आजमगढ़ डीएम ने हरिहरपुर संगीत विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण: अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति दिखाने पर सहायक अध्यापिका निलंबित प्राचार्य को जारी हुआ नोटिस – Azamgarh News h3>
आजमगढ़ डीएम के निरीक्षण में खुली पोल, सहायक अध्यापिका निलम्बित।
आजमगढ़ जिले के डीएम रविंद्र कुमार-।। ने आज ग्राम पंचायत हरिहरपुर, ब्लॉक पल्हनी में निर्माणाधीन संगीत महाविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। संगीत महाविद्यालय के प्रोजेक्ट रिपोर्ट का अवलोकन किया तथा डीपीआर के अनुसार निर्माण कराए जा रहे ग्राउंड फ्लोर, प्
.
उसमें लगे खिड़की, दरवाजे, तार, पंखा, सीलिंग, दीवाल आदि की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयोग हो रहे सरिया, सीमेंट, पेंट आदि के मैटेरियल के ब्रांड की जांच किया। जिलाधिकारी ने गैलरी में बने हुए पानी के चेंबर को बराबर करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही छत की ऊंचाई की भी जांच किया।
कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि निर्धारित अवधि तक प्रत्येक दशा में महाविद्यालय के अवशेष कार्यों को पूर्ण कराते हुए हैंड ओवर करना सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि जहां पर सीलिंग दिख रही है। जहां पर बरसात के समय पानी का बौछार आने की संभावना है। वहां पर आवश्यक व्यवस्था करें, जिससे कि सीलिंग न हो बरसात के समय पानी का बौछार ना आए।
कंपोजिट विद्यालय में अनुपस्थित बच्चों को दिखा दिया गया उपस्थित
सहायक अध्यापिका निलंबितइसके पश्चात डीएम ने कंपोजिट विद्यालय हरिहरपुर का निरीक्षण किया। क्लास रूम में जाकर बच्चों से किताबें पढ़वाई एवं बच्चों से ड्रेस तथा खाने आदि के संबंध में जानकारी लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कक्षा 7 में उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें आठ बच्चे अनुपस्थित थे।
परंतु उनकी उपस्थिति दर्ज पाई गई। जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मौके पर उपस्थित बीएसए को तत्काल जांच करते हुए संबंधित अध्यापक को निलंबित करने के निर्देश दिए एवं प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
डीएम के निर्देश के क्रम में सहायक अध्यापिका सुमन सिंह को तत्काल प्रवचन निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही प्राचार्य उपेंद्र दत्त शुक्ला को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। डीएम ने वहां पर कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्री से बच्चों का टीकाकरण, बच्चों की हाइट, वजन, हॉट कुक्ड आदि के बारे में जानकारी लिया। गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण समय-समय पर पोषण वितरण आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक, कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर, कंपोजिट विद्यालय हरिहरपुर के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।