अवैध संबंधों में हुई थी युवक की हत्या: स्कूटी से जंगल में ले गए पति-पत्नी; शराब पिलाकर कपड़े उतरवाए और कर दी हत्या – Guna News

18
अवैध संबंधों में हुई थी युवक की हत्या:  स्कूटी से जंगल में ले गए पति-पत्नी; शराब पिलाकर कपड़े उतरवाए और कर दी हत्या – Guna News

अवैध संबंधों में हुई थी युवक की हत्या: स्कूटी से जंगल में ले गए पति-पत्नी; शराब पिलाकर कपड़े उतरवाए और कर दी हत्या – Guna News

युवक को लेकर जाते हुए महिला और उसका पति।

शहर के कैंट इलाके में एक युवक के अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अवैध संबंधों में महिला और उसके पति ने मिलकर युवक की हत्या की थी। इसके बाद उसे फांसी पर लटका दिया था। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

.

बता दें कि 26 फरवरी को कैंट थाना इलाके के बिलौनिया गांव ग्राम के पास जंगल में एक अज्ञात व्‍यक्ति की नग्‍न अवस्‍था में लाश मिली थी। सूचना मिलने पर कैंट थाना प्रभारी TI अनूप कुमार भार्गव और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्‍थल पर पहुंचे। वहां पर 30-35 साल के किसी अज्ञात व्‍यक्ति की नग्‍न अवस्‍था में लाश पड़ी हुई थी। लाश के गले में कपड़े का फंदा लगा हुआ था। उसके हाथ -पैर जूते लेस से बंधे हुए थे। पास ही मृतक के कपड़े व जूते जले हुए मिले।

पुलिस और फिंगरप्रिंट एक्‍सपर्ट ने घटना स्‍थल का बारीकी से निरीक्षण कर मौके से जरूरी साक्ष्‍य इक्ठ्ठा किए। पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश का पीएम कराया गया। मृतक की पहचान के लिए उसके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए। मृतक की पहचान आनंद जाटव (35) निवासी ग्राम सफा बरखेड़ा थाना म्‍याना के रूप में हुई।

SP संजीव कुमार सिंहा के मार्गदर्शन और प्रभारी CSP भरत नौटिया के नेतृत्व में पुलिस टीम जांच में लग गई। जांच के दौरान पुलिस द्वारा घटना स्‍थल के आसपास के ग्रामीणों और अन्‍य साक्षियों से पूछताछ की गई। उनसे पूछताछ में पता चला कि 25 फरवरी की दोपहर एक अज्ञात महिला-पुरूष द्वारा युवक की हत्‍या कर उसके कपड़े व जूते जलाए गए। इसके बाद एक काले रंग की स्‍कूटी से वह महिला-पुरूष वहां से भाग गये थे।

CCTV में दिखी स्कूटी से मिला क्लू

इस जानकारी के मिलने पर पुलिस ने लोगों के बताये हुलिये की महिला-पुरूष और स्कूटी की तलाश के प्रयास गए। पुलिस ने 40-50 सीसीटीवी फुटेज चैक किए। कुछ फुटेज में उसी हुलिये के महिला-पुरूष स्कूटी पर जाते हुए दिखे। पुलिस ने उन दोनों की पहचान के लिए गुना शहर और आसपास के गांवों में पूछताछ की। उन दोनों की पहचान भारती दोहरे और उसके पति शिवराज दोहरे, निवासी ग्राम अमरोद थाना बमौरी के रूप में हुई।

किराए के कमरे में मिले

दोनों संदेही महिला पुरुष की पहचान होते ही पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिया। शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से पता चला कि दोनों पति-पत्नी पिपरौदा खुर्द में किराये पर कमरा लेकर रहते हैं। जानकारी मिलने पर कैंट थाना प्रभारी TI अनूप भार्गव पुलिस बल के पिपरौदा खुर्द पहुंचे। वहां से संदेही महिला भारती दोहरे (28) को हिरासत में लिया गया। साथ ही CCTV में दिखी स्कूटी भी उसके पास से जब्त की गई।

