‘अल्ट्राटेक यशस्वी सरपंच’ के लिए ज्यूरी ने शुरू की आवेदनों की छंटनी, जोन स्तरीय कार्यक्रम में सरपंचों को करेंगे सम्मानित | Jury Started Sorting Applications For Patrika Campaign 'Ultratech Yashasvi Sarpanch', To Honor In Zone Level Program | News 4 Social h3>
Patrika Campaign: राजस्थान में पहली बार शुरू हुए अल्ट्राटेक यशस्वी सरपंच के लिए जोन स्तर पर सर्वश्रेष्ठ सरपंचों को चुनने की प्रकिया शुरू हो गई है। तीन सदस्यीय ज्यूरी ने गांव बनेगा तो देश बढ़ेगा को ध्यान में रखते हुए आवेदनों की छंटनी शुरू कर दी है।
Ultratech Yashasvi Sarpanch: राजस्थान में पहली बार शुरू हुए अल्ट्राटेक यशस्वी सरपंच के लिए जोन स्तर पर सर्वश्रेष्ठ सरपंचों को चुनने की प्रकिया शुरू हो गई है। तीन सदस्यीय ज्यूरी ने गांव बनेगा तो देश बढ़ेगा को ध्यान में रखते हुए आवेदनों की छंटनी शुरू कर दी है। कार्यक्रम में प्रतिभागी बनने के लिए राज्य से 9 हजार से अधिक सरपंचों ने आवेदन किया। इसमें महिला सरपंचों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ज्यूरी सदस्य आवेदनों का कई मापदंडों पर मूल्यांकन करेंगे। श्रेष्ठ प्रतियोगी सरपंचों को उनके जोन के यशस्वी सरपंच का खिताब दिया जाएगा।
देश के नंबर वन सीमेंट और आपके अपने अखबार राजस्थान पत्रिका ने इस कार्यक्रम के माध्यम से विकास कार्यों से गांव को नई पहचान देने वाले सरपंचों को मंच प्रदान किया है। अल्ट्राटेक अपनी गुणवत्ता, विशेषज्ञता और राजस्थान पत्रिका अपनी निष्पक्षता एवं भरोसे के साथ राज्य के सर्वश्रेष्ठ सरपंचों का चयन करेगा। गांव का सरपंच ही अपने बुलंद हौंसलों और दूरदर्शिता से विकास की मजबूत नींव रखता है। इनके कई विकास कार्यों को मॉडल के तौर पर देश भर में भी अपनाया जा सकता है।
पत्रिका और अल्ट्राटेक करेंगे सरपंचों का सम्मान, गांव संवरेगा तो राजस्थान बढ़ेगा और देश तरक्की करेगा
इस तरह किया जाएगा चयन: कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए राजस्थान को 7 जोन- जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, अजमेर, अलवर में बांटा गया है। कार्यक्रम का प्रतिभागी बनने के लिए सरपंचों ने अपने गांव को संवारने वाली परियोजनाओं को पेश किया है। इसके तहत कम खर्चे में नवाचार के साथ स्कूल, सामुदायिक केंद्र, शौचालय, लाइब्रेरी, कंप्यूटर सेंटर, पार्क और खेल मैदान जैसे कार्यों के आधार पर आवेदन किया गया है।
यशस्वी सरपंच अभियान: राजस्थान पत्रिका और अल्ट्राटेक मिलकर करेंगे सम्मान, प्रदेश के सरपंचों के संकल्प ने बदल दी गांवों की तस्वीर
हर जोन से 20 सरपंचों का होगा चुनाव
प्रत्येक आवेदन की जांच के बाद ज्यूरी हर जोन से 20 शीर्ष प्रतिभागियों का चयन करेगी। सात जोन से कुल 140 सरपंचों का चुनाव किया जाएगा। जोन स्तरीय कार्यक्रम में गणमान्य लोगों द्वारा चुने गए सरपंचों को सम्मानित किया जाएगा। राजस्थान पत्रिका में उनके कार्यों और नवाचारों को प्रकाशित भी किया जाएगा।