आज का महाऑफर: मात्र ₹1949 में मिल रहा है 6GB रैम वाला ये पोको फोन, ₹20000 है MRP

123
आज का महाऑफर: मात्र ₹1949 में मिल रहा है 6GB रैम वाला ये पोको फोन, ₹20000 है MRP

आज का महाऑफर: मात्र ₹1949 में मिल रहा है 6GB रैम वाला ये पोको फोन, ₹20000 है MRP

कम कीमत में कई खूबियों वाला स्मार्टफोन मिलना बहुत मुश्किल होगा। लेकिन अगर आप कम कीमत में तगड़े फीचर्स वाला फोन तलाश रहे हैं, तो आज आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Poco M4 Pro की, जिसे बंपर डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और बैंक ऑफर्स ने किफायती बना दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अब आप Poco M4 Pro को फ्लिपकार्ट से 2000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं।

संबंधित खबरें

सबसे पहले जानिए फोन की खासियत

Poco M4 Pro स्मार्टफोन 6GB रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज, हेलियो G96 प्रोसेसर, यूएफएस 2.2 राइटबूस्टर और लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है और फ्लिपकार्ट पर 25 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध है। फोन में 6.43 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz सैंपलिंग रेट है। इसमें 5000mAh की बैटरी है और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग इंटरफेस भी है।

साथ ही, फोन में आपको 64MP के रियर कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप और 118-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यहां आपको Poco M4 Pro की कीमत में गिरावट के बारे में जानने की जरूरत है। चलिए बताते हैं  फोन की पूरी डिटेल…

ये भी पढ़ें- फ्री में लें डिज्नी+ हॉटस्टार और अमेजन प्राइम समेत 15 OTT ऐप्स का मजा, साथ मिलेगी 150 Mbps स्पीड

2000 रुपये से कम में ऐसे मिलेगा Poco M4 Pro

दरअसल, Poco M4 Pro की एमआरपी ₹19,999 है लेकिन फ्लिपकार्ट पर 25 प्रतिशत की छूट के साथ 14,949 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यदि आप इसे एक्सचेंज पर खरीदते हैं, तो आप फोन पर 13,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं, जिससे कीमत 1949 रुपये तक कम हो जाती है। हालांकि, ध्यान रखें कि एक्सचेंज ऑफर के लिए कीमत, पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी पर निर्भर करेगी। ग्राहक फोन को 519 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर भी घर ला सकते हैं।

ये भी पढ़ें- लपक लो मौका: Xiaomi के इस तगड़े फोन पर मिल रहा पूरे ₹26,000 का डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट Poco M4 Pro पर कई बैंक ऑफर्स भी दे रहा है। आप निम्नलिखित बैंकिंग ऑफ़र का लाभ उठा सकते हैं:

1. SBI क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन पर 250 रुपये की छूट।

2. SBI क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट, 5000 रुपये और उससे अधिक के ऑर्डर पर 750 रुपये तक।

3. SBI क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत की छूट, 5000 रुपये और उससे अधिक के ऑर्डर पर 1000 रुपये तक की छूट।

4. डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर अतिरिक्त 1000 रुपये की छूट।

5. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक।

6. UPI ट्रांजेक्शन पर अतिरिक्त 1000 रुपये की छूट।

फ्रीबीज की बात करें तो, डिस्कवरी+ सब्सक्रिप्शन पर 25 प्रतिशत की छूट और 999 रुपये कीमत का BYJU का ऑनलाइन क्लासेस का पैकेज मुफ्त मिलेगा।



Source link