आईफा में शामिल होने शाहिद-नोरा फतेही जयपुर पहुंचे: शाहरुख खान भी आज आएंगे, तीन दिन रहेंगे; जयपुर एयरपोर्ट पहुंच रहे बॉलिवुड स्टार्स – Jaipur News h3>
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स इस साल अपनी सिल्वर जुबली 8 और 9 मार्च को जयपुर में मना रहा है। इस आयोजन के लिए बॉलीवुड के सितारे गुलाबी नगरी में पहुंचने लगे हैं। आज शाहिद कपूर, नोरा फतेही, निमरत कौर, करिश्मा तन्ना जयपुर पहुंच गए हैं। यह
.
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान भी आज जयपुर पहुंचने वाले हैं। वे यहां तीन दिन तक रुकेंगे और 9 मार्च को IIFA अवॉर्ड्स में अपनी शानदार परफॉर्मेंस देंगे। उनके साथ ही कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, करण जौहर, करीना कपूर, श्रेया घोषाल, सचिन-जिगर जैसे बड़े सितारे भी जयपुर में शिरकत करेंगे।
वहीं मुख्य इवेंट से पहले IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स 8 मार्च को होंगे, जिसे अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी होस्ट करने जा रहे हैं। ये तीनों कलाकार जयपुर पहुंच चुके हैं। उन्होंने जेईसीसी में अपनी होस्टिंग की रिहर्सल भी कर ली है।
जयपुर पहुंचे एक्टर शाहिद कपूर।
महिला दिवस पर होगा खास टॉक शो
7 मार्च को होटल हयात रीजेंसी, मानसरोवर में महिला दिवस के उपलक्ष्य में ‘दी जर्नी ऑफ वुमन इन सिनेमा ‘ पर एक खास संवाद सत्र आयोजित होगा। इस सत्र में बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा एक साथ मंच साझा करेंगी। इसका संचालन IIFA की वाइस प्रेसिडेंट नूरीन खान करेंगी। इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के योगदान, उनके संघर्ष, चुनौतियों और उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी।
निमरत कौर भी आईफा के लिए जयपुर पहुंची।
करण जौहर और कार्तिक आर्यन करेंगे IIFA अवॉर्ड्स होस्ट
9 मार्च को होने वाले IIFA अवॉर्ड्स का ग्रैंड फिनाले करण जौहर और कार्तिक आर्यन की जबरदस्त होस्टिंग के साथ होगा। इस रात बॉलीवुड के कई बड़े सितारे धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे, जिससे जयपुर की यह शाम यादगार बन जाएगी।
IIFA अवॉर्ड्स के चलते जयपुर इन दिनों बॉलीवुड सितारों से गुलजार होने जा रहा है। यह भव्य आयोजन न केवल सिनेमा प्रेमियों के लिए खास होगा, बल्कि राजस्थान के लिए भी गौरवपूर्ण क्षण साबित होगा। 8 और 9 मार्च को सभी की नजरें गुलाबी नगरी पर टिकी रहेंगी, जहां IIFA की चमक बॉलीवुड के सितारों के साथ और भी दमक उठेगी।
करिश्मा तन्ना ने आईफा की ट्रॉफी की रिपलिका के साथ खिंचवाई फोटो।
श्रेया घोषाल ने जयपुर एयरपोर्ट पर बने सिटी पैलेस के बादल महल की रिपलिका के साथ फोटो खिंचवाई।
बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर सचिन जिगर भी जयपुर पहुंच चुके हैं। वह आईफा में परफॉर्म करेंगे।
गुरुवार रात आईफा के लिए जयपुर पहुंचीं एक्ट्रेस नुसरत भरूचा।