अलीगढ़ में ई-रिक्शा चालक की हत्या: केलानगर चौराहे के पास दो बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत – Aligarh News

5
अलीगढ़ में ई-रिक्शा चालक की हत्या:  केलानगर चौराहे के पास दो बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत – Aligarh News

अलीगढ़ में ई-रिक्शा चालक की हत्या: केलानगर चौराहे के पास दो बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत – Aligarh News

ई-रिक्शा चालक की हत्या की सूचना पर उसके परिजन और परिचित इकट्‌ठा हो गए।

अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के केलानगर चौराहे पर शनिवार देर शाम को अज्ञात बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को गोली मार दी। ई-रिक्शा चालक को गोली मारने के बाद आरोपी बाइक में बैठकर मौके से फरार हो गए, जबकि घायल सड़क पर गिर गया।

.

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को संदेह हुआ तो उन्होंने ई-रिक्शा के पास जाकर देखा। नजदीक जाकर देखने पर पता चला कि चालक के गोली लगी हुई है और वह दर्द से कराह रहा था। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन जेएन मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक माजिद उर्फ मज्जू

बाइक पर अचानक आए और मारी गोली

आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि देर शाम लगभग 7:30 बजे बाइक सवार दो लोग केला नगर चौराहे के पास आए थे और ई-रिक्शा चालक माजिद उर्फ मज्जू को गोली मार दी। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी माजिद उर्फ मज्जू आसपास के क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाने का काम करता था।

वहीं माजिद की हत्या की जानकारी होने पर उसके परिवार और आस पड़ोस के लोग मौके पर जमा हो गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। वहीं लोगों ने बताया कि ई-रिक्शा चालक माजिद उर्फ मज्जू का बीते दिनों किसी से विवाद हुआ था और रंजिश के कारण ही उसकी हत्या हुई है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

परिवार के लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस

ई रिक्शा चाजलक की मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं पुलिस अब आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, जिससे हत्या करने वाले बाइक सवारों का पता लगाया जा सके। वहीं पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस की तीन टीमें जांच में जुटी

सीओ थर्ड अभय कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी गई हैं। आसपास के सीसीटीवी देखे जा रहे हैं और लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही पुलिस आरोपियों की पहचान कर लेगी। जिसके बाद आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News