अवैध शराब की गाड़ी रोकने गए सैलाना विधायक से मारपीट: कमलेश्वर डोडियार बोले- साथियों को पीटा, मेरा गला दबाने की कोशिश की – Ratlam News

0
अवैध शराब की गाड़ी रोकने गए सैलाना विधायक से मारपीट:  कमलेश्वर डोडियार बोले- साथियों को पीटा, मेरा गला दबाने की कोशिश की – Ratlam News

अवैध शराब की गाड़ी रोकने गए सैलाना विधायक से मारपीट: कमलेश्वर डोडियार बोले- साथियों को पीटा, मेरा गला दबाने की कोशिश की – Ratlam News

शिवगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल के लिए पहुंचे विधायक कमलेश्वर डोडियार।

रतलाम के सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडियार ने मंगलवार रात फिर शराब से भरी गाड़ी पकड़ी तो विवाद हो गया। विधायक ने अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया। वीडियो जारी कर कहा कि मेरा गला दबाने का प्रयास किया।

.

मेरे और मेरे साथियों के साथ मारपीट हुई है। विवाद के बाद गाड़ी का ड्राइवर भी थाने पहुंच गया है। ड्राइवर ने भी विधायक और उनके साथ आए लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

मामला जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के छावनी छोड़िया गांव के पास का है। विधायक ने अपने समर्थकों के साथ शराब से भरी एक गाड़ी (पिकअप) को रोका। ड्राइवर से पूछताछ की तो विवाद हो गया। विधायक और उनके साथ आए लोगों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की। इस दौरान विधायक के साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट हुई।

विधायक ने अपने ऊपर हुए हमले की सूचना पहले बाजना पुलिस को दी। बाजना पुलिस थाने से निकली। विवाद का क्षेत्र शिवगढ़ थाना क्षेत्र होने से पुलिस लौट गई। मौके पर शिवगढ़ थाने की पुलिस पहुंची। बाद में विधायक और शराब से भरी गाड़ी का ड्राइवर शिवगढ़ थाने पर आए। रतलाम सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया भी शिवगढ़ थाने पहुंचे।

विधायक डोडियार शिवगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल के लिए पहुंचे। वहीं ड्राइवर और क्लीनर भी देर रात शिवगढ़ थाने में मौजूद रहे। देर रात तक दोनों ओर से थाने पर आवेदन देने की बात कही जा रही थी। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है।

विधायक डोडियार गले पर आई चोट के निशान दिखाते हुए।

विधायक डोडियार बोले- अवैध शराब रोकने का काम कर रहा मंगलवार रात सवा दस बजे विधायक डोडियार ने वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 6-7 दिनों से अवैध शराब के खिलाफ काम कर रहा हूं। मेरे क्षेत्र में हर गांव में डायरी के नाम पर अवैध शराब सप्लाई हो रही है। डायरी के नाम पर अवैध दुकानें लगी है। इसको लेकर मुख्यमंत्री व शासन के अधिकारियों को भी लिखा है। पिछले कुछ दिनों से अवैध शराब रोकने के लिए काम कर रहा हूं।

विधायक ने वीडियो जारी कर कहा कि मेरे और साथियों के साथ मारपीट हुई है।

गाड़ी रोककर ड्राइवर से पूछा तो उसने मारपीट की डोडियार ने कहा- आज शिवगढ़ थाना क्षेत्र में शिवगढ़ बाजना की ओर से मनासा की ओर शराब सप्लाई करने के लिए एक गाड़ी जा रही थी। मैंने उसे परनाला गांव में रोका। ड्राइवर से पूछा तो मेरे और मेरे साथियों के साथ मारपीट की। मेरा गला दबाने का प्रयास किया।

इसके बाद ड्राइवर तेज गति से शराब से भरी गाड़ी रतलाम बाजना रोड की ओर मोड़ दी। हमने ओवरटेक कर उसकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी, फिर पुलिस को सूचना दी।

शिवगढ़ थाने में विधायक कमलेश्वर डोडियार, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया को जानकारी देते हुए।

जांच में पता चला पिकअप में सरकारी वेयरहाउस की शराब जांच में सामने आया कि पिकअप क्रमांक एमपी 13 GB 2215 में 130 पेटी अंग्रेजी शराब थी, जो जावरा के सरकारी वेयर हाउस से बाजना के केलकच्छ जा रही थी। शराब का परमिट भी था। देर रात तक पुलिस मामले की जांच में जुटी रही।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News