आग में घर का पूरा सामान जला,मंत्री ने कराई शादी: जीवेश मिश्रा का वीडियो वायरल, दुल्हन से कहा- घर आकर दामाद को देंगे आशीर्वाद – Darbhanga News

4
आग में घर का पूरा सामान जला,मंत्री ने कराई शादी:  जीवेश मिश्रा का वीडियो वायरल, दुल्हन से कहा- घर आकर दामाद को देंगे आशीर्वाद – Darbhanga News

आग में घर का पूरा सामान जला,मंत्री ने कराई शादी: जीवेश मिश्रा का वीडियो वायरल, दुल्हन से कहा- घर आकर दामाद को देंगे आशीर्वाद – Darbhanga News

दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र के हरिश्चंद्र यादव के घर में 31 मार्च को आग लग गई थी। आग से घर में रखे दो लाख रुपए नकद, सोना-चांदी, फर्नीचर, कपड़े, बर्तन सब जलकर राख हो गए थे। बेटी कविता कुमारी की शादी तय थी। आग के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा

.

क्षेत्रीय विधायक और बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने 51 हजार रुपए नकद देकर सहयोग किया। उन्होंने कार्यकर्ता को भी व्यवस्था करने के आदेश दिए थे। मंत्री ने दुल्हन को वीडियो कॉल किया, जो रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें मंत्री कहते हुए नजर आ रहे है कि वो सासाराम में है, घर आकर दामाद को आशीर्वाद देंगे।

समाज के अन्य लोगों ने भी आर्थिक, शारीरिक और मानसिक तौर पर लड़की की मदद की। संतोष राय, सीताराम यादव और ललन पासवान ने खुद और अन्य लोगों से चंदा कर लड़की की शादी 25 अप्रैल को धूमधाम से करवाई।

शादी में अच्छा पंडाल, मंडप, खाने-पीने का इंतजाम, लाइट और साउंड की व्यवस्था की गई थी। लड़के को मोटरसाइकिल, फर्नीचर, पेटी, बक्सा भी दिया गया, ताकि बच्ची का मनोबल बना रहे।कविता की मां फूलो देवी ने कहा कि आग लगने के बाद लगा था कि बेटी की शादी नहीं हो पाएगी।

विवाह के मंच पर दूल्हा-दुल्हन की फोटो।

मीडिया में खबर आने के बाद मिली मदद

मीडिया में खबर आने के बाद मदद करने वाले सामने आए। मंत्री जीवेश मिश्रा ने भी मदद की। गांव के लोगों ने भी साथ दिया। सब ने मिलकर मेरी बेटी की शादी करवाई। हम बहुत खुश हैं कि बेटी की शादी इतनी अच्छी तरह से हो गई। हमें भरोसा नहीं था कि ऐसा हो पाएगा।

लड़की के पिता ने बताया कि आग लगने की खबर जब विधायक जीवेश मिश्रा तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत फोन कर भरोसा दिलाया कि शादी धूमधाम से होगी। कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने मदद भी की। मीडिया को धन्यवाद दिया कि उनके कारण ही यह संभव हो सका।

लड़की के चाचा बिंदेश्वर राय ने कहा कि आग में भतीजी की शादी के लिए रखा सारा सामान जल गया था। हम लोग टूट गए थे। पत्रकारों, विधायक और समाज के सहयोग से शादी अच्छे से संपन्न हुई। मंत्री के सहयोग से हम लोग बहुत खुश हैं।

समाजसेवी संतोष कुमार ने कहा कि आग लगने के बाद हम लोगों ने संकल्प लिया था कि तय तारीख को ही शादी धूमधाम से करेंगे। पत्रकारों और मंत्री जीवेश मिश्रा की मदद से यह संभव हो पाया। शादी के बाद इलाके में अच्छा संदेश गया कि समाज ने मिलकर एक गरीब की बेटी की शादी करवाई। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने अपनी बेटी समझकर कविता की शादी की।

बेटी की शादी कैसे होगी ये सोच कर परिजन परेशान थे।

नगर विकास मंत्री संजय झा ने भी मदद का हाथ बढ़ाया। उन्होंने देखा कि आग से 12 लाख रुपए की क्षति हुई है। शादी कैसे होगी, यह सोचकर उन्होंने तुरंत सहयोग किया। शादी के दिन जीवेश मिश्रा ने कविता से वीडियो कॉल पर बात कर आशीर्वाद दिया।

मंत्री ने कहा कि शादी में नहीं आ सके, लेकिन घर आकर आशीर्वाद देंगे। कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि शादी धूमधाम से होनी चाहिए। कहीं कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इससे समाज में अच्छा संदेश गया कि विधायक ने गरीब की बेटी की शादी धूमधाम से करवाई है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News