आजमगढ़ में बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा: कमिश्नर विवेक बोले समय सीमा के भीतर काम न करने वाले अधिकारियों पर होगी करवाई – Azamgarh News

3
आजमगढ़ में बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा:  कमिश्नर विवेक बोले समय सीमा के भीतर काम न करने वाले अधिकारियों पर होगी करवाई – Azamgarh News

आजमगढ़ में बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा: कमिश्नर विवेक बोले समय सीमा के भीतर काम न करने वाले अधिकारियों पर होगी करवाई – Azamgarh News

आजमगढ़ कमिश्नर विवेक ने की अधिकारियों के साथसमीक्षा बैठक।

आजमगढ़ कमिश्नर विवेक ने मंडल के अंतर्गत एक करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा की। समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया है कि उनके द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों में जिन परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है। उसकी तत्काल फीडिंग पोर्टल

.

मण्डलायुक्त ने इस स्थिति पर असन्तोष व्यक्त किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल इस दिशा में अपेक्षित कार्यवाही कराने का निर्देश दिया। संस्थावार निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा में कार्यदायी संस्थान एनपीसीसी द्वारा जनपद बलिया में सीएचसी सुखपुरा, सीएचसी सहतवार एवं सीएचसी बसुधरपार में 50 शैय्या फील्ड हॉस्पिटल का कार्य पूर्ण बताया गया। इसी प्रकार उप्र राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा कराये जा रहे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बेलहरी का कार्य धनराशि अवमुक्त होने के बावजूद काफी विलम्बित तथा भौतिक प्रगति काफी कम पाई गयी।

आजमगढ़ कमिश्नर ने की समीक्षा बैठक।

सीडीओ की अध्यक्षता में गठित हुई कमेटी

मण्डलायुक्त ने इस स्थिति पर असन्तोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि इन चारों परियोजनाओं की जॉंच हेतु मुख्य विकास अधिकारी बलिया की अध्यक्षता में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग बलिया एवं सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग बलिया की एक समिति गठित की जाय। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी बलिया को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अन्दर इन चारों परियोजनाओं की गुणवत्ता और अद्यतन प्रगति की जॉंच का आख्या एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करें।

इसी प्रकार उन्होंने जनपद में आजमगढ़ में भी सीडीओ आजमगढ़ की अध्यक्षता में अधिशासी अभियनता लोक निर्माण विभाग व सहायक अभियनता, ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा की समिति गठन कर कार्यदायी संस्था उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ द्वारा कराये जा रहे राजकीय बालिका डिग्री कालेज फूलपुर की गुणवत्ता और कार्य की प्रगति की जॉंच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिलाधिकारी बलिया ने जननायक चन्द्रशेख विश्वविद्यालय बलिया के प्रथम फेज के भवनों के निर्माण कार्य में कार्यदायी विभाग लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड-5 आजमगढ़ के अधिशासी अभियन्ता की कार्यशैली के सम्बन्ध कतिपय बिन्दुओं पर शिकायत की गयी, जिस पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।

इसी प्रकार पर्यटन विभाग द्वारा समय अवधि व्यतीत हो जाने के उपरान्त तीनों जनपदों में कुल चार परियोजनाओं को पूर्ण नहीं कराया गया है तथा पूर्व में इन कार्याें की प्रगति शत प्रतिशत तथा बाद में प्रगति 90 प्रतिशत फीड कराई है।

कमिश्नर ने आगाह किया कि यदि कार्य समय सीमा के बाद लम्बित अथवा गुणवत्ता के विपरीत पाया जायेगा तो सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।इस बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल, जिलाधिकारी मऊ अरुण मिश्र, जिलाधिकारी बलिया अरुण कुमार लक्षकार, सीडीओ मऊ प्रशान्त नागर, सीडीओ बलिया ओजस्वी राज सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News