आजादी गौरव यात्रा पर बीजेपी ने गहलोत को घेरा, कहा- दंगाई आजाद हैं और कांग्रेस को गौरव है h3>
Rajasthan News: करौली हिंसा, उसके दोषियों पर कार्रवाई में देरी और राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस की आजारी गौरव यात्रा पर प्रदेश के अशोक गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। बीजेपी ने दंगाइयों पर कार्रवाई न करने और कानून व्यवस्था का जिम्मा गहलोत के पास होने पर भी सवाल उठाए हैं।
हाइलाइट्स
राजस्थान पहुंची कांग्रेस की आजादी गौरव यात्रा
बीजेपी ने करौली हिंसा के दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर किया कटाक्ष
राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
करौली: कांग्रेस की आजादी गौरव यात्रा (Azadi Gaurav Yatra) शुक्रवार को गुजरात से राजस्थान में प्रवेश कर गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और प्रदेश के तमाम बड़े नेता यात्रा की अगुवाई में पहुंचे। बड़ी सभा का आयोजन भी हुआ और जमकर भाषणबाजी भी हुई। लेकिन करौली हिंसा के बाद कांग्रेस की इस आजादी गौरव यात्रा पर बीजेपी ने गहलोत सरकार (Gehlot Sarkar) को जमकर घेरा है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि ‘कांग्रेस को आजादी गौरव यात्रा निकाली चाहिए। क्यों कि करौली दंगे (Karauli Violance) का मुख्य आरोपी मतलूब अहमद तो आजाद ही है और उसका गौरव कांग्रेस पार्टी को है।’ शहजान ने यह भी कहा कि ‘प्रदेश में कानून का राज है? पुलिस के सामने दंगाई दंगा करते रहे। आईजी ने बोल चुके हैं कि पुलिस के सामने दंगाई दंगा करते रहे लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। दंगाई छतों पर पत्थर, तलवार, तेजाब सारी चीजें जमा कर रखी थी। और अब ये लोग बात कर रहे हैं कानून के राज की। लेकिन ये आजादी गौरव यात्रा निकालना कांग्रेस के लिए बिल्कुल सही है। क्यों कि मतलूब फरार है और जो हिंदूओं के लिए बात करे वो गिरफ्तार।’ Karauli violence: भाजपा का आरोप, राजस्थान में तालिबानी सरकार बीजेपी प्रतिनिधि मंडल को रोकने में पुलिस आगे, अपराधियों को पकड़ने में फेल बीजेपी नेताओं ने राज्य की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। कहा है कि करौली दंगे में मुख्य आरोपी मतबूल को अभी तक क्यों नहीं पकड़ा गया? उसके खिलाफ वीडियो सबूत भी अब तो सामने आ चुके हैं। पुलिस जब अपनी रिपोर्ट में उसे नामजद किया है तो उसे अब तक क्यों नहीं पकड़ा गया? वहीं यही पुलिस बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल को करौली में घुसने तक नहीं देती। जब पुलिस इतनी मुस्तैद है तो फिर अपराधियों को पकड़ने से उसे कौन रोक रहा है? Karauli Violence: क्या दंगा भड़काने वालों के घर पर करौली में भी चलेगा बुलडोजर? गहलोत ने खरगोन के बहाने कर दिया साफ कानून व्यवस्थार का जिम्मा गहलोत के पास, कार्रवाई कौन करे? राजस्थान के करौली में साम्प्रदायिक हिंसा के आरोपी अब तक पुलिस के पकड़ से बाहर है। दंगा फैलाने के मुख्य आरोपी मतलूब पर पुलिस की मेहरबानी पर भी विपक्ष राज्य सरकार को घेर रही है। दंगा भड़कने और स्थिति बेकाबू होने के पीछे पुलिस प्रशासन स्थानीय पुलिस की लापरवाही मानती है लेकिन अब तक एक भी पुलिसकर्मी या अफसर पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। बीजेपी का यह भी आरोप है कि दंगे के समय जो पुलिसकर्मी वीडियो में गैरजिम्मेदाराना हरकत करते नजर आए उन पर भी सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया गया। इस पूरे प्रकरण में राज्य की पुलिस पूरी तरह से फेल साबित हुई लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना लगाने से नहीं चूकते हैं। जबकि प्रदेश की कानून व्यवस्था का जिम्मा जिस महकमे यानी गृह विभाग के पास है, उसका जिम्मा भी मुख्यमंत्री के पास ही है।
Tejasvi Surya In Karauli: करौली जाने से रोकने पर भड़के बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या, बरपा जोरदार हंगामा
अगला लेखभागवत अखंड भारत के बारे में अपना मतलब स्पष्ट करें : गहलोत
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : bjp leaders criticise congress azadi gaurav yatra over law and order situation in rajasthan and karauli violance Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews