अलीगढ़ में बनी मूर्तियों ने चीन में बिखेरी चमक: चीन के बसंत उत्सव के लिए मिला था भगवान बुद्ध की मूर्तियों का ऑर्डर, 60 मूर्ति हुई थी एक्सपोर्ट – Aligarh News

2
अलीगढ़ में बनी मूर्तियों ने चीन में बिखेरी चमक:  चीन के बसंत उत्सव के लिए मिला था भगवान बुद्ध की मूर्तियों का ऑर्डर, 60 मूर्ति हुई थी एक्सपोर्ट – Aligarh News

अलीगढ़ में बनी मूर्तियों ने चीन में बिखेरी चमक: चीन के बसंत उत्सव के लिए मिला था भगवान बुद्ध की मूर्तियों का ऑर्डर, 60 मूर्ति हुई थी एक्सपोर्ट – Aligarh News

अलीगढ़ से भगवान बुद्ध की 60 मूर्तियां चीन भेजी गई थी। (फाइल फोटो)

चीने के बसंत उत्सव में अलीगढ़ में तैयार की गई भगवान बुद्ध की मूर्तियां अपनी छठा बिखेरी। चीन से मिले ऑर्डर के बाद इसे अलीगढ़ में तैयार किया गया था और यहां से एक्सपोर्ट कर दिया गया है। जिसके बाद चीन में इसे काफी पसंद भी किया गया। बताया गया कि चीन में इन

.

अलीगढ़ के कारोबारी को इसके लिए ऑर्डर मिला था। जिसके बाद विशेष रूप से तैयार किया गया था। इन मूर्तियों को अष्टधातु औ पीतल से तैयार किया गया है, जिससे कि इनकी चमक और गुणवत्ता सबसे अलग रहे। यह मूर्तियां चीन के बसंत उत्सव (चीन का नव वर्ष) के लिए तैयार की गई थी। जो हर साल विशेष रूप से मनाया जाता है।

चीने से मिला था 60 मूर्तियों का ऑर्डर

अलीगढ़ के हार्डवेयर कारोबारी कोमल कटारा ने बताया कि चीन के बसंत उत्सव के लिए भगवान बुद्ध की मूर्तियों का ऑर्डर मिला था। यह बसंत उत्सव 29 जनवरी से 12 फरवरी 2025 तक मनाया गया था। इसके लिए विशेष रूप से 6 महीने पहले ऑर्डर मिला था।

ऑर्डर मिलने के बाद अलीगढ़ में भगवान बुद्ध की 60 मूर्तियां तैयार की गई थी। इसमें अष्टधातु की 10 मूर्तियां बनाई गई थी, जिनकी ऊंचाई 2 फुट थी औन इनका वजन 22 किलो था। इसके अलावा 6.5 इंच की 50 छोटी मूर्तियां भी तैयार की गई थी। छोटी मूर्तियों को उत्सव में शामिल होने वाले अतिथियों को उपहार के रूप में दिया गया।

पहली बार मंगाई थी बड़ी मूर्ति

कारोबारी ने बताया कि चीन में भगवान बुद्ध की मूर्तियों की डिमांड हमेशा रहती है। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ कि बड़े आकार की मूर्तियों का आर्डर मिला है। उन्होंने बताया कि इस ऑर्डर को अनुभवी कारीगरों से तैयार कराया गया था। जिससे कि भारत की अलग पहचान बनाई जा सके।

भगवान बुद्ध की मूर्तियों को अष्टधातु से तैयार किया गया था। इसकी बेहतर फिनिशिंग के बाद ही इसमें विशेष चमक आती है, जो सबसे अलग होती है। इसीलिए स्पेशलिस्ट कारीगरों से इन मूर्तियों को तैयार करके चीन में भेजा गया। जिसके बाद वहां से काफी बेहतर रिस्पांस आया है। चीन का बसंत महोत्सव खत्म हो चुका है और इन मूर्तियों को वहां काफी सराहा गया।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News