आईपीएल में लगातार दूसरे मैच में कोहली ‘गोल्डन डक, जानें बचाव में क्या बोले चीफ कोच संजय बांगड़

121
आईपीएल में लगातार दूसरे मैच में कोहली ‘गोल्डन डक, जानें बचाव में क्या बोले चीफ कोच संजय बांगड़

आईपीएल में लगातार दूसरे मैच में कोहली ‘गोल्डन डक, जानें बचाव में क्या बोले चीफ कोच संजय बांगड़

मुंबई : आरसीबी के लिए विराट कोहली की फॉर्म चिंता का सबब बनी हुई है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में गोल्डन डक पर आउट हो गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के मुख्य को संजय बांगड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शनिवार को नौ विकेट की करारी शिकस्त के बाद खराब लय में चल रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली का बचाव किया। बांगड़ ने कहा कि ‘वह सब कुछ कर रहा है जो उनके नियंत्रण में है’, लेकिन एक खिलाड़ी के जीवन में ऐसा दौर आता है जब उनके बल्ले के किनारे से निकलने वाली पहली गेंद को भी क्षेत्ररक्षक लपक लेते है।

कोई भी खिलाड़ी इस खराब दौर से गुजरता है
कोहली आईपीएल में लगातार दूसरे मैच में ‘गोल्डन डक (पहली गेंद पर खाता खोलो बगैर आउट)’ हुए। वह पिछले तीन साल से खेल के किसी भी प्रारूप में शतक नहीं लगा सके है। सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी की पारी को महज 68 रन पर समेटने के बाद नौ विकेट की शानदार जीत दर्ज की। बांगड़ ने मैच के बाद कहा कि वह (कोहली) ऐसा खिलाड़ी है जिसने लगातार आरसीबी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। कोई भी खिलाड़ी इस तरह के खराब दौर से गुजरता है। उसने सत्र को शानदार तरीके से शुरू किया था। वह एक मैच में रन आउट हुआ और उसके बाद बल्ले के किनारे से निकलने वाली पहली गेंद ही फील्डर के हाथों में चली गयी।’’

Virat Kohli-Rishabh Pant News: ‘विराट कोहली की तरह ही ड्रामेबाज हैं ऋषभ पंत, दिल्ली नहीं जीतेगी ट्रॉफी’, कमाल आर खान ने यह क्या कह दिया
शास्त्री ने कहा था- कोहली पर थकान हावी है
भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में कहा था कि कोहली पर थकान हावी है और उन्हें विश्राम की जरूरत है। बांगड़ से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दी। राष्ट्रीय टीम के इस पूर्व बल्लेबाजी कोच ने कहा, ‘‘वह निश्चित रूप से सब कुछ कर रहा है जो उसके नियंत्रण में है। वह अपनी फिटनेस और कौशल पर काम कर रहा है और अच्छे से विश्राम कर रहा है। वह दबाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने दे रहा है वह नियमित अंतराल पर विश्राम कर रहा है और आगे भी ऐसा करता रहेगा।’

RCB vs SRH, IPL 2022: RCB को 23 अप्रैल का इतना खौफ क्यों? 2017 में 49 रन पर हुई थी ढेर, अब फिर शर्मसार
आईसीसी की तीनों टीम से हुए थे बाहर
आईसीसी ने इस साल अपनी टेस्ट, वनडे और टी-20 टीमों की घोषणा की थी। पिछले 10 वर्ष पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोहली ICC की किसी भी टीम में शामिल नहीं थे। कोहली का बल्ला 2021 कैलेंडर ईयर में कुछ खास नहीं कर सका। उन्होंने अपने पसंदीदा फॉर्मेट टेस्ट में 11 मैच की 19 पारियों में 28.21 की औसत से 536 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े, जबकि 4 बार शून्य पर आउट हुए। बिना किसी शतक लगाए पिछले साल में उनका स्ट्राइक रेट 44.07 का रहा। कोहली ने इस कैलेंडर ईयर में 3 वनडे खेले और इस दौरन 43 की औसत से 129 रन बनाए। इसमें उनके दो हाफ सेंचुरी रही। कोहली ने 2021 में 10 टी-20 खेले और 299 रन बनाए।



Source link