युवक की नग्न अवस्था में लाश मिली थी।

पति के जेल में रहने के दौरान हुई दोस्ती

पुलिस ने भारती दोहरे से घटना के संबंध में पूछताछ की, तो पहले वह गुमराह करने लगी। जब उसे पुख्ता सबूत दिखाए गए, तो उसने हत्या का राज उगल दिया। उसने बताया कि आनंद जाटव उनका पहले से परिचित था। अभी एक-डेढ़ महीने से उसके पति शिवराज दोहरे के जेल में रहने के दौरान आनंद जाटव ने उससे संबंध बनाये थे। उसके पति शिवराज के जेल से छूट जाने पर वह अपने बच्‍चों के साथ पिपरौदा खुर्द में किराये पर कमरा लेकर रहने लगे। वहां आनंद जाटव का भी आना-जाना रहता था।

संबंध बनाने के दबाव में की हत्या

TI अनूप भार्गव ने बताया कि घटना वाले दिन 25 फरवरी को आनंद जाटव उनके कमरे पर आया था। वह शराब के नशे में पति शिवराज दोहरे के समक्ष ही शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। इसके बाद उसने अपने पति शिवराज के साथ मिलकर आनंद जाटव को जान से मारने की योजना बनाई। योजना के अनुसार वह दोनों अपनी स्‍कूटी से आनंद जाटव को बिलौनिया के जंगल में ले गए। वहां उसे और शराब पिलाई। जब आनंद ने उससे संबंध बनाने के लिए बोला, तब उन्होंने उससे कपड़े उतारने के लिए कहा। उसने महिला के पति शिवराज के सामने ही अपने कपड़े उतार दिए।

मृतक के कपड़े और जूते जला दिए गए थे।

स्टॉल से दबाया गला

आनंद ने जब अपने कपड़े उतार दिए, तब उन्‍होंने स्‍टॉल से आनंद का गला दबाकर उसकी हत्‍या कर दी। उसके कपड़े और जूते वहीं जला कर वहां से भाग आए। घटना के बाद से उसका पति शिवराज घर से फरार है। पुलिस द्वारा प्रकरण में भारती दोहरे को गिरफ्तार कर लिया गया इसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उस जेल भेज दिया गया है। पुलिस फरार आरोपी शिवराज जाटव की तलाश कर रही है।

आरोपी महिला के पति शिवराज पर आठ मामले दर्ज हैं।

शिवराज पर दर्ज हैं आठ मामले

आरोपी शिवराज दोहरे एक आदतन अपराधी है। उसके विरूद्ध बमौरी थाने में चोरी, मारपीट, आर्म्‍स एक्‍ट आदि धाराओं में कुल 8 अपराध दर्ज हैं। वहीं उसकी पत्नि भारती दोहरे के विरूद्ध भी 2 अपराध दर्ज हैं। दोंनो पहले भी जेल जा चुके हैं। आरोपी पति घटना के 8-10 दिन पहले ही जेल से जमानत पर आया था।

आरोपी को घटनास्थल पर ले जाती पुलिस।

इनकी रही प्रमुख भूमिका

अंधे कत्ल का खुलासा करने में कैंट थाना प्रभारी TI अनूप कुमार भार्गव, प्रधान आरक्षक प्रदीप धाकड़, अमित तिवारी, गौरीशंकर सांसी, आरक्षक नीलेश रघुवंशी राजीव रघुवंशी, संजय जाट, धीरेंद्र गुर्जर, नवदीप अग्रवाल, विनीत शर्मा, धर्मेंद्र रघुवंशी, रानू रघुवंशी, अभिनेश रघुवंशी, महिला आरक्षक सीमा चौहान, साइबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदोरिया, सीसीटीवी कंट्रोल से TI विकाश उपाध्याय, ASI भूपेंद्र सिंह सेंगर, आरक्षक ओमचरण कुशवाह, राजेश जाटव, नितिन राठौर, महिला आरक्षक प्रवेश चौहान, समीक्षा दुबे, भावना चौहान और भावना रघुवंशी की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News