अवधि बीतने के एक सप्ताह बाद भी 50 फीसदी बच्चों का डाटा इंट्री नहीं

6
अवधि बीतने के एक सप्ताह बाद भी 50 फीसदी बच्चों का डाटा इंट्री नहीं

अवधि बीतने के एक सप्ताह बाद भी 50 फीसदी बच्चों का डाटा इंट्री नहीं

ऐप पर पढ़ें

सीतामढ़ी। जिले के सरकारी स्कूलों में नामांकित कक्षा एक से 12 वीं तक के बच्चों का ई-शिक्षा पोर्टल पर पुन: नामांकन समेत डाटा अपलोड करने की गति बेहद धीमी है। कार्यप्रगति का हालात है कि विभाग द्वारा निर्धारित अवधि बीतने के एक सप्ताह बाद भी आधे से अधिक बच्चों का डाटा पोर्टल पर इंट्री नहीं हो पाया है। जबकि विभाग द्वारा स्कूलों को 30 जून तक ही पोर्टल पर बच्चों का पुन: नामांकन समेत पूर्ण डाटा इंट्री का समय निर्धारित किया गया था। यह बात दिगर है कि अब भी विभागीय पोर्टल खुली हुई है। बावजूद इसके विभागीय समीक्षा में यह बात सामने आयी है कि अब तक मात्र तीन लाख 14 हजार बच्चों का डाटा इंट्री किया जा सका है। जबकि जिले में कक्षा एक से 12 वीं तक अध्ययनरत सात लाख 30 हजार बच्चे बताये गये है। इन बच्चों का स्कूल में नामांकन के साथ ही यू-डायस पोर्टल पर डाटा पूर्व से ही अपलोड है, लेकिन विभागीय आदेश पर इन बच्चों का पुन: नामांकन के साथ ही पूर्ण डाटा अब ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर भी अपलोड किया जाना अनिवार्य किया गया है।

डाटा अपलोड नही होने वाले बच्चे सरकारी योजनाओं के लाभ से होंगे वंचित:

विभागीय आदेश के आलोक में बताया जा रहा है कि सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को छात्रलाभुक योजनाओं का लाभ ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर नामांकित बच्चों को ही दिया जाना है। इसके लिए पोर्टल पर संबंधित बच्चों का डाटा इंट्री अनिवार्य है। डाटा इंट्री नहीं रहने पर संबंधित बच्चे छात्रलाभुक योजना से वंचित रह जायेंगे।

ई-शिक्षा पोर्टल पर बच्चों के पुन: नामांकन में आ रही समस्याएं:

तकनीकी विशेषज्ञों की माने तो ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर बच्चों के पुन: नामांकन कर डाटा इंट्री करने में कई समस्याएं आ रही है। इसमें मुख्य रुप से सर्वर का प्राब्लम व बच्चों के आधार कार्ड में जन्मतिथि का मिस मैच रहना डाटा इंट्री में समस्या हो रही है। डाटा इंट्री कार्य से जुड़े तकनीकी विशेषज्ञों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि स्कूलों में मैन्यूअल नामांकन के समय ही बच्चों के आधार कार्ड में जन्मतिथि का सत्यापन कर लिया जाना चाहिए था। नामांकन के समय पंजी में दर्ज जन्मतिथि समेत दर्ज अन्य विवरण का मैच आधार कार्ड से नहीं हो पाने के कारण ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर इंट्री नहीं हो पा रहा है। इस प्रक्रिया में समय लग रहा है। उधर इस समस्या को बिहार शिक्षा परियोजना के एसीपी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने भी स्वीकार कर बताया कि इसका समाधान किया जा रहा है।

प्रखंडवार नोडल अधिकारियों को मॉनिटरिंग की दी गई है जिम्मेवारी:

डीईओ प्रमोद कुमार साहु ने बताया कि विभागीय आदेश पर जिले के स्कूलों में अध्ययनरत शतप्रतिशत बच्चों का ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर नामांकन के साथ ही समय पर डाटा इंट्री कराने को लेकर प्रखंडवार अधिकारियों को प्रतिनियुक्त कर मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी तय की गई है।

ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर स्कूली बच्चों का नामांकन व डाटा इंट्री करने का डेड लाइन 30 जून समाप्त हो चुकी है, लेकिन अब भी विभागीय पोर्टल खुली हुई है। शेष बच्चों का डाटा जल्द इंट्री करने लेने की चेतावनी दी गई है।

प्रमोद कुमार साहु

डीईओ, सीतामढ़ी

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News