आजमगढ में कार सवार को युवकों ने जमकर पीटा: गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का दर्ज हुआ मुकदमा एक हिरासत में – Azamgarh News h3>
आजमगढ़ में बाइक सवारों ने की कार सवार से जमकर मारपीट, वीडियो, एक हिरासत में।
आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में कार सवार के साथ बाइक सवारी द्वारा गाली गलौज करने जान से मारने की धमकी देने और ईंट पत्थर से कार पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
.
जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से बड़ी संख्या में युवक कर सवार व्यक्ति के साथ मारपीट करने के साथ गाड़ी में भी तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इस मामले में पीड़ित अभिनव त्रिपाठी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सर पर किया हमला छीन ले गए 10000
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित अभिनव त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि 20 अप्रैल की रात्रि जब 10:00 बजे मैं भंवरनाथ चौराहे से लक्ष्मीरामपुर हड्डी अस्पताल के पास मुड़ा। इसी बीच दो अज्ञात व्यक्ति मेरी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दिए।
जैसे ही गाड़ी से मैं बाहर निकाला इतने में पास खड़े सनी यादव और उनके तीन-चार अज्ञात साथियों ने मिलकर गैस सिलेंडर लेकर जान से मारने की नीयत से मेरे सिर पर वार किया। इसके साथ ही मैं वहां से जान बचाकर भागने लगा तो पास खड़े ज्ञानेंद्र पाठक जो की ग्राम पटखौली के रहने वाले हैं ने ललकारते हुए जान से मारने की धमकी दी।
इसके साथ ही आरोपियों ने गैस सिलेंडर से मेरी गाड़ी में तोड़फोड़ किए और शीशे तोड़कर ₹10000 चुरा भी लिए इसके साथ ही सोने की चैन घड़ी भी गायब हो गई। आरोपी गाली गलौज देते हुए मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
इसी विवेचना के क्रम में सब इंस्पेक्टर अतीक अहमद ने घटना में शामिल एक आरोपी ज्ञानेंद्र पाठक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।