अली असगर ने बताया क्यों छोड़ा ‘द कपिल शर्मा शो’, अब ‘झलक दिखला जा 10’ में मचाने आ रहे हैं धमाल

98
अली असगर ने बताया क्यों छोड़ा ‘द कपिल शर्मा शो’, अब ‘झलक दिखला जा 10’ में मचाने आ रहे हैं धमाल


अली असगर ने बताया क्यों छोड़ा ‘द कपिल शर्मा शो’, अब ‘झलक दिखला जा 10’ में मचाने आ रहे हैं धमाल

‘द कपिल शर्मा शो’ में दादी और नानी का किरदार निभाकर पॉप्युलैरिटी हासिल करने वाले अली असगर अब ‘झलक दिखला जा 10’ में दिखाई देंगे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कपिल का साथ छोड़ने के पीछे वजह बताई है।

 

अली असगर ने अपने और कपिल शर्मा के रिश्तों पर बात की।

हाइलाइट्स

  • अली असगर ‘जरा नचके दिखा’ के बाद करेंगे ‘झलक दिखला जा 10’
  • अली असगर ने ‘द कपिल शर्मा शो’ से कमाया था नाम
  • अली असगर ने शो को छोड़ने के बाद अब तोड़ी चुप्पी
अपने हुनर से लोगों के पेट में गुदगुदी करने वाले एक्टर अली असगर ने 14 साल पहले डांस रियलिटी शो ‘जरा नचके दिखा’ में हिस्सा लिया था। अब वह एक बार फिर अपना जलवा बिखेरने आ रहे हैं। अली कलर्स टीवी के ‘झलक दिखला जा 10’ में नजर आएंगे। लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है। वो ये कि एक्टर अपने फेवरेट किरदार में थिरकेंगे। जी वह दादी वाले कैरेक्टर से सभी को एंटरटेन करेंगे। अब ऐसे में सवाल उठता है कि अगर उनको ये कैरेक्टर इतना ही पसंद था तो उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ क्यों छोड़ा? इसका जवाब वैसे हमारे पास है, आइए बताते हैं।

अली असगर (Ali Asgar) ने ‘ईटाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने एक डांस रियलिटी शो को करने के बाद दूसरे शो के लिए हां क्यों कहा, ‘मैं खुद को डांसर नहीं मानता हूं और मुझे नहीं पता कि मैं डांस कर भी पाता हूं या नहीं। हालांकि मुझे धुन के साथ तालमेल बिठाने की समझ है। मैं मानता हूं कि मनोरंजन में सिर्फ कॉमेडी ही नहीं होती। मैंने अपनो कोरियोग्राफर को कह दिया है कि वही डांस फॉर्म डिजाइन करना जो मुझे सूट करे। बस दो चार चौके मारकर निकलने की कोशिश करेंगे ताकी लोगों को याद रहे।’


Jhalak Dikhhla Jaa 10: ‘झलक दिखला जा 10’ में निया शर्मा, शिल्पा शिंदे, पारस कलनावत, धीरज धूपर मचाएंगे धमाल
अली असगर के लिए बैगेज बनी कॉमेडी
अली पिछले कुछ समय से कॉमेडी सीन्स ही कर रहे हैं। अब क्या वह इसे करना टाइपकास्ट मानते हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कई दिग्गज एक्टर्स टाइपकास्ट हैं लेकिन जब वह सीरियल रोल्स करते हैं तो लोग उनसे कनेक्ट हो जाते हैं। ‘मेरी इमेज बतौर कमीडियन बहुत स्ट्रॉन्ग है। और यह अब मेरे लिए एक बैगेज बन गया है। लोग मुझे दूसरे रोल्स के लिए कंसीडर नहीं करते हैं। वो मुझे औरतों के लिबाास के बाहर देख ही नहीं पा रहे और उनको मुझ पर संदेह भी है कि मैं कभी दूसरे किरदार निभा भी पाऊंगा या नहीं। मैं टीवी से बहुत लंबे समय से दूर भी रहा इसी डर में कि लोगों को ये न लगे कि मैं कॉमेडी करके खुश हूं। मैं कतई खुश नहीं हूं।’

ali asgar

दादी के किरदार से अली असगर ने खूब वाहवाही लूटी थी।

Sunil Grover Comeback: सुनील ग्रोवर की सोनी टीवी पर वापसी! इस शो से कपिल शर्मा को देंगे तगड़ी टक्कर
अली असर ने इसलिए छोड़ा कपिल शर्मा का शो
अली ने कपिल शर्मा के शो को छोड़ने की भी वजह बताई। उन्होंने कहा, ‘मैं उस किरदार की क्रिएटिविटी से संतुष्ट नहीं था। मेरा नानी वाला कैरेक्टर ग्रो भी नहीं कर रहा था। मैंने इस बारे में टीम को बताया था जब साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया जा रहा था। बतौर दादी मेरे पास बहुत कुछ परफॉर्म करने के लिए था लेकिन ऐसा नानी के किरदार के साथ बिलकुल नहीं था। जब मेरा कॉन्ट्रैक्ट रिनिव्यू करने का समय आया तो मैंने टीम के साथ अपनी आशंकाएं जाहिर की थी। और उन्हें बताया था कि मैं इस शो का हिस्सा बनने का इच्छुक नहीं हूं। पर उस वक्त इतना रायरा फैल गया था कि कुछ लोग बात को उस तरफ ले गए और कुछ दूसरी तरफ। इतना कुछ हो गया था कि क्या सफाई देना और क्या बोलना।’

ali asgar

अली असगर अब ‘झलक दिखलाजा 10’ में आएंगे नजर।

The Kapil Sharma Show: ‘बुआ’ के बाद अब ‘दादी’ का खुलासा, Ali Asgar ने सालों बाद Kapil Sharma का शो छोड़ने की बताई वजह
अली असगर ने क्यों छोड़ा शो, कपिल नहीं जानते
एक्टर ने आगे कहा, ‘दुर्भाग्यवश उस वक्त कपिल और सुनील के बीच भी कुछ चीजें हो गई थीं। शायद कपिल को कारण न पता हो कि मैंने क्यों शो छोड़ा। मैं एक कलाकार के नाते धोखा नहीं दे सकता। अगर मैं खुश नहीं हूं तो मैं कैसे दर्शकों को एंटरटेन करूंगा? इसलिए मुझे शो को छोड़ना ज्यादा सही लगा। अगर कुछ मेरे लिए अच्छा होगा, तो मैं जरूर आऊंगा। हम साथ में फिर से नजर आएंगे।’

ali asgar

अली असगर ने कपिल शर्मा का साथ छोड़ने की बताई वजह।

Sumona Chakravarti ने भी छोड़ा The Kapil Sharma Show का साथ? जल्द इस शो में आएंगी नजर
अली असगर- कपिल शर्मा के बीच आईं दूरियां
कपिल से शो को छोड़ने के बाद क्या अली असगर ने कभी बात करके ये सारी चीजें क्लियर कीं या नहीं, इस पर उन्होंने कहा, ‘हम एक-दूसरे की कॉल मिस कर देते थे। कम्यूनिकेशन गैप हो गया। और समय के साथ हम आगे बढ़ गए। लेकिन मैं खुश हूं कि मैं उसका हिस्सा था और मैंने उससे काफी कुछ सीखा। मैं हमेशा उसकी इज्जत करूंगा। वह दर्शकों की नब्द को समझता है और उसे पता है कि शो को कैसे चलाना है।’

ali asgar

अली असगर ने बताया कॉमेडी करते-करते इंडस्ट्री में क्या हुई उनकी हालत।

अली असगर को ‘फेक न्यूज’ लगी थी सुनील ग्रोवर के हार्ट अटैक की खबर, बोले- मुझे भरोसा ही नहीं हुआ
शो छोड़ने का नहीं है अली असगर को पछतावा
अली का कहना है कि उन्हें इस शो छोड़ने का न तो पछतावा है। और न नानी के कैरेक्टर को दादी की तरह रिक्रिएट न कर पाने का अफसोस। उन्होंने कहा, ‘हो सकता है शोज में वो बात नहीं थी या परफॉर्मेंस में कुछ कमी होगी। मुझे कोई दुख नहीं है। शो को छोड़ने का मेरे पास अपना कारण था। यह रातोंरात लिया गया फैसला नहीं था। मैंने शो में बहुत कुछ किया भी नहीं था। अगर मुझे पैसा ही कमाना होगा तो मैं फिर से इस शो को कर सकता हूं।’

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network





Source link