अल्लू अर्जुन भोजपुरी फिल्मों में भी दिखा चुके दमखम, शेखर रवजियानी ने एक्टर की तारीफ – News4Social

1
अल्लू अर्जुन भोजपुरी फिल्मों में भी दिखा चुके दमखम, शेखर रवजियानी ने एक्टर की तारीफ – News4Social


अल्लू अर्जुन भोजपुरी फिल्मों में भी दिखा चुके दमखम, शेखर रवजियानी ने एक्टर की तारीफ – News4Social

शाहरुख खान की ‘रॉवन’ से लेकर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी फिल्मों में कमाल का संगीत देने वाले बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर शेखर रवजियानी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अपने बेहतरीन और सुकून भरे गानों के लिए मशहूर शेखर ने इंडिया टीवी के पॉडकास्ट ‘द फिल्मी हसल’ में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम मुद्दों पर खुलकर बात करते हुए अपनी राय दी है। 25 साल से संगीत की दुनिया में छाए हुए शेखर ने हाल ही में ‘द फिल्मी हसल’ के होस्ट अक्षय राठी को कई मजेदार किस्से और अनसुनी कहानी बताई है। अपने सुपरहिट करियर के अलावा उन्होंने बताया कि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा।

शेखर रवजियानी ने अल्लू अर्जुन को बताया भोजपुरी स्टार 

‘तुझे भुला दिया’, ‘बिन तेरे’ जैसे हिट ट्रैक्स से से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले शेखर रवजियानी से जब पूछा गया कि साउथ में काम करना उतना आसान नहीं रहा है, जितना सोचा जाता है तो आपके इस पर क्या विचार है। जैसे कि आपने कुछ तेलुगू मूवी के लिए भी काम किया है। इसपर जवाब देते हुए शेखर रवजियानी ने कहा, ‘ओम शांति ओम के बाद मैंने अल्लू अर्जुन की 2018 में आई सुपरहिट ना पेरू सूर्या के लिए काम किया साउथ स्टार्स आपको बहुत प्यार और सम्मान देते हैं… जबकि आपको भी यह बात पता है कि वो कितने फेमस हैं, लेकिन उनके अंदर बिल्कुल घमंड नहीं है वे जमीन से जुड़े हुए लोग हैं। आपको बहुत कंफर्टेबल फील करते हैं।’

मोस्ट फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर शेखर रवजियानी ने आगे अल्लू अर्जुन की तारीफ करते हुए कहा, ‘साउथ सुपरस्टार ने मुझे आकर बड़े प्यार से कहा परेशान मत होना सर… हमारे पास लिरिक्स हैं। हम बस आपसे अच्छे सॉन्ग चाहते हैं।’ शेखर ने यह भी कहा कि वहां के डायरेक्टर, एक्टर, एक्ट्रेस और मेकर्स तक गाना गाते हैं। उन्हें सुर ताल और संगीत के बारे में गहराई से पता है। सिंगर ने कहा, ‘मुझे आज भी वो दिन याद है जब अल्लू अर्जुन के लिए जब में काम कर रहा था तो कुछ 20 से 30 लोग स्टूडियो के बार खड़े थे। वो सच में सुपरस्टार अल्लू को बहुत अच्छे से जानते हैं… साथ ही उनकी सुपरहिट फिल्मों के कारण भी उन्हें बहुत प्यार मिलता है। आपको जानकर खुशी होगी कि मेरे स्टाफ के एक आदमी ने मुझे कहा अल्लू अर्जुन बहुत बेहतरीन भोजपुरी फिल्में करते हैं और मैं ये सुन हैरान हो गया। दरअसल, वो डब मूवीज है जो भोजपुरी भाषा में भी हिट है। यही कारण है कि उनकी फिल्में सुपरहिट होती है। उनकी क्रेजी फैन फॉलोइंग है।’

कई हिट गानों से म्यूजिक इंडस्ट्री मचाई धूम

शेखर रवजियानी बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 82 से ज्यादा फिल्मों और गानों से लोगों को एंटरटेन किया है। ‘बात इतनी सी’, ‘बस काफी है’, ‘कहीं प्यार ना हो जाए’, ‘तुझे भुला दिया’, ‘बिन तेरे’, ‘इश्क वाला लव’ और ‘मेहरबान’ जैसे गानों से देशभर में धूम मचा चुके शेखर अपनी आवाज के कारण सालों से  सिर्फ इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि लोगों के दिलों में भी राज कर रहे हैं। शाहरुख खान की ‘रॉवन’ से लेकर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी फिल्मों में कमाल का संगीत देने वाले शेखर ने ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ में भी अपना म्यूजिक दिया था।

Latest Bollywood News