों की कीमत केंद्र सरकार की राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) तय करता है। आवश्यक दवाओं की कीमत में पिछले साल के थोक मूल्य सूचकांक (WPI) को ध्यान में रखकर कटौती या बढ़ोतरी की जाती है।

दवा के दाम बढ़ाने के लिए सरकार की पूर्व स्वीकृति की जरूरत नहीं

NPPA ने एक बयान में कहा, “कैलेंडर ईयर 2023 की तुलना में साल 2024 के दौरान डब्ल्यूपीआई में (+) 1.74028% का बदलाव दर्ज किया गया। दवा निर्माता इस डब्ल्यूपीआई के आधार पर अनुसूचित फॉर्मूलेशन के अधिकतम खुदरा मूल्य में बढ़ोतरी कर सकते हैं और इस संबंध में सरकार की पूर्व स्वीकृति की जरूरत नहीं होगी।” 

मलेरिया, एंटीवायरल, एंटीबायोटिक दवाओं की कीमत में होगी बढ़ोतरी

सरकार के इस आदेश के बाद एंटीबायोटिक एजिथ्रोमाइसिन की कीमत 11.87 (250 एमजी) और 23.98 रुपये (500 एमजी) प्रति टैबलेट होगी। एमोक्सिसिलिन और क्लैवुलैनिक एसिड के फॉर्मूलेशन वाले एंटीबैक्टीरियल ड्राई सिरप की कीमत 2.09 रुपये प्रति एमएल होगी। एसाइक्लोविर जैसे एंटीवायरल की कीमत 7.74 रुपये (200 मिलीग्राम) और 13.90 रुपये (400 मिलीग्राम) प्रति टैबलेट होगी। इसी तरह, मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की कीमत 6.47 रुपये (200 मिलीग्राम) 14.04 रुपये (400 मिलीग्राम) प्रति टैबलेट होगी।

दर्द की दवाएं भी होंगी महंगी

दर्द से राहत पाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा डाइक्लोफेनाक की अधिकतम कीमत अब 2.09 रुपये प्रति टैबलेट होगी, जबकि इबुप्रोफेन टैबलेट की कीमत 0.72 रुपये (200 एमजी) और 1.22 रुपये (400 एमजी) प्रति टैबलेट होगी। एनपीपीए ने राष्ट्रीय आवश्यक दवाओं की लिस्ट (NLEM) में मौजूद 1000 से ज्यादा दवाइयों की कीमतों में बढ़ोतरी की मंजूरी दी है।

Latest Business News

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News