आचार संहिता उल्लंघन का मामला पहुंचा निर्वाचन आयोग के पास

9
आचार संहिता उल्लंघन का मामला पहुंचा निर्वाचन आयोग के पास

आचार संहिता उल्लंघन का मामला पहुंचा निर्वाचन आयोग के पास


अचार संहिता उल्लंघन का मामला पहुंचा निर्वाचन आयोग के पास
निर्चाचन आयोग ने डीएम को भेजा पत्र, मांगी जांच रिपोर्ट

डीडीसी ने मामले की सुनवाई के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी को किया तलब

शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिकायतकर्ता ने रखा अपना पक्ष

फोटो :

डीईओ ऑफिस : जिला शिक्षा कार्यालय का भवन।

बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।

99 बैच के शिक्षकों के एचएम पद पर पदस्थापन में गड़बड़ी की शिकायत थमने का नाम नहीं ले रही है। मुख्यमंत्री सचिवालय व विधान परिषद में गड़बड़ी का मामला गूंजने के बाद अब मुख्य निवार्चन पदाधिकारी के पास पहुंच चुका है। आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं करने का आरोप शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर लगाया गया है।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शुभंकर को जांच करने का आदेश दिया है। डीएम ने डीडीसी को मामले की जांच कर रिपोर्ट की मांग की है। डीडीसी वैभव श्रीवास्तव ने शनिवार को डीईओ राजकुमार व स्थापना डीपीओ सुजीत कुमार राउत को अपना पक्ष रखने लिए बुलाया था। साथ ही, शिकायतकर्ता को भी अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था।

क्या है आरोप :

एक जनप्रतिनिधि ने डीईओ व वरीय अधिकारियों को पत्र भेजकर आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं होने का आरोप लगाया है। कहा है कि मध्य विद्यालयों में पदस्थापित स्नातकोत्तर व स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का एचएम पद पर प्रोन्नति 15 मार्च को किया गया है। जबकि, 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू की गयी है। कई लोग 16 मार्च को कार्यालय से विरमित होकर बैक डेट में विद्यालय में योगदान कर लिए है। कुछ लोगों ने आचार संहिता लागू होने के बाद 18 मार्च को योगदान के लिए पत्र दिया। आदर्श आचार संहिता को डीईओ द्वारा पालन नहीं किया गया है।

कार्रवाई में भेदभाव का आरोप :

जानकारों ने बताया कि एचएम प्रोन्नति से जुड़े एक मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारी आदर्श आचार संहिता का हवाला देकर बाद में कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। जबकि, रहुई प्रखंड के सोसंदी स्कूल में एचएम पदस्थापन में आचार संहिता लागू होने पर ही बीईओ को प्रोन्नत एचएम को योगदान कराने का आदेश दिया। योगदान नहीं कराने पर बीईओ से शोकॉज किया गया। सोसंदी स्कूल के प्रभारी पर थाना में एफआईआर भी दर्ज करा दी गयी। जबकि, बेन बीईओ का कहना है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से योगदान नहीं कराया गया है। एकंगरसराय प्रखंड के केशोपुर स्कूल में भी शनिवार तक प्रभार नहीं दिया गया है। अधिकारियों ने इन प्रखंडों के बीईओ पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है।

बोले अधिकारी :

विभागीय नियम का हर हाल में सभी को पालन करना होगा। नियम का उल्लंधन करने वाले सभी पर कार्रवाई की जाएगी।

राजकुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News