अश्विनी चौबे के बयान से जेडीयू में खलबली, डैमेज कंट्रोल करने नीतीश के पास पहुंचे सम्राट चौधरी

8
अश्विनी चौबे के बयान से जेडीयू में खलबली, डैमेज कंट्रोल करने नीतीश के पास पहुंचे सम्राट चौधरी

अश्विनी चौबे के बयान से जेडीयू में खलबली, डैमेज कंट्रोल करने नीतीश के पास पहुंचे सम्राट चौधरी

ऐप पर पढ़ें

केंद्र में एनडीए की नई सरकार के गठन के एक महीने के भीतर ही बिहार में सियासी पारा गर्माया हुआ है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने का संदेश पार्टी को दे दिया। उनके बयान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में खलबली मच गई। जेडीयू ने तुरंत कह दिया कि बिहार में एनडीए का मतलब ही नीतीश कुमार हैं। मामला ज्यादा गर्माता उससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बिहार अध्यक्ष सम्राट चौधरी डैमेज कंट्रोल करने सीएम आवास पहुंच गए। उन्होंने सीएम नीतीश से मुलाकात की और स्पष्ट किया कि बीजेपी को उनके नेतृत्व पर भरोसा है।

जानकारी के मुताबिक सम्राट चौधरी ने गुरुवार देर शाम पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास में सीएम नीतीश से मुलाकात की। इस मामले के जानकार बीजेपी नेताओं ने बताया कि नीतीश और सम्राट ने सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा की। इसके अलावा सम्राट ने मुख्यमंत्री सह जेडीयू अध्यक्ष के प्रति बीजेपी की प्रतिबद्धता दिखाई। बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। सम्राट चौधरी भी यह बात कह चुके हैं, तो इस पर कोई संशय नहीं है।

सम्राट चौधरी का सरेंडर, आगे भी नीतीश कुमार को कंधा चढ़ाएंगे; बोले- इसमें परेशानी क्या है

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में जेडीयू के सांसदों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन के लिए बीजेपी और जेडीयू एक साथ काम करती रहेगी। पीएम ने नीतीश की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में बिहार विकास के राह पर चल रहा है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 से कुछ महीने पहले ही नीतीश कुमार ने आरजेडी-कांग्रेस का महागठबंधन छोड़कर एनडीए में वापसी की थी।

पीएम मोदी ने जेडीयू के सांसदों से की मुलाकात, बिहार के विकास समेत इन मुद्दों पर की चर्चा

दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने गुरुवार को कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अकेले अपने दम पर सरकार बनानी चाहिए। सीएम का चेहरा कौन होगा इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर चुनाव के बाद फैसला लिया जाएगा। चौबे ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर भी इशारों में तंज कसते हुए उन्हें बाहरी बता दिया। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद पर आयातित माल नहीं होना चाहिए। बता दें कि सम्राट चौधरी पहले लालू यादव की आरजेडी में रह चुके हैं।

अश्विनी चौबे के इस बयान से बिहार का सियासी पारा गर्मा गया। हालांकि, बीजेपी के नेताओं ने इससे किनारा कर दिया और इसे उनका निजी बयान भी करार दे दिया। इस बीच चुनावी रणनीतिकार रहे जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद ऐसी स्थिति हो गई है कि बीजेपी नीतीश कुमार को चाहकर भी नहीं हटा सकती है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में केंद्र में बीजेपी को बहुमत नहीं मिला, ऐसे में 12 सीटें जीतने वाली जेडीयू अहम भूमिका में आ गई। मोदी कैबिनेट में ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर मंत्री भी बने।

अध्यक्ष पद पर आयातित नेता बर्दाश्त नहीं, हरि मांझी के बाद अश्विनी चौबे ने सम्राट चौधरी को घेरा

अश्विनी चौबे के बयान के बाद जेडीयू उनपर तल्ख हो गई। जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक कुमार झा ने कहा कि अश्विनी चौबे बीजेपी के अध्यक्ष नहीं हैं। सम्राट चौधरी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। और, वे स्पष्ट कर चुके हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा। चौबे के बयान पर टिप्पणी करते हुए जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झाय ने भी कहा कि बिहार में नेतृत्व को लेकर कोई संशय नहीं है। बिहार में एनडीए का मतलब नीतीश कुमार है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News