आज जारी होगी DU की पहली लिस्ट, शुरू हो जाएंगे दाखिले, एडमिशन की रेस में 80% स्टूडेंट CBSE के h3>
देश के एजुकेशन बोर्ड में सबसे ज्यादा सीबीएसई के 142473 स्टूडेंट्स ने डीयू में अप्लाई किया है। इसके बाद सीआईएससीई के 6774, यूपी बोर्ड के 5695, बिहार बोर्ड के 5305, राजस्थान स्टेट बोर्ड के 2430, हरियाणा बोर्ड के 1895, केरल बोर्ड के 1847, मध्य प्रदेश बोर्ड के 1320, जम्मू कश्मीर बोर्ड के 958 और नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन एजुकेशन के 77 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है। बाहर के राज्य के बोर्ड से अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में कमी आई है।
तीसरी लिस्ट 10 नवंबर को
पहली लिस्ट पर दाखिलों के बाद खाली सीटों की लिस्ट 25 अक्टूबर को जारी होगी और स्टूडेंट्स 15 से 17 अक्टूबर को ऊपर की प्राथमिकताएं बदल सकेंगे। दूसरी सीट एलोकेशन लिस्ट 30 अक्टूबर को जारी होगी। 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक स्टूडेंट्स सीटें स्वीकार करेंगे और 31 अक्टूबर से 2 अक्टूबर तक कॉलेज डॉक्युमेंट्स वेरिफाई करेंगे और दाखिले देंगे। फीस 3 नवंबर तक भरी जा सकेंगी। इसके बाद रही खाली सीटों की जानकारी 4 नवंबर को जारी होंगी। स्टूडेंट्स अपनी पसंद का ऑर्डर 5 से 7 नवंबर तक बदल सकेंगे। इसके साथ साथ मिड एंट्री की विंडो भी खुलेगी। तीसरी लिस्ट 10 नवंबर को आएगी। स्टूडेंट्स 11 से 13 नवंबर तक सीटों को मंजूर करेंगे और कॉलेज 11 से 14 नवंबर तक दाखिले देंगे। इस राउंड पर फीस 15 नवंबर तक भरी जाएगी।
25 नवंबर तक दाखिले
इसके बाद 17 नवंबर को पहले स्पॉट राउंड की बारी आएगी, जिसके लिए स्टूडेंट्स 18 और 19 नवंबर को अप्लाई कर सकेंगे। स्पॉट राउंड की सीटें 22 नवंबर को अलॉट होंगी, जिसके आधार पर कॉलेज 25 नवंबर तक दाखिले देंगे। फीस 26 नवंबर तक भरी जा सकेगी। इस बाद भी सीटें खाली रहती है तो यूनिवर्सिटी और स्पॉट राउंड रखेगी। वहीं, स्पोर्ट्स कैटेगरी में सबसे ज्यादा 620 ऐप्लिकेशन एथलेटिक्स, 616 फुटबॉल और 531 बास्केटबॉल के लिए मिली हैं। ईसीए में सबसे ज्यादा एनससी 1748, क्वीज 602 और डिबेट कैटेगरी में 551 ऐप्लिकेशन मिली हैं।