अवैध खनन पर चौतरफा घिरे मंत्री प्रमोद जैन भाया का पलटवार, कहा- बीजेपी सरकार में शुरू हुआ था अवैध खनन h3>
Sambrat Chaturvedi | Lipi | Updated: Aug 9, 2022, 1:53 AM
Jaisalmer News: राजस्थान के खान पेट्रोलियम एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने सोमवार को अवैध खनन पर उठ रहे सवालों पर बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार पर ठीकरा फोड़ा। अपने जैसलमेर दौरे पर भाया ने कहा कि बीजेपी की सरकार में शुरू हुए अवैध खनन का फोड़ा हमारी सरकार में फूटा है।
हाइलाइट्स
खान पेट्रोलियम एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन का जैसलमेर दौरा
सरहद से साधा बीजेपी पर निशाना
बोले- भाजपा की सरकार में शुरू हुआ अवैध खनन का फोड़ा हमारी सरकार में फूटा
जैसलमेर: राजस्थान की अशोकगहलोत सरकार में खान, पेट्रोलियम एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया सोमवार को जैसलमेर के एक दिवसीय दौरे पर रहे। यहां उन्होंने प्रदेश में अवैध खनन और खनन माफिया पर उठे सवालों पर बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार का दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में प्रदेश में अवैध खनन शुरू हुआ था। इस अवैध खनन का फोड़ा हमारी सरकार में फूटा है। उधर, अपने जैसलमेर दौरे पर उन्होंने परमाणु नगरी पोकरण और भादरिया स्थित गौशालाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद जैसलमेर शहर स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में गोवंश में फैल रही लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम हेतु जिला स्तर पर प्रयास तेज करने के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। वहीं जिला स्तर पर की जा रही तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। ‘अवैध खनन के कारोबार को बीजेपी ने शरण दी‘ राज्य में बढ़ रहे अवैध खनन पर सवाल को लेकर मीडियाकर्मियों से खान मंत्री ने कहा कि अवैध खनन का कारोबार भाजपा के राज से ही चला आ रहा है। भाजपा ने ही इसे शरण दिया था और यह अवैध खनन का फोड़ा अब हमारी पारदर्शी सरकार में आकर के फूटा है। और लोगों के सामने आया है। अवैध खनन की रोकथाम हेतु हमारी ओर से समय-समय पर कार्रवाई की गई है। वहीं भाजपा के कार्यकाल की तुलना में अवैध खनन भू माफियाओं पर हमारे समय में कार्रवाई ज्यादा हुई हैं। जबकि भाजपा इन अवैध खनन माफियाओं को शरण देने वाली है। संत सम्मेलन में बीजेपी का गहलोत पर सीधा हमला, कांग्रेस सरकार को बताया साधु विजयदास की मौत का जिम्मेदार भू माफिया पर कार्रवाई करते हुए मुकदमों के साथ ही संसाधनों को भी जब्त करने की कार्यवाही कांग्रेस सरकार में अधिक हुई है। वहीं जहां पेनल्टी की बात की जाए तो भाजपा के राज में 100 करोड़ रुपए के करीब वसूली गई थी। वहीं हमारे साढ़े तीन वर्ष के ही कार्यकाल में 300 करोड़ रुपए से अधिक पेनल्टी वसूली गई है। कांग्रेस राज में अवैध माइनिंग के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है और आगे भी की जाएगी। (रिपोर्ट-जगदीश गोस्वामी)
‘संत की मौत पर सभी को दुख पर, बीजेपी के कुछ नेता सेक रहे सियासी रोटियां’, मंत्री विश्वेंद्र सिंह का बयान
अगला लेखजैसलमेर कलेक्टर IAS टीना डाबी के नाम पर गलत काम! डूंगरपुर से पकड़ा गया आरोपी
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews