आज जयपुर में होगा जाटों का महाकुंभ, जानिए किस एजेंडे को लेकर जुटेंगे 10 लाख से भी ज्यादा लोग
Jat Mahakumbh in Jaipur : जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आज जाट महाकुंभ होगा। इसमें 10 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने की जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम में सभी राजनैतिक दलों के जाट समाज के नेता और उद्योगपतियों शामिल होंगे।
हाइलाइट्स
- 5 मार्च को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होगा जाट महाकुंभ
- 10 लाख लोगों की भीड़ जुटने का दावा
- प्रदेश के सभी पार्टियों के जाट नेता होंगे शामिल
जाट महाकुंभ के प्रमुख एजेंडे
1. जाट समाज को सशक्त बनाना और जाटों में सामाजिक एकजुटता कायम करना ।
2. जातिगज जनगणना का संकल्प पारित करवाना।
3. सरकार से वीर तेजाजी बोर्ड का गठन करवाना।
4. समाज के समस्त विधि सम्मत संगठनों के सक्रिय पदाधिकारियों को शामिल करते हुए एक राज्य/राष्ट्रीय स्तरीय गवर्निंग कौंसिल का गठन करना।
5. सामाजिक कुरीतियां जैसे मुत्युभोज, बाल विवाह, दहेज प्रथा समाप्त करने के लिए सकारात्मक सोच विकसित करना।
6. छात्र / छात्राओं के शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए मंथन करना।
(1) रोजगार प्राप्त करने में मदद हेतु समाज के शिक्षा के शिक्षाविदों, विचारकों, बुद्धिजीवियों एवं विद्वानों को शामिल कर थिंक टैंक तैयार करना
(ii) राजधानी जयपुर में जिलेवार जाट छात्रावासों का निर्माण करवाना। (ii) खेल-कूद में उभरते छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित करना व आर्थिक सहयोग करना।
7. OBC आरक्षण की वर्तमान विसंगतियों दूर करवाकर उसे उसकी जनसंख्या के अनुपात में लागू करवाना।
महाकुंभ एक सामाजिक कार्यक्रम है, इसे राजनैतिक दृष्टि से ना देंखे
जाट महाकुंभ के प्रवक्ता उम्मेद सिंह ढुल ने बताया कि महाकुंभ को लेकर प्रदेशभर के जाट समाज में भारी उत्साह है। प्रदेश के गांव गांव से युवाओं, बुजुर्गों के साथ महिलाएं भी नाचते गाते इस महाकुंभ में शामिल होने आएंगी। होली के मौके पर हो रहे इस महाकुंभ में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। ढुल ने कहा कि राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव है। इसलिए लोग इस महाकुंभ को शक्ति प्रदर्शन के रूप में देख रहे हैं लेकिन यह एक विशुद्ध रूप से सामाजिक कार्यक्रम है। इस महाकुंभ के जरिए समाज की एकता को और मजबूत करना है ताकि समाज अपना हक सरकार से मांग सके।
(रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप