अली और नबील बोले- फरहान ने सिखाई ब्लैकमेलिंग: प्लानिंग कर रूम पर लाते थे लड़कियां; डांस क्लास में आने वाली युवतियों से भी होगी पूछताछ – Bhopal News

13
अली और नबील बोले- फरहान ने सिखाई ब्लैकमेलिंग:  प्लानिंग कर रूम पर लाते थे लड़कियां; डांस क्लास में आने वाली युवतियों से भी होगी पूछताछ – Bhopal News

अली और नबील बोले- फरहान ने सिखाई ब्लैकमेलिंग: प्लानिंग कर रूम पर लाते थे लड़कियां; डांस क्लास में आने वाली युवतियों से भी होगी पूछताछ – Bhopal News

आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर भोपाल में शुक्रवार को प्रदर्शन हुआ था।

भोपाल में कॉलेज छात्राओं से ब्लैकमेलिंग कर रेप के आरोपियों के गिरोह का सरगना फरहान था। वह केस के सभी आरोपियों का कॉलेज सीनियर था। उसी ने वीडियो बनाकर छात्राओं से ब्लैकमेलिंग का तरीका अली, नबील, साहिल, अबरार, साद और सुसाइड कर चुके हामिद को सिखाया था।

.

अशोका गार्डन पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी अली और नबील का आमना-सामना कराया। इस दौरान दोनों ने कई खुलासे किए हैं। पुलिस को बताया कि फरहान के कहने पर ही सबकुछ किया जाता था।

बताया कि योजनाबद्ध तरीके से नबील और अबरार के कमरे पर छात्राओं को लाया जाता था। दोनों एक साल पहले तक एक साथ एक ही कमरे में रहते थे। यहां गांजा पिलाकर नशे की हालत में युवतियों के साथ रेप किया जाता था। यह भी पता चला है कि फरहान ने छात्राओं के रूम पर जाकर उनसे मारपीट कर रेप किया था।

इधर, मामले में पुलिस मानव तस्करी के एंगल से भी जांच कर रही है। वहीं, आरोपी साहिल की डांस क्लास में पढ़ने वाली युवतियां से भी पूछताछ कर पता लगाएगा जाएगा कि और पीड़ित तो इस मामले में नहीं है।

आरोपी हामिद रजा खान ने कर्ज से परेशान होकर सुसाइड कर लिया था।

सट्‌टे में रुपए हारने के बाद किया था सुसाइड जहांगीराबाद पुलिस की जांच में यह भी साफ हुआ है कि हामिद ऑनलाइन सट्‌टा खेलने का आदी था। वह बड़ी रकम हारने के बाद कर्जदार हो चुका था। इसी से तंग आकर उसने सुसाइड किया था।

बता दें कि हामिद के कमरे में ही पहली बार इंदौर में रह रही छात्रा के साथ फरहान ने रेप किया और वीडियो बनाया था। हामिद ने दिसंबर महीने में रसूलिया मस्जिद के पास स्थित अपने किराए के कमरे में सुसाइड कर लिया था।

दबिश से पहले अबरार हो गया फरार मामले में आरोपी अबरार फिलहाल पश्चिम बंगाल के एक शहर में रहकर एक निजी कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस इस कॉलेज के हॉस्टल में दबिश देने 27 अप्रैल को पहुंची थी। हालांकि, पुलिस की टीम पहुंचने से पहले अबरार को इसकी जानकारी मिल चुकी थी। लिहाजा वह फरार हो गया।

डीसीपी बोले- मानव तस्करी के एंगल पर भी जांच डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया कि इस बात के तथ्य जांच में आए हैं कि आरोपी अन्य व्यक्तियों के पास युवतियों को भेजते थे। मामले में मानव तस्करी के एंगल पर भी जांच कर रहे हैं।

डांस क्लास में आने वाली युवतियों से भी होगी पूछताछ पुलिस को साहिल की डांस क्लास में 30 युवतियों के होने के पुख्ता प्रमाण मिले हैं। इन युवतियों से भी पुलिस पूछताछ करेगी। इनमें किसी के भी साथ कुछ गलत किए जाने की जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

छात्राओं के रूम में भी किया रेप एक पीड़िता पूर्व में अशोका गार्डन और बागसेवनिया इलाके में किराए का कमरा लेकर रह चुकी है। फरहान ने उसके रूम पर भी जाकर रेप किया था। पुलिस को मारपीट के जो वीडियो हाथ लगे थे, इनमें एक वीडियो पीड़िता के रूम का भी है।

मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… हिंदू छात्राओं से रेप के आरोपी फरहान को लगी गोली

मुख्य आरोपी फरहान को पैर में गोली लगी है।

भोपाल में हिंदू छात्राओं से रेप के मुख्य आरोपी फरहान को गोली लगी है। बताया जा रहा है कि उसने पुलिसकर्मी से पिस्टल छीनने की कोशिश की। इस बीच गोली चल गई, जो फरहान के पैर में लगी है। आरोपी फरहान को घायल हालत में हमीदिया अस्पताल ले जाया गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

भोपाल के 26 चौराहों पर लव जिहाद के खिलाफ प्रदर्शन

भोपाल समेत कई शहरों में लव जिहाद के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।

भोपाल समेत प्रदेश के कई शहरों में शुक्रवार को लव जिहाद के खिलाफ सकल हिंदू समाज ने प्रदर्शन किया। भोपाल में तो 26 प्रमुख चौराहों पर एक साथ विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में सनातन धर्म से जुड़े लोग शामिल हुए। पूरी खबर यहां पढ़ें…

अली-फरहान ने एक ही कमरे में मिलकर किया रेप

गुरुवार को पुलिस ने आरोपी नबील खान को गिरफ्तार कर लिया।

भोपाल के निजी कॉलेज की पांच छात्राओं से दुष्कर्म के मामले में एक और खुलासा हुआ है। यह खुलासा 5वीं पीड़िता के बयान में हुआ है। उसने पुलिस को बताया कि अली और फरहान ने एक ही कमरे में उसके साथ मिलकर रेप किया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News