आखिर क्यों बंद हो जाता है रात 12:00 बजते ही MP के अधिकांश पेट्रोल पंपों में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, कारण जानकर आप चौंक जाएंगे | Why most of the petrol pumps in MP stop online transactions at 12 PM | Patrika News h3>
ताे वहीं जाे खुलते हैं उसमें भी यदि आप रात के समय मध्यप्रदेश के पेट्रोल पंप से पेट्राेल या डीजल भरवाकर उसका ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना चाहते हैं ताे अधिकांश पेट्राेल पंप ऐसा करने से मना करते हुए, कैश मांगने लगते हैं, और जब तक आप उन्हें कैश में पेमेंट नहीं करते हैं वे तब तक आपके वाहन काे पेट्रोल पंप से बाहर नहीं जाने देते? या वे पूर्व में ही कह देते हैं कि जिनके पास कैश है, वहीं यहां पेट्रोल या डीजल डलवाएं।
जिसके चलते ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने वालाें काे काफी परेशानी का समाना करना पड़ता है। ऐसे में ये सवाल लगातार उठता है कि जब सरकार खुद ऑनलाइन ट्रांजैक्शन काे प्रमाेट कर रही है और दिन में या आधी रात तक ये पेट्राेल पंप वाले ऑनलाइन ट्रांजैक्शन काे मना नहीं करते ताे रात 12 के बाद ऐसा क्या हाे जाता है कि ये ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं लेते।
क्या आप जानते हैं मध्य प्रदेश में अधिकांश पेट्रोल पंप ऐसे भी हैं जो कि रात 12:00 बजते ही ऑनलाइन पेमेंट लेना बंद कर देते हैं जिससे कि पेट्रोल पंप पर आने वाले उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसा ही एक पेट्रोल पंप इंदौर के मधुर मिलन पेट्रोल चौराहे पर भी स्थित है।
दरअसल रात 12:00 के साथ ही यह सभी प्रकार की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कैंसिल के लिए मना कर देते हैं ऐसे में यहां पेट्रोल पंप पेट्रोल भरवाने आने वाले उपभोक्ता जिनके पास कैश ना हो तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ये है कारण-
इस संबंध में जब पेट्रोल पंप के कुछ कर्मचारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि दरअसल 12:00 बजने के बाद से दिन बदल जाता है ऐसे में यदि हम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर आते हैं तो हमारे बाद आने वाली शिफ्ट के नाम पर यह पैसा डायवर्ट होने से उनके टारगेट में वृद्धि हो जाती है, जबकि हमारा टारगेट कम दिख जाता है, जिसके चलते हमें कंपनी से या पेट्रोल पंप संचालक द्वारा टारगेट पूरा नहीं हो किए जाने की अनेक बातें सुननी पड़ती हैं, जबकि रात को हमारे द्वारा टारगेट पूरा कर लिया जाता है।
इसी कारण अपना टारगेट पूरा दिखाने के लिए हम ऑनलाइन बंद कर देते हैं ताकि जो भी पैसा आए कैश में आए और कैश के रूप में पेट्रोल पंप संचालक को देने से हमारा टारगेट पूरा हो सके साथ ही जिन लोगों ने इस संबंध में कोई कार्य नहीं किया है उन्हें इसका कोई लाभ न मिले।
कुल मिलाकर अपने लाभ को देखते हुए इनके लोगों के द्वारा लगातार ग्राहकों को परेशान किया जा रहा है, जानकारों का कहना है इसकी सुविधा इस आधार पर भी की जा सकती है कि ये ट्रांजैक्शन कितने बजे हुआ उसके आधार पर स्टाफ का संचालन कर किसका टारगेट पूर्ण हुआ देखा जा सकता है, लेकिन इसके बावजूद कर्मचारियों का कहना था कि नहीं रात 12:00 बजते ही अपने आप अगले दिन होने के कारण यह पूरा पैसा सुबह आने वाली िशफ्ट के नाम पर ट्रांसफर हो जाता है कि यह टारगेट उनके द्वारा किया गया ऐसे में हम किसी भी स्थिति में उनको यह लाभ नहीं लेने देना चाहते जो कि हमारे द्वारा पूर्ण किया गया है।
कहीं वाइट ब्लैक मनी की गड़बड़ी ताे नहीं!
