अवैध माइनिंग में पुलिस की संलिप्तता मिली तो सख्त कार्रवाई तय : एडीजी – Bharatpur News h3>
कानून व्यवस्था पर सतर्कता जरूरी, साइबर क्राइम पर मिली सराहना
.
NEWS4SOCIALन्यूज | भरतपुर
रेंज में अपराध नियंत्रण और पुलिस तैयारियों को लेकर मंगलवार को रेंज समीक्षा बैठक आयोजित की गई। रेंज प्रभारी एडीजी विपिन कुमार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कानून व्यवस्था, साइबर क्राइम, अवैध खनन और भारत की नई आपराधिक संहिता को लेकर उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की। बैठक में आईजी सहित सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे। एडीजी ने साफ शब्दों में कहा कि रेंज में अवैध खनन को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अफसरों को चेताया कि अगर पुलिस की इसमें कोई भूमिका सामने आई तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “अगर पुलिस की इसमें कोई संलिप्तता नहीं है तो यह बेहद संतोषजनक बात है, लेकिन यदि संलिप्तता पाई जाती है तो उसे किसी भी स्तर पर नहीं छोड़ा जाएगा।” समीक्षा बैठक के दौरान हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भी जिक्र हुआ।
इस घटना के मद्देनजर भरतपुर रेंज में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। एडीजी ने अधिकारियों से विरोध-प्रदर्शनों के हालात की भी जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि अब तक सभी प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे हैं, लेकिन भविष्य को देखते हुए निगरानी बढ़ाई जा रही है। बैठक में सरकार व उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चल रहे अभियानों की प्रगति की समीक्षा भी की गई।
खास तौर पर साइबर क्राइम से जुड़े मामलों में पुलिस की सक्रियता की सराहना की गई। एडीजी ने कहा, “साइबर अपराधी अक्सर लोकेशन बदलते रहते हैं, इसलिए उनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखना जरूरी है।” नई आपराधिक संहिता को लेकर अफसरों से फीडबैक लिया गया। बैठक में भारत की नई आपराधिक संहिता के लागू होने से पहले पुलिस की तैयारियों का भी जायजा लिया गया। एडीजी ने अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए निर्देश दिए कि हर स्तर पर तैयारी मुकम्मल होनी चाहिए।
बैठक के दौरान पुलिसकर्मियों के प्रमोशन को लेकर उठी चिंताओं पर भी बातचीत हुई। एडीजी ने बताया कि राज्य सरकार ने इस मसले को संज्ञान में लिया है। गैलेंट्री प्रमोशन से जुड़ी स्थायी समिति पर भी मंथन हुआ। उन्होंने कहा, “वैकेंसी नहीं होने की स्थिति में 10 प्रतिशत प्रमोशन एक चुनौती जरूर है, लेकिन जल्द ही इसका समाधान तलाश लिया जाएगा। इस मौके पर पुलिस के जवानों ने अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बैठक में आईजी राहुल प्रकाश, एसपी मृदुल कछावा, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, सहित पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सीओ सिटी मौजूद रहे।