आज व कल, यहां रेल सेवा रहेगी प्रभावित: धारेश्वर यार्ड में ब्रिज पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रेफिक ब्लॉक – Ajmer News h3>
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मण्डल के मदार-मारवाड जं. रेलखण्ड के मध्य धारेश्वर यार्ड में ब्रिज संख्या 579 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण आज व कल रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
.
आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड जं. रेलसेवा जो 28 अप्रैल को जयपुर से प्रस्थान करेगी यह रेलसेवा ब्यावर तक ही संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा ब्यावर-मारवाड जं. स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 19736, मारवाड जं.-जयपुर रेलसेवा 28 अप्रैल को मारवाड जं. के स्थान पर ब्यावर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा मारवाड जं.-ब्यावर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
रीशेड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक रेलसेवा 28 अप्रैल को साबरमती से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 19401, साबरमती-लखनऊ रेलसेवा 28 अप्रैल को साबरमती से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 15 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा जो 28 अप्रैल को इंदौर से प्रस्थान करेगी यह रेलसेवा अजमेर-सोजत रोड के मध्य 01 घंटे 15 मिनट रेगुलेट रहेगी।
- गाडी संख्या 20938, दिल्ली सराय-पोरबंदर रेलसेवा जो 28 अप्रैल को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी यह रेलसेवा अजमेर-सोजत रोड के मध्य 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 15013, जैसलमेर -काठगोदाम रेलसेवा जो 28 अप्रैल को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा मेडता रोड, डेगाना, मकराना व कुचामन सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- गाडी संख्या 15014, काठगोदाम- जैसलमेर रेलसेवा जो 27 अप्रैल को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी, रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना व मेडता रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
पढें ये खबर भी…
गर्मी में भामाशाहों से मदद, छाया के किए इंतजाम:जेएलएन अस्पताल में कईं जगह लगाए ग्रीन शेड, लू के केसों के लिए 20 बेड रिजर्व
बढ़ती गर्मी को देखते हुए अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में मरीजों के परिजन की सुविधा के लिए छाया के इंतजाम किए गए है। इसके लिए भामाशाहों की मदद लेकर कई जगह पर ग्रीन शेड लगाए गए हैं। (पूरी खबर पढें)