आज से घरों व मंदिरों में गूंजेंगे देवी के मंत्र

2
आज से घरों व मंदिरों में गूंजेंगे देवी के मंत्र

आज से घरों व मंदिरों में गूंजेंगे देवी के मंत्र

सीतामढ़ी में शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ 3 अक्टूबर से हो रहा है। भक्तों में उत्साह है और पूजा सामग्री की बिक्री बढ़ गई है। पूजा स्थलों और घरों में कलश स्थापना की तैयारियां चल रही हैं। आज से शैलपुत्री की…

सीतामढ़ी। आश्विन मास के शुक्लपक्ष की प्रतिप्रदा तिथि से शारदीय नवरात्रि का प्रारम्भ होता है। नवरात्रि में मां दुर्गा के अलग- अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। गुरुवार से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रही है।जिसको लेकर भक्तों में अभी से काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।उमंग उत्साह के साथ श्रद्धालु पूजा में जुट गए हैं। सनातन धर्म मे नवरात्रि विशेष पर्व माना गया है।संस्कृति से लिये गए इस शब्द का अर्थ होता है नौ रातें।नवरात्रि में देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती हैं। शारदीय नवरात्रि में आदि शक्ति मां जगदम्बा के भक्त उनके नव रूपों की विधि विधान के साथ पूजन व वंदन करते हैं।इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 3 से शुरू होकर 11 अक्टूबर को समाप्त होगी।वहीं 12 अक्टूबर को विजयादशमी मनाई जायेगी। इस बार पूरे नौ दिनों की नवरात्रि है।

कलश स्थापना को लेकर पूजन सामग्री की हुई बिक्री

कलश स्थापना को लेकर बाजारों में पूजन सामग्री की बिक्री बढ़ गयी है। जिसमे एक चौकी,लाल कपड़ा, तांबे या मिट्टी का कलश,कुमकुम,पान के पत्ते,पांच सुपारी,लौंग ,कपूर,अगरबत्ती,जौ,जटा वाला नारियल,जायफल,मिश्री,बताशे,आम के पत्ते,लाल झंडा,घी,केले,दीपक ,धूप,माचिस,एक बड़ी चुनड़ी,मां दुर्गा के श्रृंगार का सामान,देवी प्रतिमा,फूल,फूलों का हार,गंगाजल,मिष्ठान,सूखे मेवे व दुर्गा सप्तशती की किताब की खरीदारी की गई।एक भक्त ने बताया कि मिश्री 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।अन्य सामानों की कीमत भी बढ़ गयी है।

घर से मंदिरों तक तैयारी पूरी

पुपरी। पुपरी में दुर्गा पूजा को लेकर कलश स्थापना की सारी तैयारी पूरी कर ली गई। पूजा स्थलों पर वेदोमंत्रोचार के साथ पवित्र कलश स्थापना आज गुरुवार को होगी। लोग अपने अपने घरों में भी कलश स्थापना की तैयारी में जुटे दिखे। आदि शक्ति माता दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया।इसके लिए बाजार में पूजन सामग्री की खरीददारी की गई एवं पूजन सामग्री की मांग बढ़ी रही।शहर एवं ग्रामीण इलाकों के पूजा स्थलों से दूर दूर तक लाउडस्पीकर एवं लाइट लगाया गया। वहीं पूजा पंडाल एवं प्रतिमाओं का निर्माण के काम को काफी तेज कर दिया गया है।

आज होगी शैलपुत्री की पूजा, गूंजेगे सप्तशती के श्लोक

शिवहर। शारदीय नवरात्र गुरूवार से शुरू हो रहा है। शहर से लेकर गांव तक के पूजा पंडालों को अंतिम रूप देने में कारीगर शिद्दत से जुटे हुए हैं। प्रतिमाओं का निर्माण कार्य भी चल रहा है। पूजा पंडालों में कहीं रंग-बिरंगे कपड़े लगाए जा रहे हैं। कहीं तोरण द्वार बन रहे हैं तो कहीं पंडाल व सड़कों को ब्ल्बों से रोशन करने की भी तैयारी चल रही है। इधर, विधान पूर्वक कलश स्थापना की तैयारी पूरी कर ली गई है। विद्वान आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना की तैयारी है। इसके साथ पंडालों में दुर्गा सप्तशती के पवित्र श्लोक गूंजने लगेंगे। श्रद्धालु भी अपने-अपने घरों में कलश की स्थापना करेंगे। श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना व नौ दिनों की पूजा को लेकर पूजन सामग्री की खरीदारी की। शारदीय नवरात्र को लेकर साफ-सफाई व रंग-रोगन का पूरा हो गया है। मंदिरों को सजाने की भी तैयारी चल रही है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News