वहीं कुछ जानकाराें का मानना है कि पैट्राेल पंप की कमाई में आने वाले कैश काे इनकम से बचाने के लिए भी मुमकिन है कि पैट्राेल पंप वाले इसे कैश में लेकर केवल ऑनलाइन पेमेंट काे ही पेट्राेल पंप की बिक्री के रूप में सरकार काे दिखाते हुए कैश के पैसे काे बचा लेते हाें, जिससे उनकी कमाई में इजाफा ताे हाेता ही है, साथ ही इसका कोई टैक्स नहीं देने से उनके पास ये पैसा ब्लैक मनी के रूप में भी संचित हाे जाता है। जि सका उपयाेग ये दूसरे कार्यों में भी कर सकते हैं।
ताे वहीं जाे खुलते हैं उसमें भी यदि आप रात के समय मध्यप्रदेश के पेट्रोल पंप से पेट्राेल या डीजल भरवाकर उसका ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना चाहते हैं ताे अधिकांश पेट्राेल पंप ऐसा करने से मना करते हुए, कैश मांगने लगते हैं, और जब तक आप उन्हें कैश में पेमेंट नहीं करते हैं वे तब तक आपके वाहन काे पेट्रोल पंप से बाहर नहीं जाने देते? या वे पूर्व में ही कह देते हैं कि जिनके पास कैश है, वहीं यहां पेट्रोल या डीजल डलवाएं।
जिसके चलते ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने वालाें काे काफी परेशानी का समाना करना पड़ता है। ऐसे में ये सवाल लगातार उठता है कि जब सरकार खुद ऑनलाइन ट्रांजैक्शन काे प्रमाेट कर रही है और दिन में या आधी रात तक ये पेट्राेल पंप वाले ऑनलाइन ट्रांजैक्शन काे मना नहीं करते ताे रात 12 के बाद ऐसा क्या हाे जाता है कि ये ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं लेते।
क्या आप जानते हैं मध्य प्रदेश में अधिकांश पेट्रोल पंप ऐसे भी हैं जो कि रात 12:00 बजते ही ऑनलाइन पेमेंट लेना बंद कर देते हैं जिससे कि पेट्रोल पंप पर आने वाले उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसा ही एक पेट्रोल पंप इंदौर के मधुर मिलन पेट्रोल चौराहे पर भी स्थित है।
दरअसल रात 12:00 के साथ ही यह सभी प्रकार की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कैंसिल के लिए मना कर देते हैं ऐसे में यहां पेट्रोल पंप पेट्रोल भरवाने आने वाले उपभोक्ता जिनके पास कैश ना हो तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ये है कारण-
इस संबंध में जब पेट्रोल पंप के कुछ कर्मचारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि दरअसल 12:00 बजने के बाद से दिन बदल जाता है ऐसे में यदि हम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर आते हैं तो हमारे बाद आने वाली शिफ्ट के नाम पर यह पैसा डायवर्ट होने से उनके टारगेट में वृद्धि हो जाती है, जबकि हमारा टारगेट कम दिख जाता है, जिसके चलते हमें कंपनी से या पेट्रोल पंप संचालक द्वारा टारगेट पूरा नहीं हो किए जाने की अनेक बातें सुननी पड़ती हैं, जबकि रात को हमारे द्वारा टारगेट पूरा कर लिया जाता है।
इसी कारण अपना टारगेट पूरा दिखाने के लिए हम ऑनलाइन बंद कर देते हैं ताकि जो भी पैसा आए कैश में आए और कैश के रूप में पेट्रोल पंप संचालक को देने से हमारा टारगेट पूरा हो सके साथ ही जिन लोगों ने इस संबंध में कोई कार्य नहीं किया है उन्हें इसका कोई लाभ न मिले।
कुल मिलाकर अपने लाभ को देखते हुए इनके लोगों के द्वारा लगातार ग्राहकों को परेशान किया जा रहा है, जानकारों का कहना है इसकी सुविधा इस आधार पर भी की जा सकती है कि ये ट्रांजैक्शन कितने बजे हुआ उसके आधार पर स्टाफ का संचालन कर किसका टारगेट पूर्ण हुआ देखा जा सकता है, लेकिन इसके बावजूद कर्मचारियों का कहना था कि नहीं रात 12:00 बजते ही अपने आप अगले दिन होने के कारण यह पूरा पैसा सुबह आने वाली िशफ्ट के नाम पर ट्रांसफर हो जाता है कि यह टारगेट उनके द्वारा किया गया ऐसे में हम किसी भी स्थिति में उनको यह लाभ नहीं लेने देना चाहते जो कि हमारे द्वारा पूर्ण किया गया है।
कहीं वाइट ब्लैक मनी की गड़बड़ी ताे नहीं!
वहीं कुछ जानकाराें का मानना है कि पैट्राेल पंप की कमाई में आने वाले कैश काे इनकम से बचाने के लिए भी मुमकिन है कि पैट्राेल पंप वाले इसे कैश में लेकर केवल ऑनलाइन पेमेंट काे ही पेट्राेल पंप की बिक्री के रूप में सरकार काे दिखाते हुए कैश के पैसे काे बचा लेते हाें, जिससे उनकी कमाई में इजाफा ताे हाेता ही है, साथ ही इसका कोई टैक्स नहीं देने से उनके पास ये पैसा ब्लैक मनी के रूप में भी संचित हाे जाता है। जि सका उपयाेग ये दूसरे कार्यों में भी कर सकते हैं।